Shuru
Apke Nagar Ki App…
महिलाओं की आवाज देख पा रहे हैं आप
Akash Kanwar
महिलाओं की आवाज देख पा रहे हैं आप
- Ram Narayan Ram NarayanDhamtari, Chhattisgarhहर राज्य में नया नया शराब भठ्ठी खोलकर शराब पिलाकर देश में एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है शाला सरकार ही अंधा है शराब भठ्ठीको पुरे देश में बंद किया जायon 6 November
- Chandrashekhar KumarDumka, JharkhandUP mein sarkari school band karke sharb bachne ka licance mil raha hai uspar aap kya kahna chahegeon 4 November
- भूरा जाट चौधरीMeerut, Uttar Pradeshमेरठon 3 November
- Rinku ChaudheryRae Bareli, Uttar Pradeshइस भाई के लिए देश साथ देना चाहिए इस भाई को साथ देना चाहिए देश को और देश के लिए बहुत अच्छी बात है और देश में यह जो दारू बंद कर रही है भाई बहुत अच्छा काम कर रहा है बहुतon 3 November
- Rinku ChaudheryRae Bareli, Uttar Pradeshसबसे पहले तो देश को आज उठाना चाहिए दारू बंद होना चाहिए देसी अपने भारत देश से दारू हुई सबसे दारू नाश करने वाला देश के शराब है शराब बंद हो जाए देश से चली जाए देश हमारा आजाद हो जाए और छुआछूतभेदभावon 3 November
- Tandan LalaramAkaltara, Janjgir-Champaall india mein daru band hona chahiye india ke har state ka yahi hal hai. is par hamare mantriyon ko dhyan dena chahiye.on 3 November
- DivyanshuBalrampur, Chhattisgarh💣on 9 November
More news from Bilaspur and nearby areas
- ग्राम हाथनि के आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने सहायिका भर्ती, के लिए आवेदन 29 दिसम्बर तक आज शुक्रवार की साम 5.38 मिनट पर पब्लिक रिलेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनी क्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।1
- छत्तीसगढ शासन मुख्य मंत्री सेतगंगा रिपोट्र्स मोबाइल नंबर 9209052534/77740525341
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- hatya taaza khabar😭🥺1
- क्या सूरजपुर पुलिस वाली घटना पोड़ी पुलिस के साथ दोहराने का इंतज़ार कर रहे है पोड़ी थाना प्रभारी?1
- ब्रेकिंग न्यूज़: #GuruKhushwantSahab #GuruGhasidasJayanthi #ChhattisgarhNews गुरु खुशवंत साहेब ने गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणाओं का किया स्वागत! Writing by: Anujkumar रायपुर। गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बाबा के विचार आज भी सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता को सुदृढ़ करते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली जिले के खैरा-सेतगंगा धाम में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने जैतखंभ में विधिवत पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाया तथा गुरुगद्दी एवं राम जानकी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने सेतगंगा धाम के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये, राम जानकी मंदिर पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए 50 लाख रुपये तथा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु श्री खुशवंत साहेब, विधायक सर्वश्री पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, डोमन लाल कोरसेवाड़ा तथा श्रीमती भावना बोहरा उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने एवं छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, सुरक्षा और विकास के कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निरंतर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है और किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से राशि प्रदान की जा रही है। प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में भी ठोस और प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सेतगंगा धाम के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने भी गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज के हित में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने गुरु घासीदास बाबा के जीवन, विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।1
- बैंक से लोन लेकर लोन पटा पानी में असमर्थ ग्राम शारदा के 34 वर्षीय शख्स ने चकरभाठा दाधा पारा रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर दी जन चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में जुटी आज शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम मृतक देवनाथ मरकाम पिताश्री राम फल मरकाम उम्र 34 साल पता ग्राम शारदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का रहने वाला था मिली जानकारी के अनुसार मृतक आज शुक्रवार की सुबह काम मे जाने को निकला था जो अपनी एच एफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी 10 एफसी 9582 को लेकर चकरभाठा से ड ड़ हा जाने वाली सडक पर रेल पटरी के किनारे बहुत समय से खड़ा था जो अपनी बाइक को खड़ी करने के बाद जूते को खोलकर बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन के सामने खड़ा हो गया ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का दाया पैर कट कर टुकड़ों में बिखर गया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर के द्वारा बिल्हा स्टेशन मास्टर को दी गई एवं स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी जिसके बाद चकरभाठा पुलिस घटना इस्थल पहुंची जहाँ रेलवे का जवान पहले से मौजूद था जिसके बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी तभी किसी ने बताया कि मृतक ग्राम शारदा का रहने वाला है इसके बाद मृतक के परिजनो को घटनास्थल बुलाया गया जिन्होंने मृतक की पहचान की मृतक का नाम देवनाथ मरकाम पता ग्राम सारधा का रहने वाला था मृतक सिरगिट्टी के ब्लैक डायमंड कंपनी में काम किया करता था जिसके के दो बच्चे हैं बेटा 15 वर्ष का और बेटी 10 वर्ष के करीब की है मृतक का घर ग्राम शारदा के स्कूल के पास स्थित है जिसने तीन माह पहले प्रधानमंत्री आवास के मकान में कुछ अपनी जमा पूंजी लगा कर मकान बनवाया है और उसी मे परिवार के साथ रहा करता था घटना के बाद परिजनों की उपस्थिति में मृतक के पैकेट चेक करने पर मृतक के पैकेट में रखें पर्स से एक सुसाइट नोट भी प्राप्त हुआ है इसमें मृतक ने लिखा है कि बैंक में बहुत ज्यादा कर्ज हो जाने की वजह से मैं ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर रहा हूं फिलहाल शव को उठाकर बिल्हा के चिर घर भिवाया गया है जहां मृतक के शव का आज पीएम कराया जाएगा घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है इस घटना से एक चीज तो साफ है की मृतक कर्ज के बोझ तले दबा हुवा था जिसकी वजह से ओ कर्ज चुकाने मे असफल था इस लिए इस घटना को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की जितनी चादर उतना ही पैर फैलाना चाहिए अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- ajgar Ne jakda 😭🥺1