*एसडीएम ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री करने का वीडियो जारी कर आग्रह किया रजिस्ट्री न होने पर रुक सकती है किसान सम्मान निधि* कानपुर देहात की तहसील सिकंदरा तहसील के एसडीएम प्रद्युम्न कुमार ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने का आग्रह किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि फार्मर रजिस्ट्री न होने पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बाधित हो सकता है, जिसमें किसान सम्मान निधि भी शामिल है। एसडीएम कुमार ने किसानों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण तुरंत करा लें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रजिस्ट्री नहीं हुई तो किसानों को सरकारी लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है और कई योजनाएं बाधित हो सकती हैं। यह पंजीकरण सरकार द्वारा संचालित लोकवाणी और सीएससी केंद्रों पर किया जा रहा है। किसानों को अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की कॉपी और खसरा-खतौनी जैसे दस्तावेज लेकर जाना होगा। फार्मर रजिस्ट्री के कई लाभ हैं। जिन किसानों की रजिस्ट्री होगी, उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं, धान और सरसों बेचने के लिए अलग से सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से संबंधित समस्याएं भी मात्र तीन दिन में हल हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक आपदा में फसल हानि होने पर क्षतिपूर्ति बिना किसी बाधा के तत्काल प्राप्त होगी। सबसे महत्वपूर्ण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बिना रुकावट और परेशानी के मिलती रहेगी। केंद्र और राज्य सरकार की अन्य लाभकारी योजनाएं भी किसानों को आसानी से उपलब्ध होंगी।फार्मर रजिस्ट्री का काम तहसील के लेखपालों के द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करके युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लेकिन अभी कुछ किसान ऐसे हैं जिनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का काम नहीं कराया गया ऐसे किस जल्द सेजल्द फार्मर रजिस्ट्री का काम कर ले ताकि किसान सम्मन निधि जैसी महत्व कांची किसानों को लाभ देने वाली योजना बिना रुकावट उन्हें प्राप्त होती रहे फार्मर रजिस्ट्री का काम करने के लिए किसी को भी रिश्वत पैसे देने की किसानों को आवश्यकता नहीं है फार्मर रजिस्ट्री योजना किसान भाइयों के लिए लाभकारी योजना है अधिक से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री कराकर इस योजना का लाभ उठाएं।
*एसडीएम ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री करने का वीडियो जारी कर आग्रह किया रजिस्ट्री न होने पर रुक सकती है किसान सम्मान निधि* कानपुर देहात की तहसील सिकंदरा तहसील के एसडीएम प्रद्युम्न कुमार ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने का आग्रह किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि फार्मर रजिस्ट्री न होने पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बाधित हो सकता है, जिसमें किसान सम्मान निधि भी शामिल है। एसडीएम कुमार ने किसानों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण तुरंत करा लें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रजिस्ट्री नहीं हुई तो किसानों को सरकारी लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है और कई योजनाएं बाधित हो सकती हैं। यह पंजीकरण सरकार द्वारा संचालित लोकवाणी और सीएससी केंद्रों पर किया जा रहा है। किसानों को अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की कॉपी और खसरा-खतौनी जैसे दस्तावेज लेकर जाना होगा। फार्मर रजिस्ट्री के कई लाभ हैं। जिन किसानों की रजिस्ट्री होगी, उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं, धान और सरसों बेचने के
लिए अलग से सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से संबंधित समस्याएं भी मात्र तीन दिन में हल हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक आपदा में फसल हानि होने पर क्षतिपूर्ति बिना किसी बाधा के तत्काल प्राप्त होगी। सबसे महत्वपूर्ण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बिना रुकावट और परेशानी के मिलती रहेगी। केंद्र और राज्य सरकार की अन्य लाभकारी योजनाएं भी किसानों को आसानी से उपलब्ध होंगी।फार्मर रजिस्ट्री का काम तहसील के लेखपालों के द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करके युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लेकिन अभी कुछ किसान ऐसे हैं जिनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का काम नहीं कराया गया ऐसे किस जल्द सेजल्द फार्मर रजिस्ट्री का काम कर ले ताकि किसान सम्मन निधि जैसी महत्व कांची किसानों को लाभ देने वाली योजना बिना रुकावट उन्हें प्राप्त होती रहे फार्मर रजिस्ट्री का काम करने के लिए किसी को भी रिश्वत पैसे देने की किसानों को आवश्यकता नहीं है फार्मर रजिस्ट्री योजना किसान भाइयों के लिए लाभकारी योजना है अधिक से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री कराकर इस योजना का लाभ उठाएं।
- User8914Rasulabad, Kanpur Dehat🙏on 12 November
- एक ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक हिंदू बहन ने बुज़ुर्ग मुसलमान अंकल का हाथ थाम कर मदद की… यही असली भारत है।❤️ ना टोपी देखी, ना तिलक बस तकलीफ़ देखी और दौड़कर इंसान ने इंसान का साथ दिया… नफ़रतों के इस दौर में ऐसे लम्हे याद दिलाते हैं कि “आज भी इंसानियत ज़िंदा है।1
- saram ki baat1
- जब तक टोल नहीं बनेगा चप्पल नहीं पहनूगा कहा समाजसेवी एवं नमो संघ अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने1
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का जोरदार प्रदर्शन हमीरपुर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया पुतला फुकते समय प्रदर्शनकारियों ने जूते बरसाए और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद के नारे लगाए1
- लड़कियों जीजा के जूते मत चुराओ उनका मोबाइल चुराओ 5000 मांगेगा 25000 देंगे№🤣 दिमाग लगाओ पैसे कमाओ हंसते-मस्त करते रहा करो भाई1
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या #हरदोई #लखनऊ1
- बिधूना: सहार क्षेत्र के गोपालपुर गांव में टॉवर पर चढ़ा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस Bidhuna, Auraiya | Dec 22, 2025 शहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक युवक टावर पर चढ़ गया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बूझकर नीचे सकुशल उतार लिया है।1
- हमीरपुर इंस्टाग्राम मैसेज को लेकर बीच सड़क चले लाठी डंडे आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजना को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारपीट में तब्दील हो गया इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही है पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच की जा रही है1
- बहुत चालबाज औरत#🤣🤣🤣🤣#कभी-कभी तो हंस लिया करो सब्सक्राइब भी कर दिया करो1