Shuru
Apke Nagar Ki App…
'स्वस्थ माँ-स्वस्थ शिशु' के संकल्प के साथ 'सुपोषित माँ अभियान' के तृतीय चरण के शुभारम्भ की झलकियाँ। . . . . .
ML
Manoher Lal
'स्वस्थ माँ-स्वस्थ शिशु' के संकल्प के साथ 'सुपोषित माँ अभियान' के तृतीय चरण के शुभारम्भ की झलकियाँ। . . . . .
More news from Kota and nearby areas
- Jee Gang 😎💀🔥1
- गैस सिलेंडर में आग लगने से घरेलू सामान जला, खाना बनाते समय हुआ हादसा सातलखेड़ी में सोमवार को गैस सिलेंडर में लीकेज होने से एक कच्चे मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग कमरे में फैल गई। जिससे घरेलू सामान जल गया। हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ। आग लगते ही परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। हादसा सुबह 8 बजे सातलखेड़ी के चारण मोहल्ले के कच्चे मकान में हुआ।मकान मालिक शिवराज बैरवा(गोलू )ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे पत्नी राज बाई खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर की नौजल में आग लग गई। पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद गैस सिलेंडर के चारों तरफ आग की लपटें निकलने लगी। ऐसे में परिवार को बाहर निकाला। जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक सिलेंडर की आग कमरे में फैल गई थी।लोगों ने पानी, मिट्टी और बोरियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कमरे में रखा पूरा सामान जल गया था। हालांकि समय रहते आग बुझाने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। शिवराज ने बताया कि आग लगने से गैस चूल्हा, कमरे के दरवाजे, कपडे, अलमारी और मोबाइल जल गए है। सूचना पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया।2
- Humara pincode tak bada diya1
- Short notes ke lie FOLLOW krke jana 🫵🏻1
- कोटा में यह नाव कहा पर बनी हुई हैं बताओ कोटा राजस्थान 📍 Do not copyrighted 🚫⚠️1
- Sabse mehenga jacket 💀1
- ❤️❤️❤️1
- Ye winter vacation nahi tabahi hai tabahi1
- ईवीएम मशीन से चलाया जा रहा है देश का लोकतंत्र -कोटा में लोकतंत्र पर बढ़ते हुए खतरे और समाधान विषय पर सेमिनार सम्पन्न -लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति की ओर से पंजाबी सभा भवन में हुआ आयोजन कोटा। कोटा के लाला लाजपत राय पंजाबी सभा भवन में रविवार को लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति की ओर से संविधान और जनतंत्र की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अनवरत आंदोलन के क्रम में देश के सर्वोच्च न्यायालय के सुप्रसिद्व अधिवक्ता महमूद प्राचा को कोटा में आमंत्रित कर "लोकतंत्र पर बढ़ते हुए खतरे और समाधान" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महमूद प्राचा ने अपने व्याख्यान में उनके द्वारा देश के सर्वोच्च न्यायालय और अनेक प्रदेशों के उच्च न्यायालयों में चुनाव आयोग और भाजपा की केंद्र सरकार के विरुद्ध दायर मुकदमों के विवरण और अनेकों तथ्यों द्वारा यह सच्चाई सामने रखी गई कि ईवीएम द्वारा चुनावों में की गई धांधली मात्र आरोपों तक सीमित नहीं है, अपितु षडयंत्र पूर्वक नियोजित कार्यवाही है। महमूद प्राचा ने कहा कि उनसे पहले भी ईवीएम द्वारा की जा रही धांधली के विरुद्ध याचिकाएं लगाई जाती रही हैं। किन्तु उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज नहीं किया। चुनाव आयोग को बचाने के लिए सरकार द्वारा संसद में अध्यादेश लाने के बाबजूद ईवीएम के प्रयोग को हटा कर मतपत्रों से मतदान कराने की उनकी लड़ाई हर कीमत पर जारी रहेगी। उन्होंने अपील की कि जन सहयोग से ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है। देश के अधिकांश विरोधी दल ईवीएम को हटाने की मुहिम में उनकी कोशिशों के साथ हैं। उन्हें इस दिशा में सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोटा आज शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस केन्द्र को कमजोर करने के लिए कोचिंग के बड़े केन्द्रों पर चुनाव के नाम पर अधिक से अधिक दबाव बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में पहुंचे लोग स्थानीय लाजपत राय भवन में व्याख्यान सभा में महमूद प्राचा के विचारों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में कोटा अंचल के नागरिक, शिक्षाविद और बुद्धिजीवी एकत्रित हुए। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजय चर्तुवेदी ने की तथा संयोजक यशवंत सिंह ने मुख्य अतिथि प्राचा का स्वागत किया। व्याख्यान सभा का संचालन साहित्यकार महेन्द्र नेह एवं प्रोफेसर डॉ. संजय चावला ने किया। इन्होंने भी किया संबोधित सभा में समिति के सदस्यों दुलीचंद बोरदा, फतेह चन्द बागला, मुहम्मद रिज़वान, इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संयोजक विजय सिंह पालीवाल एवं जननेत्री राखी गौतम ने भी जनतंत्र के पक्ष में अपने विचार रखे। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति के संयोजक रूपेश चड्ढा ने सभी उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रश्नों के दिए जवाब व्याख्यान की समाप्ति पर उपस्थित श्रोताओं की ओर से प्रश्नोत्तर काल में कुछ प्रश्न रखे गए। जिनके उत्तर देते समय महमूद प्राचा के सम्मान में बहुत उत्साह के साथ तालियां बजा कर उनके विचारों के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया।4