Shuru
Apke Nagar Ki App…
यह तस्वीरें हैं चाचौड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम #गाडयापुरा की है जो भाजपा के उन नेताओं की जो कथा भंडारेकर, हिंदू धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर अपने आप को जन सेवक बाता कर दलाली करने लगते हैं बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती है जहां पंच से लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि कुछ नहीं करते चुनाव के टाइम पर घर-घर जाकर वोट मांगते हैं और बड़े-बड़े दावे करेंगे की आपके यहां की रोड आपके यहां लाइट तथा पानी की व्यवस्था करवा देंगे। चुनाव जीतने के बाद कभी भी कोई अपनी शक्ल दिखाने नहीं आते। तस्वीरों में भाजपा का का विकास दिख रहा है बड़ी दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार कौन होंगे सर्व समाज में लोगों का गुस्सा भारी होते दिख रहा है (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)
Abhishek Sharma Abhishek Sharma
यह तस्वीरें हैं चाचौड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम #गाडयापुरा की है जो भाजपा के उन नेताओं की जो कथा भंडारेकर, हिंदू धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर अपने आप को जन सेवक बाता कर दलाली करने लगते हैं बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती है जहां पंच से लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि कुछ नहीं करते चुनाव के टाइम पर घर-घर जाकर वोट मांगते हैं और बड़े-बड़े दावे करेंगे की आपके यहां की रोड आपके यहां लाइट तथा पानी की व्यवस्था करवा देंगे। चुनाव जीतने के बाद कभी भी कोई अपनी शक्ल दिखाने नहीं आते। तस्वीरों में भाजपा का का विकास दिख रहा है बड़ी दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार कौन होंगे सर्व समाज में लोगों का गुस्सा भारी होते दिख रहा है (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)
- Prakash JainChachaura, Guna💣on 5 August
- User9562Guna, Madhya Pradesh😤on 29 July
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- बुजुर्ग महिला ने पटवारी पर लगाया 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप1
- 1 जनवरी 2026 से होगे नए नियम लागू आप भी करे ये काम1
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- पहले भी बेमिसाल भोपाल आज भी बेमिसाल भोपाल1
- पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा। ने ऐसा क्या कहा? वीडियो में सोने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेर और कमेंट जरुर करें।1
- वीरांगना अवंती बाई लोधी प्रतिमा मे हुये भ्रष्टाचार को लेकर प्रगति मानव कल्याण परिषद बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर जांच की मांग की @bina24hoursnews1
- आज तहसील में सोफा गया है ज्ञापन खिमलासा महिलाओं ने1
- big breaking Bhopal*सटोरिये आज़ाद खान की क्रेडिट सोसाइटी पर मंत्री श्री सारंग का एक्शन* *तत्काल वित्तीय ट्रांजेक्शन बंद करने के दिये निर्देश* भोपाल, 26 दिसंबर 2025 सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री सारंग ने आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित, वार्ड क्रमांक 10, अशोकनगर की सभी वित्तीय ट्रांजेक्शन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सारंग ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच कर 07 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच में यदि किसी भी स्तर पर दोष सिद्ध होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तब तक आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित के सभी तरह के वित्तीय लेनदेन पर रोक रहेगी। जानकारी के अनुसार , आजाद खान के विरुद्ध सट्टा संचालन सहित अन्य आपराधिक मामलों में पहले से कार्रवाई चल रही है तथा वह वर्तमान में जेल में बंद है। अवैध आर्थिक गतिविधियों के संदेह के चलते संबंधित क्रेडिट सोसायटी की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई गई है।2