Shuru
Apke Nagar Ki App…
जालौर सीएमएचओ भैराराम जानी का घोटाला अजमेर की एक फर्म से 3 गुना महंगे खरीदे उपकरण
कमलेश शर्मा
जालौर सीएमएचओ भैराराम जानी का घोटाला अजमेर की एक फर्म से 3 गुना महंगे खरीदे उपकरण
More news from राजस्थान and nearby areas
- पिण्डवाड़ा आबूरोड पालनपुर हाइवे पर टाइल्स से भरा ट्रक पलटा रोड पर बिखरी टाइल्स यातायात हुआ अवरुद्ध गनीमत रही कि नही हुई कोई जनहानी।1
- पनीर खाते हो… तो सावधान हो जाओ । कहीं आपकी प्लेट में ज़हर तो नहीं परोसा जा रहा । सिरोही जिले से आई है एक चौंकाने वाली खबर । खाद्य सुरक्षा विभाग ने 600 किलो सड़ा-गला, बदबूदार पनीर पकड़ा है। ये पनीर गुजरात से सिरोही लाया जा रहा था — बिना लाइसेंस, बिना बिल । यही पनीर सीधे होटलों में सप्लाई होना था । और लोग इसे शौक से खाने वाले थे । जांच में पनीर खट्टा निकला, बदबूदार पाया गया — सेहत के लिए बेहद खतरनाक । प्रशासन ने जेसीबी चलाकर 600 किलो पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिया। अब उन होटलों पर भी कार्रवाई तय है। सिरोही में मिलावट पर वार जारी है । आप सतर्क रहिए, आपकी सेहत सबसे जरूरी है ।1
- रानीवाड़ा। महाराणा प्रताप चौक स्थित जी-वन हॉस्पिटल रानीवाड़ा में कल नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों और दांतों से संबंधित रोगों की सशुल्क (Paid) जांच व परामर्श दिया जाएगा। शिविर की जानकारी: स्थान: जी-वन हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौक, रानीवाड़ा। सुविधाएं: नेत्र एवं दंत रोगों की विशेष जांच। नोट: यह शिविर सह-शुल्क (Paid) है, अतः निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण कराकर परामर्श लिया जा सकता है।2
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 10 ) जनवरी 2026 को 👉🏻 पाली के नया गांव स्थित हनुमान वाटिका के पास 🐍 सांप आ गया था , लखमीचंद जी द्वारा 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,510 नंबर ) 🐍 सांप हे , 6 सालों में मैने ( 1,510 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- सोचकर क्लिक करें, जाँचकर भरोसा करें, अपराध दिखे तो चुप न रहें, साइबर सुरक्षा और डिजिटल डेटा की रक्षा आज की सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी:भँवर चौहान आइओसी आबूरोड डिजिटल युग ने जहां मानव जीवन को सुविधाजनक बनाया है, वहीं इसके साथ-साथ साइबर अपराधों की एक अदृश्य लेकिन खतरनाक दुनिया भी तेजी से पनप रही है। मोबाइल फोन, इंटरनेट, सोशल मीडिया और ऑनलाइन बैंकिंग ने आम नागरिक को जितना सशक्त बनाया है, उतना ही असुरक्षित भी। इसी गंभीर चुनौती को समझते हुए SMCC स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आबूरोड द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यक्रम शिविर के अंतर्गत साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता विषय पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से पधारे साइबर सुरक्षा फेकल्टी भँवर चौहान रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों एवं NSS स्वयंसेवकों को साइबर अपराधों की बारीकियों, उनके खतरों और उनसे बचाव के व्यावहारिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी।1
- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ, ग्रामीणों में खुशी पिंडवाड़ा। पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के नियमित ठहराव को लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की विधिवत शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर एक्सप्रेस एवं दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस (अप-डाउन) दोनों ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव प्रारंभ हो गया है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आमजन ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों व संघर्ष समिति का आभार व्यक्त किया। नई ट्रेनों के ठहराव से पिंडवाड़ा क्षेत्र के विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 10 ) जनवरी 2026 को 👉🏻 पाली के नया गांव स्थित हनुमान वाटिका के पास 🐍 सांप आ गया था , लखमीचंद जी द्वारा 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,510 नंबर ) 🐍 सांप हे , 6 सालों में मैने ( 1,510 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- जोधपुर - हैंडीक्राफ्ट फेक्ट्री में लगी आग आग लगने से फैली सनसनी, सूचना के बाद पहुंची दमकल, दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू कांकाणी मैन रोड पर भाखरी के पास स्थित फेक्ट्री में लगी थी आग, आग लगने के कारणों का फिलहाल नही लग पाया पता सम्भवतः शार्ट सर्किट के चलते लगी थी आग1