पेड़ कटान की अनुमति के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप शाहाबाद वन रेंज के वन दरोगा निष्काम मिश्रा पर 1000 रुपये वसूली का आरोप, निजी व्यक्ति मुकेश के जरिए होती है लेन–देन शाहाबाद (हरदोई)। शाहाबाद वन रेंज में तैनात वन दरोगा निष्काम मिश्रा पर पेड़ कटान की अनुमति देने के नाम पर 1000 रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप है कि वन दरोगा अपने साथ एक निजी व्यक्ति मुकेश को रखता है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों से अवैध वसूली कराई जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपने निजी भूखंड पर खड़े पेड़ को काटने की आवश्यकता थी। जब वह नियमानुसार अनुमति लेने वन विभाग पहुंचा तो कथित तौर पर उसे नियमों का हवाला देकर टाल दिया गया। बाद में वन दरोगा निष्काम मिश्रा के निजी आदमी बताए जा रहे मुकेश के माध्यम से 1000 रुपये की मांग की गई। पीड़ित का आरोप है कि राशि देने के बाद ही पेड़ कटान की मौखिक सहमति दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहाबाद वन रेंज में यह कोई पहली घटना नहीं है। आरोप है कि वन दरोगा निष्काम मिश्रा द्वारा निजी व्यक्ति को आगे रखकर लंबे समय से इस तरह की अवैध वसूली कराई जा रही है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। लोगों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने पर संबंधित वन दरोगा एवं निजी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पेड़ कटान की अनुमति के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप शाहाबाद वन रेंज के वन दरोगा निष्काम मिश्रा पर 1000 रुपये वसूली का आरोप, निजी व्यक्ति मुकेश के जरिए होती है लेन–देन शाहाबाद (हरदोई)। शाहाबाद वन रेंज में तैनात वन दरोगा निष्काम मिश्रा पर पेड़ कटान की अनुमति देने के नाम पर 1000 रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप है कि वन दरोगा अपने साथ एक निजी व्यक्ति मुकेश को रखता है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों से अवैध वसूली कराई जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपने निजी भूखंड पर खड़े पेड़ को काटने की आवश्यकता थी। जब वह नियमानुसार अनुमति लेने वन विभाग पहुंचा तो कथित तौर पर उसे नियमों का हवाला देकर टाल दिया गया। बाद में वन
दरोगा निष्काम मिश्रा के निजी आदमी बताए जा रहे मुकेश के माध्यम से 1000 रुपये की मांग की गई। पीड़ित का आरोप है कि राशि देने के बाद ही पेड़ कटान की मौखिक सहमति दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहाबाद वन रेंज में यह कोई पहली घटना नहीं है। आरोप है कि वन दरोगा निष्काम मिश्रा द्वारा निजी व्यक्ति को आगे रखकर लंबे समय से इस तरह की अवैध वसूली कराई जा रही है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। लोगों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने पर संबंधित वन दरोगा एवं निजी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
- Post by Shruddin Khan1
- बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर बोले हरदोई सदर BJP सांसद जय प्रकाश रावत, क्रिकेट के हित में क्या सही रहेगा, यह बीसीसीआई बेहतर समझता है...1
- फर्रुखाबाद अमृतपुर व्यूरो रिपोर्ट ठंड का प्रकोप जीवन हो रहा अस्त-व्यस्त बच्चे और बुजुर्ग ले रहे अलाव का सहारा1
- भाई के साले नें गला घोटकर उतारा था विक्रम को मौत के घाट, दो गिरफ्तार फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद । युवक की गला घोटकर उसके भाई के साले नें ही साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शव फेंक दिया था| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से के एक कार भी बरामद की है| थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी 22 वर्षीय युवक विक्रम पुत्र सर्वेश कुमार ने गाँव के ही लीपुर निवासी रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह, प्रशान्त उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास तथा अंकित पुत्र प्रमोद कुमार केखिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| आरोप है की विक्रम का भाई विकास आरोपी रजनेश की बहन संजू को भगा ले गया था और उससे विवाह कर लिया था| इसी रंजिश नें आरोपी रजनेश नें अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर कार के भीतर उसकी मफलर से लगा घोटकर हत्या की और उसके बाद शव को मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नीव करोरी अड्डे के पास फेंक दिया| पुलिस नें आरोपी रजनेश व प्रशांत उर्फ कल्लू को थाना कमालगंज के नौसारा कुडरी खेड़ा की तरफ जानें वाले मार्ग पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गयी कार को भी बरामद कर लिया है| आरोपी के पास से आलाकत्ल मफलर भी बरामद किया है| अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार नें बताया की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किये गये है| उनके पास से एक कार व हत्या में प्रयोग किये गये मफलर को भी पुलिस नें बरामद किया है|1
- सांडी थानेदार का पत्रकारों से दुर्व्यवहार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल . #हरदोई। सांडी में तैनात थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाना अध्यक्ष पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि थाना अध्यक्ष कहते हैं— “इसमें कोई मीडिया वाला घूम रहा है क्या… यह कहां से आए… मीडिया वाले कहां से आए… आप कहां से आए…आप लोग उधर चलो, रोड पर चलो… चलो-चलो रोड पर चलो…” इस कथित व्यवहार पर सोशल मीडिया यूजर्स और पत्रकार संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। घटना सांडी क्षेत्र की बताई जा रही है,मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अहम है और इस तरह का व्यवहार न केवल प्रेस की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी चोट है। वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक इस वायरल वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मामले को लेकर पत्रकार संगठनों ने निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।1
- हरदोई आज जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना द्वारा थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत स्थित राजघाट पर माघ मेला शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेला भ्रमण के उपरांत मेला स्थल पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने मीडिया से की बातचीत।1
- आज #जिलाधिकारी व पुलिस #अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद हरदोई के थाना #बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत स्थित #राजघाट पर आयोजित माघ मेले को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेला स्थल का भ्रमण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। #hardoi_city #HardoiPolice #hardoinews #sadantak #हरदोई #CrimeAlert #वीडियो #police #hardoi #BreakingNews #gangaghat #DM #Bilgram @highlight1
- Post by Shruddin Khan1