दो वाहन में लदा 829 बोतल तीन लाख के शराब के साथ दो गिरफ्तार तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत लोकाई नयनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से कुल 829 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, साथ ही दोनों वाहन भी जब्त कर लिए गए। तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकाय के रास्ते से शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया, इसी दौरान दो संदिग्ध वाहनों-एक स्कॉर्पियो (पंजीकरण संख्या BR 08 P 8553) और एक हुंडई एक्सेंट (पंजीकरण संख्या JH 10 AG 2178)-की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से अलग-अलग ब्रांड की कुल 829 बोतलें शराब बरामद की गईं। इनमें "आइकॉनिक व्हाइट" की 189 बोतल, "रॉयल चैलेंज" की 144 बोतल, "रॉयल स्टेग" की 16 बोतल तथा "आफ्टर डार्क" की 480 बोतल शामिल हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपया बताया । पुलिस ने तस्करी में संलिप्त दोनों चालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र निवासी द्वारिका साव के पुत्र रोहन कुमार (25 वर्ष) एवं गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र निवासी मो. कुद्दूस के पुत्र मो. फैजान (22 वर्ष) के रूप में की गई है।इस कार्रवाई में लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार,
दो वाहन में लदा 829 बोतल तीन लाख के शराब के साथ दो गिरफ्तार तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत लोकाई नयनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से कुल 829 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, साथ ही दोनों वाहन भी जब्त कर लिए गए। तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकाय के रास्ते से शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने थाना क्षेत्र में वाहन
जांच अभियान चलाया, इसी दौरान दो संदिग्ध वाहनों-एक स्कॉर्पियो (पंजीकरण संख्या BR 08 P 8553) और एक हुंडई एक्सेंट (पंजीकरण संख्या JH 10 AG 2178)-की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से अलग-अलग ब्रांड की कुल 829 बोतलें शराब बरामद की गईं। इनमें "आइकॉनिक व्हाइट" की 189 बोतल, "रॉयल चैलेंज" की 144 बोतल, "रॉयल स्टेग" की 16 बोतल तथा "आफ्टर डार्क" की 480 बोतल शामिल हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपया बताया । पुलिस ने तस्करी में संलिप्त दोनों चालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र निवासी द्वारिका साव के पुत्र रोहन कुमार (25 वर्ष) एवं गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र निवासी मो. कुद्दूस के पुत्र मो. फैजान (22 वर्ष) के रूप में की गई है।इस कार्रवाई में लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार,
- झुमरी तिलैया शाखा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 115वाँ स्थापना दिवस1
- रामगढ़ चौक पुलिस ने स्कूली छात्राओं को पढाया आत्मनिर्भरता का पाठ।1
- केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी का खुले मंच पर चुनावी बयान # फिर ऊ टर्न #hilights नितिश कुमार फैन्स एसोसिएशन Election Commission of India1
- अब कूड़ा कचरा चुनने वालों को बच्चों को ही सजा मिल रहे हैं मैनपुरी/थाना कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां दुर्गा मंदिर के नजदीक एक व्यक्ति कूड़ा बीनने वाले दो नाबालिक बच्चों के साथ बर्बरता करता नजर आ रहा है, सूत्रों के अनुसार युवक ने दोनों बच्चों को सर्दी में नंगा करके मुर्गा बनाया और उनसे जमीन में नाक रगड़वाई, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं1
- जय बाबा बैद्यनाथ 🙏 #Toyota ने भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिसमें देश में अपने संचालन के बारे में कई दिलचस्प और कम ज्ञात तथ्यों हैं: 1. भारत में अर्ली एंट्री: टोयोटा ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया टोयोटा क्वालिस, उस समय एक लोकप्रिय एमपीवी (मल्टी-पर्पज वाहन) के लॉन्च के साथ। यह भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति स्थापित करने वाले पहले विदेशी वाहन निर्माताओं में से एक था। 2. किर्लोस्कर के साथ संयुक्त उद्यम: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और किर्लोस्कर समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह साझेदारी 1997 में शुरू हुई थी, और तब से कंपनी भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी रही है। 3. स्थानीय विनिर्माण सुविधाएं: भारत में टोयोटा के विनिर्माण संयंत्र बिदादी, कर्नाटक में और तमिलनाडु में दूसरे संयंत्र में स्थित हैं। ये संयंत्र उन्नत प्रौद्योगिकी से सुसज्जित हैं और एक महत्वपूर्ण स्थानीय सामग्री है, जो "मेक इन इंडिया" पहल के लिए टोयोटा की प्रतिबद्धता में योगदान देता है। 4. टोयोटा का ग्लोबल आर एंड डी हब: टोयोटा ने बेंगलुरु में अपना ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज (जीबीएस) केंद्र स्थापित किया, जो टोयोटा की वैश्विक अनुसंधान और विकास गतिविधियों के लिए प्रमुख हब में से एक है। यह केंद्र आईटी और इंजीनियरिंग समाधान सहित ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित है। 5. हाइब्रिड प्रौद्योगिकी नेता: टोयोटा दुनिया की पहली बड़े पैमाने पर उत्पादित हाइब्रिड कार टोयोटा प्रियस की शुरूआत के साथ हाइब्रिड प्रौद्योगिकी में अग्रणी थी। भारत में, टोयोटा ने 2013 में टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के साथ अपनी हाइब्रिड तकनीक पेश की, जिससे भारतीय बाजार में हाइब्रिड वाहनों को अधिक सुलभ बनाया गया। 6. हाइब्रिड वाहनों का उत्पादन करने वाला पहला भारतीय संयंत्र: बिदाड़ी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर संयंत्र भारत में स्थानीय रूप से हाइब्रिड वाहनों का निर्माण करने वाला पहला भारतीय संयंत्र था। इस कदम से लागत कम करने और भारतीय बाजार में हाइब्रिड प्रौद्योगिकी की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली। 7. स्थिरता के लिए टोयोटा की प्रतिबद्धता: टोयोटा इंडिया का स्थिरता और पर्यावरण की पहलों पर एक मजबूत फोकस है। कंपनी ने विभिन्न इको-फ्रेंडली पीआर में निवेश किया है1
- एनडीए_सरकार_की_नाकामयाबी_की_एक_और_तस्वीर_सामने_है1
- #बेगूसराय के शाम्हो #कुरहा में ट्रक के चपेट में आने से एक बच्चे की (जा - न) चली गई SSB 1 पंचायत वार्ड 12 के संतोष यादव के करीब 8 वर्षिय पुत्र के रूप में हुई पहचान ! #Begusarai #बिहार #lakhisarai #LatestNews #news #viralpost2025 #fbreelsfypシ゚ #Shamho #शाम्हो मोबाइल टीवी न्यूज1
- राजस्थान जंगल Modi ji1
- मुखिया की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर अभियान शिविर का किया गया आयोजन कई विभाग के पदाधिकारी रहे अनुपस्थित1