*मौदहा में जुमा की नमाज़ के अवसर पर प्रशासन की पहल* *मौदहा, हमीरपुर। जुमा की नमाज़ के अवसर पर नगर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला* *प्रशासन सक्रिय दिखाई दिया। इस दौरान ADM हमीरपुर व ASP हमीरपुर ने नगर के प्रबुद्धजनों एवं नमाज़ अदा करने आये लोगों से मुलाकात की* *अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की* *अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि त्यौहारों और धार्मिक आयोजनों के समय सभी समुदायों को मिलजुलकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए* *उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्पर है, लेकिन समाज के लोगों की भागीदारी सबसे अहम है* *इस मौके पर नगर के कई प्रबुद्धजन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासन की अपील का समर्थन करते हुए आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल कायम रखने का भरोसा दिलाया*
*मौदहा में जुमा की नमाज़ के अवसर पर प्रशासन की पहल* *मौदहा, हमीरपुर। जुमा की नमाज़ के अवसर पर नगर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला* *प्रशासन सक्रिय दिखाई दिया। इस दौरान ADM हमीरपुर व ASP हमीरपुर ने नगर के प्रबुद्धजनों एवं नमाज़ अदा करने आये लोगों से मुलाकात की* *अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की* *अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि त्यौहारों और धार्मिक आयोजनों के समय सभी समुदायों को मिलजुलकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए* *उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्पर है, लेकिन समाज के लोगों की भागीदारी सबसे अहम है* *इस मौके पर नगर के कई प्रबुद्धजन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासन की अपील का समर्थन करते हुए आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल कायम रखने का भरोसा दिलाया*
- एंटी करप्शन टीम ने राजस्व अमीन को रिकवरी के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा1
- Mahoba ka Prachin Mandir Badi Chand Ka Mata Rani Ka bahut shaktishali Mandir Jo Mannat mangoge vah Milta Hai Ram Avatar gaye the2
- यूपी – जिला फतेहपुर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने हथौड़े–ईंटों से मजार तोड़ी। पुलिस ने बजरंगदल के प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को कस्टडी में लिया।1
- बसावनपुर गांव में विकास के प्रति हमने एक वीडियो बनाया और उसमें आज तक कोई विधायक सांसद ग्राम प्रधान पंचायत सदस्य और जो कभी कहा गया कि विकास के प्रतीक तो 78 साल हो गया देश को आजादी मिले हमेशा जनगणना होता है बच्चों के प्रतीक जनसंख्या के प्रतीक मगर विकास के प्रतीक जनगणना नहीं हुआ है1
- झींझक–डिलौलिया में आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 77 क्वार्टर अवैध शराब बरामद झींझक और डिलौलिया क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी (द्वितीय) संजय यादव के मार्गदर्शन में डेरापुर क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने टीम के साथ झींझक निवासी विकास और डिलौलिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के घरों पर सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान विकास के घर से 65 क्वार्टर और धर्मेंद्र कुमार के घर से 12 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग ने दोनों मामलों में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर 9235546395, 87074333291
- ससुरालयों ने घर आकर दामाद को पिटा दामाद गंभीर घायल मौदहा ससुरालयों द्वारा घर आकर दामाद के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है कोतवाली क्षेत्र के सिलौली निवासी आलोक राकेश 28 वर्ष के अनुसार उसके ससुर राम बहरी निवासी ग्राम मछली जिला बांदा चार-पांच लोगों के साथ घर आए और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की आरोपियों ने नगदी व जेवरात भी ले लिए तथा उसकी पत्नी को भी जबरन अपने साथ ले गए1
- हरिजन बस्ती जैतपुर में विकास की नई शुरुआत1
- Prayagraj bahut Achcha lagta hai gaye hainRamotar1