दो खबरे- *एमपी में शिवपुरी के माता टीला डैम में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी* दो बच्चों समेत तीन की मौत, चार की तलाश जारी ~~~~~~~~~~~~ मप्र के शिवपुरी जिले के रजावन गांव के पास स्थित माता टीला डैम श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। नाव में 15 लोग सवार थे, जिनमें से आठ को बचा लिया गया है। एक महिला श्रद्धालु का शव करीब 17 घंटे बाद बाहर निकाला गया है, इसके बाद दो शिवा और कान्हा के शव बाहर निकाले गए। अब भी चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ के 15 जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। विदिशा और मुरैना से गोताखोर भी बुलाए गए हैं। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि माता टीला डैम में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूब गई। नाव सवार सभी लोग टापू पर बने मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद आठ में से कुछ लोग खुद बाहर आ गए और कुछ को बचा लिया गया। लेकिन, सात लोग लापता थे। जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी छह लोगों की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। *महाराष्ट्र: पुणे जिले के पास निजी कंपनी के वाहन में आग, चार की मौत* पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पास बुधवार सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
दो खबरे- *एमपी में शिवपुरी के माता टीला डैम में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी* दो बच्चों समेत तीन की मौत, चार की तलाश जारी ~~~~~~~~~~~~ मप्र के शिवपुरी जिले के रजावन गांव के पास स्थित माता टीला डैम श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। नाव में 15 लोग सवार थे, जिनमें से आठ को बचा लिया गया है। एक महिला श्रद्धालु का शव करीब 17 घंटे बाद बाहर निकाला गया है, इसके बाद दो शिवा और कान्हा के शव बाहर निकाले गए। अब भी चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ के 15 जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। विदिशा और मुरैना से गोताखोर भी बुलाए गए हैं। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि माता टीला डैम में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूब गई। नाव सवार सभी लोग टापू पर बने मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद आठ में से कुछ लोग खुद बाहर आ गए और कुछ को बचा लिया गया। लेकिन, सात लोग लापता थे। जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी छह लोगों की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। *महाराष्ट्र: पुणे जिले के पास निजी कंपनी के वाहन में आग, चार की मौत* पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पास बुधवार सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- *वाराणसी ब्रेकिंग* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सिटी बजा कर प्रसासन का कर रहे विरोध हाथ मे बुलडोजर लेकर योगी आदियनाथ पर उठा रहे सवाल यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया पत्रकार वार्ता पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के वाराणसी में पेशी को लेकर सरकार पर उठाए सवाल जहरीली कोडिंग कफ सिरप में मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर बोले अजय राय प्रधानमंत्री कितना भी सौगात दे दे लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में कोडिंग कफ सिरप मामले पर संज्ञान लेना चाहिए सपा सांसद द्वारा होलिका व शवदाह से प्रदूषण पर बोले अजय राय काशी की परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित है, और इन परंपराओं से प्रदूषण नहीं होता Tmc विधायक द्वारा भगवान राम को मुस्लिम बताए जाने पर बोले अजय राय जो नाम बदलने का काम है वह मोदी जी को पूरी तरह आता है मनरेगा का नाम जी मोदी जी रख दे तो सबसे बेहतर रहेगा बुर्का को लेकर के हो रहे विवाद पर बोले अजय राय बुर्का वाले बयान पर बोले यह महिलाओं का अपमान है नीतीश कुमार ने पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए तमिलनाडु और गुजरात में वोटरों के नाम काटने पर बोले अजय राय यह जल्दबाजी का निर्णय है मैंने कई बार बोला है जितने भी बीएलओ की मौत हुई है उनके परिवार वालो को एक करोड रुपए और सरकारी नौकरी दें *बाइट-* अजय राय, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष1
- Baba Bangali ka beta aadat se mood mein1
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1
- Post by शिवजी4
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by Brijkishor Tiwari1
- *बिहार के गयाजी में दिनदहाड़े फायरिंग का वायरल वीडियो*1
- *वाराणसी में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अरेस्ट, पुलिस को चकमा देकर पटेल की प्रतिमा माल्यार्पण किया, सरकार के खिलाफ नारेबाजी।* वाराणसी में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया महानगर कार्यालय से लेकर मलदहिया चौराहे तक विरोध किया। पुलिस को पहले चकमा देकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर मालार्पण किया। ED कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई को ख़ारिज कर दिया पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। हालांकि भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे सभी को सिगरा थाने ले जाया गया सुबह ही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जिला अध्यक्ष समेत अन्य कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। बाइट//मोहित अग्रवाल पुलिस कमिश्नर वाराणसी मौके से पीटीसी1
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1