**ब्रेकिंग प्रतापगढ़** ### *किन्नर मंडली विवाद ने पकड़ा तूल, महामंडलेश्वर अंजलि सखी ने लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा* प्रतापगढ़ जनपद में *(शाहरुख) उर्फ मिस्बा (कुर्बान) उर्फ कशिश किन्नर मंडली* से जुड़े वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो ने किन्नर समाज के भीतर ही विवाद को जन्म दे दिया है। इसी क्रम में **वैष्णव किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी अंजलि सखी** ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर साध्वी अंजलि सखी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें इस पूरे मामले के बाद **अपनी जान का खतरा** महसूस हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि *(शाहरुख) उर्फ मिस्बा किन्नर* और *(कुर्बान) उर्फ कशिश* धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग कर रहे हैं और **तिलक लगाकर आम लोगों को गुमराह** करने का काम कर रहे हैं। अंजलि सखी के अनुसार यह केवल धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं है, बल्कि समाज को भ्रमित करने की साजिश भी है। महामंडलेश्वर अंजलि सखी ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित किन्नर मंडली द्वारा **लड़कों को किन्नर बनाकर अपनी मंडली बढ़ाने** का कथित कार्य किया जा रहा है, जो न केवल समाज के लिए घातक है बल्कि किन्नर समुदाय की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य पूरे किन्नर समाज की छवि को धूमिल करते हैं और इसका सख्त विरोध किया जाना चाहिए। इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब **मिस्बा किन्नर की ही मंडली के सदस्य शकील उर्फ शमा** का नाम सामने आया। अंजलि सखी के मुताबिक शकील उर्फ शमा ने ही इस कथित नेटवर्क का **भंडाफोड़** किया है और कई ऐसे तथ्यों व राज़ों को उजागर किया है, जिनके सामने आने के बाद स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है। अंजलि सखी का दावा है कि इन्हीं खुलासों के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियों का डर सता रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मांग की कि पूरे प्रकरण की **निष्पक्ष और गहन जांच** कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला और बड़ा रूप ले सकता है। फिलहाल यह विवाद न केवल प्रतापगढ़ बल्कि आसपास के जनपदों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन की भूमिका और आगामी कार्रवाई पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। **टैग्स:** #BreakingPratapgarh #MisbaKinnar #KashishKinnar #AnjaliSakhi #VaishnavKinnarAkhada #KinnarVivad #ViralVideo #PratapgarhNews #ShakilUrfiShama #UPNews
**ब्रेकिंग प्रतापगढ़** ### *किन्नर मंडली विवाद ने पकड़ा तूल, महामंडलेश्वर अंजलि सखी ने लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा* प्रतापगढ़ जनपद में *(शाहरुख) उर्फ मिस्बा (कुर्बान) उर्फ कशिश किन्नर मंडली* से जुड़े वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो ने किन्नर समाज के भीतर ही विवाद को जन्म दे दिया है। इसी क्रम में **वैष्णव किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी अंजलि सखी** ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर साध्वी अंजलि सखी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें इस पूरे मामले के बाद **अपनी जान का खतरा** महसूस हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि *(शाहरुख) उर्फ मिस्बा किन्नर* और *(कुर्बान) उर्फ कशिश* धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग कर रहे हैं और **तिलक लगाकर आम लोगों को गुमराह** करने का काम कर रहे हैं। अंजलि सखी के अनुसार यह केवल धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं है, बल्कि समाज को भ्रमित करने की साजिश भी है। महामंडलेश्वर अंजलि सखी ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित किन्नर मंडली द्वारा **लड़कों को किन्नर बनाकर अपनी मंडली बढ़ाने** का कथित कार्य किया जा रहा है, जो न केवल समाज के लिए घातक है बल्कि किन्नर समुदाय की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य पूरे किन्नर समाज की छवि को धूमिल करते हैं और इसका सख्त विरोध किया जाना चाहिए। इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब **मिस्बा किन्नर की ही मंडली के सदस्य शकील उर्फ शमा** का नाम सामने आया। अंजलि सखी के मुताबिक शकील उर्फ शमा ने ही इस कथित नेटवर्क का **भंडाफोड़** किया है और कई ऐसे तथ्यों व राज़ों को उजागर किया है, जिनके सामने आने के बाद स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है। अंजलि सखी का दावा है कि इन्हीं खुलासों के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियों का डर सता रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मांग की कि पूरे प्रकरण की **निष्पक्ष और गहन जांच** कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला और बड़ा रूप ले सकता है। फिलहाल यह विवाद न केवल प्रतापगढ़ बल्कि आसपास के जनपदों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन की भूमिका और आगामी कार्रवाई पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। **टैग्स:** #BreakingPratapgarh #MisbaKinnar #KashishKinnar #AnjaliSakhi #VaishnavKinnarAkhada #KinnarVivad #ViralVideo #PratapgarhNews #ShakilUrfiShama #UPNews
- बुलंदशहर ब्रेकिंग..... बुलंदशहर: चलती ट्रेन से सामान चोरी करने वाले अंतरराज्य चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार। कब्जे से करीब 60 हज़ार रुपए रुपए कीमत के रेडीमेड कपड़े व घटना में प्रयुक्त कार बरामद। कोहरे का फायदा उठाकर चलती ट्रेन से सामान चोरी कर ट्रैक पर फेंकते और कार में लादकर ले जाते थे चोर। ऊंचाहार एक्सप्रेस की लगेज बोगी का गेट खुला मिलने पर रेलवे पुलिस को हुई घटना की जानकारी। कल चोरी किए हुए माल को आज बेचने ले जा रहे थे चोर,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा। आरपीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने खुर्जा क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निकट से किया गिरफ्तार। खुर्जा जंक्शन पुलिस ने किया खुलासा, फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। बाइट - गुलजार सिंह (सहायक सुरक्षा आयुक्त अलीगढ़। बुलंदशहर1
- ये हैं आनापुर शकरदहा मार्ग पर पी यम जे एस वाई लोक निर्माण विभाग इलाहाबाद द्वारा बनाई गई नाली जिसकी जांच विभागीय अधिकारी ए,ई, पाल ने की1
- ब्रेकिंग लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कार्रवाई.. महानगर पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने निशातगंज में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.. यातायात व्यवस्था सुचारु करने के उद्देश्य से प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया.. सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया गया.. दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई..1
- Post by Raj Rathor1
- *प्रयागराज माघमेला 2026 को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले 2 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध मे एस.पी गंगापार द्वारा दी गयी बाईट।*1
- ₹12 लाख की ऑनलाइन ठगी! अंतर्राज्यीय गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार | कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨 बड़ी खबर - कौशाम्बी से 🚨 कौशाम्बी पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो खतरनाक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गरीब ग्रामीणों को लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और फिर ऑनलाइन ठगी करते थे। 📌 मुख्य बिंदु: ₹12 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला थाना मंझनपुर पुलिस की सफल कार्रवाई 2 आरोपी गिरफ्तार: संजय (कौशाम्बी) और आसिफ (हरियाणा) महिंद्रा थार कार, 21 एटीएम कार्ड, 17 सिम कार्ड बरामद 8 फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी दस्तावेज जब्त 5 शिकायतें अलग-अलग लोगों द्वारा दर्ज ⚠️ गैंग का तरीका: आरोपी गरीब लोगों को लोन, शेयर मार्केट में मुनाफा, सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके खाते खुलवाते थे। फिर उनके एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और चेकबुक अपने पास रख लेते थे और ऑनलाइन फ्रॉड करके पैसे निकाल लेते थे। 🙏 जागरूक रहें, सावधान रहें! अपने बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। #OnlineFraud #KaushambiPolice #BankingFraud #CyberCrime #UPPolice #ArrestNews #BreakingNews #HindiNews #FraudAlert #DigitalIndia 📍 स्थान: कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश1
- पिपरी पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान,वाहन चालकों व राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक थानाध्यक्ष पिपरी के नेतृत्व में एसएसआई विनोद यादव और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने चलाया अभियान ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक चायल /कौशांबी....पिपरी थाना पुलिस ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन और थानाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में चायल और मनौरी में 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।अभियान के दौरान वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करने, उचित दूरी बनाए रखने, ओवरटेक से बचने और लेन में बने रहने की सलाह दी है। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को घने कोहरे में गाड़ी चलाने से बचने की भी सलाह दी। उन्हें बताया गया कि यदि कोहरा बहुत घना हो और गाड़ी चलाना संभव न लगे, तो किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क से हटकर रुक जाना चाहिए और कोहरा कम होने का इंतजार करना चाहिए। एसएसआई विनोद यादव ने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे न केवल उनकी स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उनके पूरे परिवार की सुरक्षा भी होगी, क्योंकि परिवारजन उनके घर लौटने का इंतजार करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या हैं, जिनसे हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं।छोटी-छोटी लापरवाहियाँ (जैसे हेलमेट न पहनना) जानलेवा साबित हो सकती हैं, और इनका पालन करके जान बचाई जा सकती है। चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने कहा कि युवक ओवरस्पीडिंग से बचे और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।1
- भिंड में युवक और कोबरा सांप का वीडियो वायरल, ठंड में अलाव तापता दिखा अनोखा नजारा भिंड। सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ठंड से बचने के लिए अलाव तापता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि युवक के ठीक बगल में एक कोबरा सांप फन फैलाए एक ही जगह स्थिर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक बेखौफ होकर कोबरा से बातें करता दिख रहा है, जबकि सांप शांत मुद्रा में मौजूद है। इस अनोखे दृश्य को देखकर लोग हैरान भी हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जता रहे हैं।1