बजबजाती नालियां जिम्मेदार लापरवाह रिपोर्टर मनीष ठकुराई तमकुहीराज, कुशीनगर। गांवों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। बावजूद गांवों की सफाई व्यवस्था ठप है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी का हाल यह है कि कई ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि उनके यहां तैनाती किसकी है और सफाई कब होती है। आरोप है कि सभी सफाईकर्मी सिर्फ ग्राम प्रधानों के घरों का चक्कर लगा कर अपने-अपने घरों को लौट जा रहे हैं। ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई न होना अपने आप में प्रधानों के उपर एक सवाल खड़ा कर रहा है। गांवों में नालियां बजबजा रही हैं। दरअसल यह मामला सेवरही ब्लॉक के बसडीला बुजुर्ग गांव का है जहां सफाईकर्मी की नियुक्ति है। उसके बाद भी सड़कों और नालियों पर कचरा पसरा रहता है। गांव के लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी की नियुक्ति तो हुई है लेकिन कभी सफाईकर्मी सफाई करने या कराने नहीं आता है। अधिकारियों सें भी सफाई कराने के लिए शिकायत की गई है। उसके बाद भी सफाई नहीं हुई, बजबजाती नालियों से दिन रात दुर्गंध आती रहती है जिससे संक्रमण वाली बीमारियां फैलने की प्रबल सम्भवना है। गौरतलब है कि जन सुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अधिकारियों ने इनका फर्जी निस्तारण करना शुरू कर दिया है। यह हम नहीं बल्कि आइजीआरएस विभाग में आने वाली शिकायतें और शिकायतकर्ता खुद बयां कर रहें हैं। इन शिकायतों में पीड़ित फीडबैक में जांच से संतुष्ट होने से साफ इन्कार कर देता है। अधिकारी मनमानी रिपोर्ट लगा कर अपने जिम्मेदारी सें अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
बजबजाती नालियां जिम्मेदार लापरवाह रिपोर्टर मनीष ठकुराई तमकुहीराज, कुशीनगर। गांवों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। बावजूद गांवों की सफाई व्यवस्था ठप है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी का हाल यह है कि कई ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि उनके यहां तैनाती किसकी है और सफाई कब होती है। आरोप है कि सभी सफाईकर्मी सिर्फ ग्राम प्रधानों के घरों का चक्कर लगा कर अपने-अपने घरों को लौट जा रहे हैं। ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई न होना अपने आप में प्रधानों के उपर एक सवाल खड़ा कर रहा है। गांवों में नालियां बजबजा रही हैं। दरअसल यह मामला सेवरही ब्लॉक के बसडीला बुजुर्ग गांव का है जहां सफाईकर्मी की नियुक्ति है। उसके बाद भी सड़कों और नालियों पर कचरा पसरा रहता है। गांव के लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी की नियुक्ति तो हुई है लेकिन कभी सफाईकर्मी सफाई करने या कराने नहीं आता है। अधिकारियों सें भी सफाई कराने के लिए शिकायत की गई है। उसके बाद भी सफाई नहीं हुई, बजबजाती नालियों से दिन रात दुर्गंध आती रहती है जिससे संक्रमण वाली बीमारियां फैलने की प्रबल सम्भवना है। गौरतलब है कि जन सुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अधिकारियों ने इनका फर्जी निस्तारण करना शुरू कर दिया है। यह हम नहीं बल्कि आइजीआरएस विभाग में आने वाली शिकायतें और शिकायतकर्ता खुद बयां कर रहें हैं। इन शिकायतों में पीड़ित फीडबैक में जांच से संतुष्ट होने से साफ इन्कार कर देता है। अधिकारी मनमानी रिपोर्ट लगा कर अपने जिम्मेदारी सें अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
- My happiest bride❣️1
- #तमकुही राज #विधान सभा #bhojpuri song1
- कुशीनगर: तारयासुजान थाना का मामला बेदुपार नौका टोला ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस कप्तान के सख्ती के बावजूद मातहत पेश कर रहे है बर्बरता की मिशाल* *यह मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदुपार एहतमाली का है। पीड़ित के अनुसार उसकी कास्तकारी पर दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश ले रखा है और उसके जमीन में बन रहा मकान चार माह से रुका पड़ा था लेकिन बीते 22 नवंबर को तरया सुजान के एसएसआई द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया निर्माण कार्य करवा दिया तथा बिरोध कर रही महिलाओ के घर में घुसकर उनका बाल पकडकर घसीटते हुए पटकने के साथ साथ लाठियों से जमकर पिटाई भी किया। यह दिलचस्प वाक्या है कि पुलिस के लोग खड़ा होकर जबरिया निर्माण कार्य करवा रही है जैसे उसके लिए उनको ठेका मिला हो। इस मामले में चर्चित राजस्व निरीक्षक भी इस घटना का मुख्य सूत्रधार है ऐसा पीड़ित आरोप लगा रहे है वह उन लोगो के कास्तकारी में स्थगन आदेश के बावजूद पुलिस से मिलकर जबरिया निर्माण कार्य करवा रहा है। इस मामले में पुलिस की बर्बरता देख ऐसा लग रहा है कि उनके जेहन में मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण अभियान कोई मायने नहीं रखता है वह लोग नियमों को ताक पर रखकर पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार है*1
- पारिजात भारत समाचार कुशीनगर तहसील तमकुही राज SDM साहब ने एक पीढ़ीत को पैसे देकर के एम्बुलेंस से भेजा1
- Kushinagar news#✍️ तमकुही राज तहसील एसडीएम द्वारा महिला बच्चे को अस्पताल भिजवाया गया🙏🙏1
- 😇 Kateya tu Gopalganj 😇1
- ब्रेकिंग न्यूज गोपालगंज : कड़ी सुरक्षा की बीच पैक्स चुनाव का मतदान शुरू।जिले के प्रखंड सदर,कुचायकोट मांझा और थावे में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है,जो देर शाम चार बजे तक चलेगा।1
- full video available on YouTube channel search by Rahul sir1