Shuru
Apke Nagar Ki App…
20 दिसंबर बड़ी खेरमाई भोग भंडारा प्रकट उत्सव🎉🥳| #badikhermai #Jabalpur #BhogBhandaraUtsav Badi Kheramai Prakat Utsav Badi Kher Mai Birthday Badi Kher Mai Utsav Badi Kher Mai Hanuman Taal
Bhagva Vlogs
20 दिसंबर बड़ी खेरमाई भोग भंडारा प्रकट उत्सव🎉🥳| #badikhermai #Jabalpur #BhogBhandaraUtsav Badi Kheramai Prakat Utsav Badi Kher Mai Birthday Badi Kher Mai Utsav Badi Kher Mai Hanuman Taal
More news from Prayagraj and nearby areas
- हम गुरु उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बिलॉन्ग करते हैं पीने के शौकीन होते तो कैमरा चालू करके कमरे के सामने पिया करते अफसोस निरीक्षण करने सुरक्षा देने के वास्ते पहुंच जाते हैं पुराने का लोगों का काम हमारा काम है काम करने का पर काम करके निकल जाने का सच तो सच होता है वह अफवाह उड़ाने वाले ही सुना करते हैं हम जैसों के लिए अफवाह सुनने का समय नहीं है2
- गोकशी अभियुक्तों की सराय अकिल पुलिस से मुठभेड़,एक घायल और एक गिरफ्तार एसपी राजेश कुमार के निर्देशन पर कौशांबी पुलिस का गोकशी करने वालो पर जोरदार प्रहार ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशांबी.....थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई गोकशी की घटना का एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल व एक अन्य साथी गिरफ्तार हुआ है। गौरतलब हो कि दिनांक 15.12.2025 को शिव प्रसाद निवासी ग्राम फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी द्वारा थाना सराय अकिल पर सूचना दी गई कि दिनांक 14.12.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी गाय को खोलकर ले जाकर काट दिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सराए अकिल पर मु0अ0सं0 346/25 धारा 325 बीएनएस व धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान थाना सराय अकिल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गोकशी की घटना के अभियुक्त उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग पुरखास के शकील अहमद की आम के बाग के पास मौजूद है तथा पुनः ऐसी घटना को करने की फिराक में है। इस सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीमें उनको पकड़ने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंची तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो उन्होंने भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा उसे भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम सरताज उर्फ ताज पुत्र स्व० हयातुल्ला निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी तथा पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम निहाल पुत्र आयुब निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी बताया गया। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व दो आदद खोखा कारतूस 315 बोर, 04 चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक नायलान रस्सी व 1,340/- रुपये, बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा अपने साथी कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर वादी की गाय को ले जाकर काटने की बात बतायी गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि गौमांस को ले जाते समय हम लोगो को कुछ व्यक्तियों द्वारा देख लिया गया था, जिसके कारण हम लोग अपना घर छोड़कर भागे हुये थे। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। घायल / गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गोकश हैं।1
- भदोही में दिन-दहाड़े दबंगों का खौफनाक हमला: युवक पर जानलेवा वार1
- घमहापुर, भदोही स्थित सना पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण और रंगारंग समापन हुआ। लंबी कूद, दौड़ और मैट्रेस रेस जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शकील खान की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं हमारे संवाददाता ने प्रधानाचार्य इमरान खान से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने खेलों के महत्व और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार साझा किए। देखिए पूरी खबर। #SanaPublicSchool #SportsNews #SchoolSports #BhadohiNews #ImranKhanPrincipal #ShakeelKhan #StudentSports #EducationNews #LocalNews #SchoolEvent2
- *मीरजापुर पुलिस* *—प्रेस नोट—* दिनांकः20.12.2025 *थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा एक अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से 02 पिकअप में क्रूरतापूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —* ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांकः20.12.2025 को थाना चुनार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 02 पिकअप सवार गो-तस्कर गोवंशों को मध्य प्रदेश से लादकर वाया-मीरजापुर होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहें है । इस सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी कि गो-तस्करों द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर अपने वाहनों को हाइवे से नीचे धौरहरा रेलवे अण्डरपास की तरफ घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा उन्हें घेर लिया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु गो-तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र के दांहिने पैर में गोली लगी । जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है जबकि एक गो तस्कर भौगोलिक/भौतिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, मौके से बरामद 02 पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस दौरान बरामद एक पिकअप वाहन बिना नम्बर प्लेट तथा दूसरी पिकअप पर आगे एवं पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट लगा हुआ पाया गया। मौके से फरार गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —* इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-26 वर्ष। *विवरण बरामदगी —* 20 राशि गोवंश। 02 पिकअप, एक बिना नम्बर प्लेट जबकि दूसरी पर आगे-पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट। 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस। *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —* प्रभारी निरीक्षक चुनार-विजय शंकर सिंह मय पुलिस टीम। उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर की बाईट4
- 10 दिवसीय खादी मेले में 1.41करोड़ की हुई विक्री1
- report Shibu shaki2
- *मनौरी बाजार में हुआ हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन,दिखाया एकजुटता,वक्ताओं ने भरा जोश* भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है... सुभाष हिंदू समाज को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है... विनीता गुप्ता हिंदू समाज को अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को समझना होगा... अनीता शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक मनौरी/कौशाम्बी... जिले के चायल ब्लॉक के मनौरी बाजार में शुक्रवार को लक्ष्मी वाटिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष और विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीता गुप्ता और अनीता शर्मा का आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत भुनेश्वर महराज ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख प्रमोद चंद्र ने किया। इस दौरान सह प्रांत सेवा प्रमुख पवन और जिला कार्यवाह कौशांबी दिलीप और जिला प्रचारक शिव प्रसाद भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष ने कहा कि भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है। उन्होंने जोर दिया कि भारत के गौरवशाली अतीत को समझने के लिए सनातन वैदिक परंपरा को जानना अत्यंत आवश्यक है। उनके अनुसार, भारत की पहचान उसके सनातन संस्कारों से जुड़ी है। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि हमारे जीवन में दो माताएं होती हैं: एक जन्म देने वाली और दूसरी पालन करने वाली, जो भारत माता हैं। उन्होंने समझाया कि जिस प्रकार जन्म देने वाली मां के प्रति हमारा ऋण होता है, उसी प्रकार भारत माता के प्रति भी हमारा कर्तव्य और ऋण है, जिसे हमें अपने आचरण और सेवा भाव से पूरा करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनीता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदू समाज को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। हमें सामाजिक बुराइयों को त्यागकर एक साथ आना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा, महिला सम्मान, खाद्य सुरक्षा और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अनीता शर्मा ने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज को अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को समझना होगा और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा। अनीता शर्मा ने बहुत से उदाहरण देकर हिंदुओं को एकजुटता दिखाने का आवाह्न किया।अध्यक्षता कर रहे महंत भुनेश्वर महराज ने कहा कि हमारी संस्कृति ने विश्व को आयुर्वेद और योग जैसे अमूल्य उपहार दिए हैं। इनका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और ये हमें स्वस्थ तथा सुंदर बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात करती है। हिंदू सम्मेलन के आयोजन कर्ता प्रमोद चंद्र केसरवानी ने छुआछूत और जातिगत भेदभाव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि समाज की सेवा करने वाला कोई भी व्यक्ति अछूत नहीं हो सकता। भगवान राम का केवट से प्रेम, शबरी के जूठे बेर, कृष्ण का सुदामा के घर भोजन, यह केवल कथाएं केवल सुनाने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में उतारने के लिए हैं। जब तक जाति और छुआछूत की भावना का समूल नाश नहीं होगा, तब तक हिंदू सम्मेलन केवल औपचारिकता रहेंगे। इस दौरान पुरुषोत्तम दास, अनूप, केशव, प्रदीप, दौलत राम, विनय, शंभूलाल,राम चन्द्र, घनश्याम, रजत, संजीव, सुधीर, हर्ष, प्रमोद, पूनम सहित सैकड़ों हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1