Shuru
Apke Nagar Ki App…
दिनेश मीणा
- दिनेश मीणाप्रतापगढ़, प्रतापगढ़, राजस्थान🙏13 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- गरोठ में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान, मीनाक्षी नटराजन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना1
- 📰 ब्रेकिंग हेल्थ न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ में आयुर्वेद की सबसे भरोसेमंद सुविधा! अगर आप जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, गैस/कब्ज, त्वचा रोग, तनाव-नींद की समस्या, महिलाओं की परेशानी या पुराने रोगों से परेशान हैं… तो अब इलाज सिर्फ “दवा” नहीं, जड़ से समाधान होगा! ✅ आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़ 🌿 NABH सर्टिफाइड आयुर्वेद हॉस्पिटल जहाँ मिलता है— 🔸 विशेषज्ञ वैद्य परामर्श 🔸 पंचकर्म थैरेपी (डिटॉक्स + रीजेनेरेशन) 🔸 व्यवस्थित आयुर्वेदिक उपचार योजना 🔸 डाइट + लाइफस्टाइल गाइडेंस 🔸 लंबे समय से चले आ रहे रोगों में बेहतर परिणाम 💳 सभी प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड से इलाज उपलब्ध ⭐ Aditya Birla Capital Health Insurance का Cashless Panel शुरू! 📌 अब इलाज में सिर्फ पैसा नहीं… सही दिशा, सही चिकित्सा और सही भरोसा ज़रूरी है। आपके परिवार की सेहत के लिए— एक सही निर्णय आज ही लें। 📍 आकाशवाणी चौराहा, गांधी नगर, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) 📞 94618 08623 | 83020 83835 #AyushHospitalChittorgarh #NABHAyurvedaHospital #Panchkarma #AyurvedaTreatment #CashlessTreatment #HealthNews #Chittorgarh #AyurvedicHospital #HealthyRajasthan #NaturalHealing1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान जी की मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली चंदेरिया चित्तौरगढ़ राजस्थान में निवास करने वाले सुख संपत्ति आनंद वैभव खुशहाली बरसाने वाले दुखियों का दुख दूर करने वाले आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- नगर परिषद का पीला पंजा फिर सक्रिय: SBI बैंक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों में मचा हड़कंप। चित्तौड़गढ़। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने शुक्रवार दोपहर अचानक सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। नगर परिषद परिसर के पास स्थित एसबीआई बैंक से लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई इस कार्रवाई से वेंडिंग लाइसेंस धारक, हाथ ठेला और गुमटी संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। नगर परिषद के कार्मिकों ने मौके पर व्यापारियों को दो घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि तय समय सीमा के बाद परिषद द्वारा जब्ती और हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई इस सख्ती से बाजार क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया। स्थायी अतिक्रमण भी हटाए, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है, जो निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान स्थायी रूप से लगाए गए कई हाथ ठेले भी हटाए गए। दोपहर करीब तीन बजे जब पीले पंजे की कार्रवाई तेज हुई तो कुछ व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की अनुमति मांगी, वहीं कुछ व्यापारियों ने एक-दूसरे के अतिक्रमण की शिकायत करते हुए आपस में विवाद शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस निरीक्षक आशुतोष के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते ने हस्तक्षेप कर माहौल शांत कराया और भीड़ को हटाया। इंदिरा मार्केट की दुकानों को चेतावनी, नाले पर अतिक्रमण नहीं होगा स्वीकार नगर परिषद ने पंचायत समिति की इंदिरा मार्केट में दुकानों के आगे 15 से 20 फीट तक निकाले गए शेड और काउंटरों को गंभीरता से लिया है। दुकानदारों को रविवार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक दुकानदार अपने काउंटर दुकान की सीमा के भीतर ही लगाए। ग्राहकों के खड़े रहने के लिए अधिकतम पांच फीट तक की ही अनुमति होगी और किसी भी स्थिति में नाले पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाथ ठेला वेंडर्स को सख्त निर्देश, सामान होगा जब्त। हाथ ठेला एवं वेंडिंग लाइसेंस धारकों को सड़क के एकदम किनारे, नाले के ऊपर ही गुमटी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त काउंटर, ऊपर डाली गई तिरपाल या टीन शेड तत्काल हटाने को कहा गया है। निर्देशों की अवहेलना पर नगर परिषद द्वारा सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई है। बंद पड़े सरस डेयरी पार्लर भी रडार पर। शहर में वर्षों से बंद पड़े सरस डेयरी पार्लरों को लेकर भी परिषद सख्त हुई है। मीरा नगर क्षेत्र में उद्यान विभाग के बाहर स्थित सरस दूध पार्लर पिछले दस वर्षों से बंद पड़ा है। इसके पास महिला शौचालय होने के कारण महिलाओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। नगर परिषद ने सरस प्रशासन को पत्र लिखकर ऐसे पार्लरों का आवंटन निरस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की बात कही है। शहर में बनेगा नॉन वेंडिंग जोन। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशों पर शहर में पर्यटकों और आमजन की सुविधा के लिए नॉन वेंडिंग जोन विकसित किया जा रहा है। इसके तहत मुख्य मार्गों से दुर्ग मार्ग तक वेंडिंग मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। इसी कार्ययोजना के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाएगा। नगर परिषद अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान सतत रूप से चलेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के कार्मिकों के साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।1
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी केमरामैन शाहीद मकरानी रामगढ़ काकनवानी में मनाया हिन्दू सम्मेलन,गंगा जल कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,दिया एकता का संदेश राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के काकनवानी में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जो धर्म संस्कृति और राष्ट् चेतना से सरोबार रहा काकनवानी में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन से पहले एक विशाल व यादगार गंगा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं किसोरियो ने इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ भाग लिया गंगा जल कलश यात्रा में परंपरागत वाद्य यंत्रों से भजन व नुत्य कर हाथों में केसरिया ध्वजा लेकर भक्त जय घोष के नारे लगाते व नाचते गाते नजर आए सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म राज भाईसाहब ने हिन्दू समाज की एकता और संस्कार और संगठन पर जोर देते हुए युवाओं,माता बहनों से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया प्रचारक ने संध के सर संघचालक डाक्टर साहब केशवराव बलिराम हेडगेवार व स्वामी विवेकानंद पर भी प्रकाश डाला करी दो किलोमीटर तक भवरकोट हनुमान मंदिर निचला फला से गंगा जल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही इस विराट हिन्दू सम्मेलन में भारत माता की प्रतिमा पर दिव्प प्रज्वलित कर स्थानीय भजन कलाकार तोलाराम डामोर सहित भक्तों ने गणेश वंदना की समय समय पर इस विराट हिन्दू सम्मेलन में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वहीं बीच बीच में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी पुरा काकनवानी गांव भक्ति में सरोबार रहा इस विराट हिन्दू सम्मेलन में बादर महाराज समाज सेवी राजेश सोलंकी कल्लू महाराज , विठ्ठल महाराज, कालुसिंह भाईसाहब,सुकराम महाराज,व भरत जी कुमावत सहित आस पास के भक्त लोग इस विराट हिन्दू सम्मेलन में सरीक रहें सम्मेलन के बाद आरती व प्रसादी वितरण किया गया4
- मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य गेट के सामने 15 जनवरी को एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी गई मोटरसाइकिल सुवासरा निवासी राहुल पिता श्यामलाल की बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी1
- उदयपुर जिले के सियाखेड़ी पुलिया के पास पैंथर की हलचल ने स्थानीय ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। पैंथर को आबादी क्षेत्र के पास देखे जाने की सूचना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही वल्लभनगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पैंथर को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा दिया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है। प्रशासन और वन विभाग ने क्षेत्र में मुस्तैदी बढ़ाते हुए ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अकेले खेतों या सुनसान रास्तों पर नही जाने, पालतू पशुओं की सुरक्षा करने, रात के समय हाथ में टॉर्च या लाठी रखने के लिए जनहित में अपील की है। टीम में पैंथर दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने के बारे मे भी निर्देश दिए है। दरसल सियाखेड़ी मार्ग पर रेलवे पुलिया के समीप कन्हैया लाल पाटीदार ने झाड़ियों में पैंथर देखा। इसके बाद ग्रामीणों व किसानों को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खेत के पास झाड़ियों में हलचल देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। जिससे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगाकर सर्च अभियान शुरू किया।1
- Post by Samrth prajapat Prajapat1