वर्णव्यवस्था और अन्याय पर सवाल — भंडारा में हुआ “पुरोहितशाही ग्रंथ” का लोकार्पण Anchor: हिंदू समाज की वर्णव्यवस्था और शूद्र-अतिशूद्रों पर हुए अन्याय की ऐतिहासिक समीक्षा करने वाला “पुरोहितशाही ग्रंथ” रविवार को भंडारा के मंगलम सभागृह में लोकार्पित किया गया। युथ फॉर सोशल जस्टिस भंडारा के आयोजन में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. रत्नाकर बंडेबुचे ने किया, जबकि अध्यक्षता डॉक्टर यशवंत लांजेवार ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में ज्ञानेश्वर रक्षक गुरुदेव सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद गणवीर उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण ग्रंथ के लेखक डॉ. महेंद्र गणवीर हैं। पुस्तक में विस्तार से बताया गया है कि किस तरह उपनयन संस्कार को हथियार बनाकर क्षत्रियों को शूद्र घोषित किया गया और शिक्षा व शस्त्रधारण से वंचित किया गया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मणवादी ग्रंथों ने गुण और पात्रता की अनदेखी कर केवल जन्म को ही श्रेष्ठता का आधार बनाया, जिससे सामाजिक अन्याय पनपा। कार्यक्रम का संचालन प्रा. राहुल तागडे ने किया और आयोजन को सफल बनाने में युथ फॉर सोशल जस्टिस की टीम का विशेष योगदान रहा।
वर्णव्यवस्था और अन्याय पर सवाल — भंडारा में हुआ “पुरोहितशाही ग्रंथ” का लोकार्पण Anchor: हिंदू समाज की वर्णव्यवस्था और शूद्र-अतिशूद्रों पर हुए अन्याय की ऐतिहासिक समीक्षा करने वाला “पुरोहितशाही ग्रंथ” रविवार को भंडारा के मंगलम सभागृह में लोकार्पित किया गया। युथ फॉर सोशल जस्टिस भंडारा के आयोजन में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. रत्नाकर बंडेबुचे ने किया, जबकि अध्यक्षता डॉक्टर यशवंत लांजेवार ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में ज्ञानेश्वर रक्षक गुरुदेव सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद गणवीर उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण ग्रंथ के लेखक डॉ. महेंद्र गणवीर हैं। पुस्तक में विस्तार से बताया गया है कि किस तरह उपनयन संस्कार को हथियार बनाकर क्षत्रियों को शूद्र घोषित किया गया और शिक्षा व शस्त्रधारण से वंचित किया गया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मणवादी ग्रंथों ने गुण और पात्रता की अनदेखी कर केवल जन्म को ही श्रेष्ठता का आधार बनाया, जिससे सामाजिक अन्याय पनपा। कार्यक्रम का संचालन प्रा. राहुल तागडे ने किया और आयोजन को सफल बनाने में युथ फॉर सोशल जस्टिस की टीम का विशेष योगदान रहा।
- भंडारा में भाजपा का परचम, मधुरा मदनकर नगराध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार1
- सुजीत पानतावने भाजपा कांन्द्री नगरपंचायत नगराध्यक्षपदी1
- हनी ट्रैप,2 करोड़, डॉक्टर से मांगे पत्रकार सहित 13 आरोपी पर मामला दर्ज, क्या है हनी ट्रैप,,,,1
- गोरेगांव शहर में भाजपा का सुपड़ा साफ़, कांग्रेस की सत्ता बैठी1
- केहू कुछ लेके नहीं जाई ये भाई हो1
- good night freind shubh ratri doston 🙏🌃 #1
- The Grand Launch Of My Dream 📚 Book 🚀 | The New Concept Of Diabetes | Nutexy Pvt. Ltd.1
- *शेतकरी कामगार पक्षाच्या अर्चनाताई राहुलभाऊ देशमुख नगर परिषद काटोलच्या नगराध्यक्ष पदी1