Shuru
Apke Nagar Ki App…
city news अचानक गाड़ी पर हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल
CITY NEWS
city news अचानक गाड़ी पर हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- CITY NEWS: खेत में लहूलुहान अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी1
- कलान क्षेत्र के कीलापुर घाट पर रामगंगा (बहगुल) नदी पर बनने वाले पैंटून पुल का शिलान्यास अब तय हो गया है। 26 दिसंबर, शुक्रवार को इस पैंटून पुल के निर्माण का शिलान्यास1
- एटा ब्रेकिंग सकीट थाना पुलिस की जीप में बैठकर वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी जीप में मौके का फायदा उठाकर उसमे बैठकर वीडियो बना युवक ने किया था वायरल, गिरफ्तार युवक ने बताया खराब खड़ी गाड़ी देखकर मैंने मौके का फायदा उठाते हुए बनाई थी वीडियो, वायरल वीडियो मे मौजूद युवक अवनीश कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सकीट को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।3
- यूपी – गाजियाबाद में एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर प्रिया सिंह और हेड कांस्टेबल शाहिद को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दहेज एक्ट के केस में दो लोगों के नाम हटाने और कुछ धाराएं कम करने की एवज में ये घूस ली गई थी।1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक भैंस को लोडर से टक्कर लगने के बाद भड़के ग्रामीणों ने लोडर चालक और उस पर सवार किसानों का पीछा करते हुए थाने के अंदर घुसकर जमकर मारपीट कर दी। हमलावरों ने न सिर्फ किसानों और चालक को पीटा, बल्कि थाने परिसर में खड़े लोडर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ समय तक स्थिति को संभाल नहीं सके। जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के मचुआपुर उमरन गांव निवासी आसिफ रोजाना की तरह मंगलवार की सायं अपने लोडर पर सब्जियां लादकर किसानों को मंडी ले जा रहा था। लोडर पर किसान उस्मान, जाकिर, इशाक, अमित शुक्ला, वीरेंद्र और जगतनरायन सवार थे, जिनकी मटर मानीमऊ सब्जी मंडी ले जाई जा रही थी। जैसे ही लोडर मटकेपुरवा गांव के सामने पहुंचा, तभी सड़क किनारे ग्रामीण मान सिंह की भैंस से टक्कर हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोडर को रोकने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख चालक आसिफ किसानों और सब्जी से लदे लोडर को लेकर मौके से निकल गया। बताया जा रहा है कि पीछे से बाइकों पर सवार कई युवक लोडर का पीछा करने लगे। जान का खतरा भांपते हुए चालक सीधे ठठिया थाना पहुंचा और लोडर समेत थाने के अंदर घुस गया। लेकिन पीछा कर रहे हमलावर भी थाने के अंदर तक घुस आए और वहां लोडर चालक व किसानों के साथ जमकर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय थाने में मौजूद चार सिपाही कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर थाने के अंदर हो क्या रहा है। करीब 20 मिनट बाद हालात पर काबू पाया गया। इसी बीच गश्त पर निकले थाना प्रभारी देवेश कुमार को सूचना मिली, जिसके बाद वह तत्काल थाने पहुंचे और मामले को शांत कराया। घटना के बाद पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें सचिन (20) पुत्र बांकेलाल, मंशाराम (19) पुत्र सुरेंद्र, जितेंद्र (28) पुत्र मेवाराम, संदीप (30) पुत्र संतराम, मुकेश (28) पुत्र छोटेलाल, राजदीपक (20) पुत्र रामनिवास, सागर (19) पुत्र सुभाष, विनय (28) पुत्र विनोद कुमार, मनीष (20) पुत्र राकेश कुमार, बालगोविंद (23) पुत्र राकेश और अजय (25) पुत्र सर्वेश कुमार, सभी निवासी मटकेपुरवा, ठठिया बताए गए हैं। इस घटना से थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आसपास के लोगों में घटना को लेकर भारी दहशत और हड़कंप का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।1
- हरदोई में सनसनी: गल्ला मंडी के पास ईंटों से कूचकर युवक की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत1
- KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गाजू में खेला गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ नृपेन्द्र वर्मा रहे kPL क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम आयोजन गाजू के गोठवा गांव में किया गया जिसमें खिलाड़ियों को आक्शन के रूप में खरीद कर टीमें खरीदी गई और प्रथम उद्घाटन मैच 7 दिसंबर को खेला गया था आज उसका फाइनल मुकाबला गाजी 11 के कप्तान आकाश और शाहाबाद की टीम के द्वारा खेला गया शाहाबाद की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य दिया जिसको गाजी 11 ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाकर के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीता मैन ऑफ द मैच सचिन रहे और मैन ऑफ द सीरीज सोहेल रहे । डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस तरीके के टूर्नामेंट होने से क्षेत्र में जो अच्छे खिलाड़ी हैं उनको आगे चलकर प्रदेश स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का अच्छा मंच तैयार होगा और खेल खेलने से शरीर में नई ऊर्जा आती है बीमारियों से दूर रहते हैं और मानसिक संतुलन अच्छा बना रहता है। टूर्नामेंट का आयोजन नफीस अली के द्वारा किया गया और टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहे राजेश राणा नफीस और कमेंटेटर की भूमिका निभाई शोएब सर नरेंद्र वर्मा ने इस तरीके से टूर्नामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया था यह जिले का पहला खिलाड़ी खरीद करके टीम में बनाई गई थी जिले में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट इस तरीके का आयोजित किया गया टूर्नामेंट की कमेटी वसीम गाजी गुड्डू गाजी सानू अरबाज अरशद अली अरुण शुक्ला आदि रहे।1
- CITY NEWS कायमगंज में एनके एकेडमी में साइंस एक्सपो–2026 एवं एनुअल डे कार्यक्रम संपन्न1