Shuru
Apke Nagar Ki App…
आयुर्वेदीक चिकित्सालय में डॉक्टर साहब से खास बातचित सर्दी दिनों में क्या-क्या ध्यान रखना पडता है
Reporter ambalal suthar
आयुर्वेदीक चिकित्सालय में डॉक्टर साहब से खास बातचित सर्दी दिनों में क्या-क्या ध्यान रखना पडता है
- Kundan lalDeeg, Bharatpur👏11 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- छोटी सादड़ी नगर पालिका द्वारा संचालित रेन बसेरे का निरीक्षण अतिरिक्त जिला न्यायाधीश केदारनाथ द्वारा किया गया निरीक्षण इस मौके पर सहायक अर्जुन लाल वह नगर पालिका के कर्मचारी गण मौजूद रहे4
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- पालोदा क्षेत्र में दो बड़े हादसे एक हादसे में टायर फटने से हवा में उछलकर पलटी गाड़ी तो दूसरे में कार और बस की हुई भिड़ंत दोनों हादसों में कारों के उड़े परखच्चे,गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई गनोड़ा। पालोदा क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे हुए जिसमें सड़क पर डर का माहौल बना दिया तथा दोनों हादसों में सड़क पर कोहराम मच गया। एक हादसा बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर पालोदा कस्बे के पास ओडा बस स्टैंड पर हुआ जिसमें खमेरा घाटोल से लौट रहे गुजरात के परिवार की गाड़ी का टायर फटने से पलट गई। घटना दोपहर 2:30 पर हुई जिसमें एक गाड़ी जो घाटोल से पालोदा की तरफ से आ रही थी तथा सागवाड़ा से होकर गुजरात के विजयनगर जा रही थी, तभी अचानक ओडा बस स्टैंड के पास गाड़ी के दाईं ओर का आगे का टायर अचानक फट गया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी में कुल 7 लोग बैठे थे तथा कमलेश संघवी गाड़ी चला रहा था। कमलेश ने बताया कि गाड़ी की स्पीड लगभग 80 की थी तथा अचानक आगे का टायर फट गया जिसके चलते गाड़ी विद्युत के पोल से जा टकराई। पोल से टकराने के बाद जमीन से उखड़ कर पोल भी लगभग 10 फीट आगे जाकर टूट कर गिर गया। जब गाड़ी पोल से टकराई तब लाइट चालू थी तथा गनीमत रही कि कोई भी तारों की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पोल से टकराने के बाद कार हवा में ही उछलकर लगभग 50 फीट दूर जाकर पलट गई। कार के अंदर कमलेश संघवी के अलावा भीखालाल संघवी, राजेश संघवी, रमेश कोठारी, मुकेश कोठारी, कविता, सुषमा कोठारी कुल 7 लोग बैठे हुए थे। इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद किसी को ज्यादा चोट नहीं लगा तथा हल्की-फुल्की चोट लगने पर घायलों को 108 कर्मी भूपेंद्र सिंह एवं अन्य के द्वारा पालोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया। इसी तरह शाम को 4:00 बजे के आसपास एक बस तथा कार की भी भिड़ंत पालोदा परतापुर मार्ग पर न्यू वे स्कूल के पास हुई। लोहारिया थाना अधिकारी हंसाराम ने बताया कि ट्रैक्टर की वजह से यह हादसा हुआ तथा ट्रैक्टर के बीच में आ जाने से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देने के कारण कार और बस की भिड़ंत हो गई। थाना अधिकारी ने बताया कि कार में सवार मोर गांव के रहने वाले युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी तथा उसे भी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया। दोनों ही हादसों में सड़क पर वाहनों के परखच्छे बिखरे पड़े थे। दोनों हादसे बेहद गंभीर थे तथा इन हादसों में किसी की भी जान जा सकती थी लेकिन ग़नीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई। दोनों हादसे जहां हुए वहां स्कुल, ब्रेकर जरूरी पालोदा क्षेत्र में हुई इन दोनों दुर्घटनाओं में बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर गनोड़ा, बस्सी चंदन सिंह, ओडा, पालोदा तथा लसाड़ा इन सभी गांव में बड़े स्कूल हैं तथा यह चारों विद्यालय सड़क के ठीक किनारे ही स्थित है ।आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं तथा स्कूली बच्चों को कभी भी खतरा हो सकता है। इन सभी स्कूलों के पास स्पीड ब्रेकर की काफी आवश्यकता है जिससे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। जब यह दोनों हादसे हुए तब बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे यदि स्कूल आने का या लंच का तथा छुट्टी का समय रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि स्कूल के पास ही हादसा हुआ है। पालोदा, बस्सी चंदन सिंह, ओड़ा, लसाड़ा तथा गनोड़ा के दोनों विद्यालय दुर्घटना संभावित क्षेत्र में है तथा यहां पर स्पीड ब्रेकर की काफी जरूरत है जिससे स्कूली बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे।4
- पीएमएसएमए: सुरक्षित मातृत्व के लिए मां वाउचर कूपन से किया लाभांवित बांसवाड़ा।जिलेभर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएम-एसएमए) बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने और गर्भवती महिलाओं को समय पर समुचित जांच-उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर व्यापक गतिविधियां संचालित की गईं। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को एफसीएफ इंजेक्शन, आयरन सुक्रोज तथा अन्य आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही हीमोग्लोबिन, बीपी, वजन, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट सहित विभिन्न अनिवार्य जांचें भी निःशुल्क की गईं। गंभीर जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की चिन्हित कर विशेष निगरानी की प्रक्रिया अपनाई गई। निशुल्क सोनोग्राफी के लिए ‘मां वाउचर’ योजना का लाभ अभियान में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को मां वाउचर कूपन जारी किए गए, जिनके माध्यम से गर्भवती महिलाएं निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगी। नवागांव पीएचसी का निरीक्षण अभियान की प्रगति और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने नवागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसूति सेवाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और स्टाफ की उपस्थिति, दर्ज किए गए रिकॉर्ड एवं उपलब्ध दवाओं का अवलोकन किया। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. चरक पंडया को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क एफसीएफ इंजेक्शन का लाभ सुनिश्चित किया जाए, ताकि मातृ-स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को रोका जा सके। उन्होंने टीम को अभियान के दौरान पंजीकरण तथा फॉलो-अप की प्रक्रिया मजबूत करने पर भी जोर दिया। गर्भवती महिलाओं में उत्साह अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में महिलाओं ने चिकित्सा संस्थानों पर पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाया। आरसीएचओ डॉ. दिनेश कुमार भाबोर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें गर्भावस्था के दौरान पोषण, टीकाकरण और नियमित जांच की महत्ता पर जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य विभाग ने आगामी महीनों में भी ऐसे अभियानों को और प्रभावी तरीके से संचालित करने की तैयारी की बात कही है, ताकि हर गर्भवती महिला सुरक्षित मातृत्व सेवाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सके।2
- चित्तौड़गढ़ रमेश ईनाणी हत्याकांड में भजनाराम की गिरफ्तारी... रमताराम को शूटर उपलब्ध करवाने का आरोप DS7NEWS NETWORK CHITTORGARH1
- मन्दसौर पुलिस थाना शामगढ़ की सख़्त और प्रभावी कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब जप्त की गई, वहीं करीब 300 लीटर शराब बनाने का कच्चा लहान मौके पर ही नष्ट किया गया। अवैध कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी।1
- Post by Sanjay Kumar yati1
- छतों पर एक जगह लगाए4 से 5 मोबाइल टावर बना लोगों की चिंता का कारण, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग। बांसवाड़ाशहर के कलिका माता नगर परिषद क्षेत्र में आवासीय इलाकों के बीच लगाए जा रहे मोबाइल टावर का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया एक ही जगह पर चार से पांच टावर लगाने को लेकर स्थानीय लोगो ने टावर हटाने टावर से निकलने वाली तरंग और बीमार हो रहे लोगों गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। टावरों के घरों की छतों के आसपास होने से नागरिकों में स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर डर बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन तरंगों का बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग मानसिक तनाव में हैं।निवासियों ने आशंका जताई है कि लंबे समय तक टावर के संपर्क में रहने से मानसिक असंतुलन, सिरदर्द, अनिद्रा और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। कुछ लोगों ने कैंसर जैसी बीमारियों की संभावना भी जताई है।इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर बांसवाड़ा से मांग की है कि आवासीय क्षेत्रों में लगे टावरों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो।2