Shuru
Apke Nagar Ki App…
खंडवा में ड्रग्स माफिया पर कहर! कोतवाली पुलिस ने एक के बाद एक कई आरोपी दबोचे शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए खंडवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण आर्य और उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग्स बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।
खंडवा अपडेट
खंडवा में ड्रग्स माफिया पर कहर! कोतवाली पुलिस ने एक के बाद एक कई आरोपी दबोचे शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए खंडवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण आर्य और उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग्स बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवसिटी सेंटर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश💣3 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान1
- ठीकरी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 12 ग्राम आवलीदड में लोग आज भी प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। ये संदेश उन जिम्मेदार व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि यहां के निवासी लोगों को प्रधानमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना लाभ मिल सके4
- समाजवादी पार्टी के इंदौर इकाई द्वारा आज 26 जनवरी सोमवार को सुबह 9:00 बजे उज्जैन रोड पर स्थित नरवल में अकबर मेवाती के निवास पर झंडा वंदन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री थे इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सल्फहर भी कराया गया मुख्य रूप से शहर जिला अध्यक्ष बटुकेश्वर सिंह मोहम्मद सिद्दीकी डीएस मिश्रा मनोज हरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। पत्रकार राजेंद्र मालवीय1
- HAPPY REPUBLIC DAY1
- इंदौर के चन्दन नगर में किया गया गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण1
- इन्दौर टेक्निसियान मोटर साइकिल इंदौर ने मनाया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व (पटेल प्रतिमा छोटी ग्वालटोली इंदौर ) पिछले 25 सालों से इंदौर टेक्नीशियन मोटरसाइकिल मैकेनिक संगठन पटेल प्रतिमा पर आजादी का पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन करताआ रहा है इस साल भी वरिष्ठ मैकेनिक शेषनारायण त्रिवेदी के हाथों झंडा वंदन किया गया इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष फेलिक्स अल्वारिस सचिव मुस्ताक भाई इलियास मंसूरी ए एजाज अहमद अज्जू गौरीशंकर सुरेश छेत्रीय कांच मैकेनिक एवं संगठन के पदक अधिकारी एवं संगठन के मेंबर भी उपस्थित थे इस साल कृष्णा मोटर द्वारा बुलेट का डिस्प्ले रखा गया साथ ही भारत की मशहूर पैकिंग कंपनी साइमन ने मैकेनिक बांधों को पैकिंग के गिफ्ट देकर सम्मानित किया Rane कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के डिस्प्ले रखी और जानकारी दी की प्रोडक्ट कितना गुणवंता और किफायती है संगठन का एक ही उद्देश्य रहता है कि मैं मैकेनिक बंधु में एकता रहे और कस्टमर को गुणवंता के साथ अच्छा काम करके दें इसके लिए संगठन कई बार मैकेनिक को कंपनीयों द्वारा ट्रेनिंग भी दिलाने का काम करता है जिससे कि नई टेक्नोलॉजी को सीख कर टू व्हीलर का काम गुणवंता के साथ करें जिससे गाड़ियां ज्यादा सर्विस देसके मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- मुंबई के वाशिम क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर युवक ने बाइक की किश्त भरने के लिए चोरी का रास्ता चुन लिया। वह ट्रेन में यात्रियों का कीमती सामान चुराने लगा। हाल ही में उसने खंडवा में एक महिला यात्री का पर्स चुरा लिया था। जिसमें मोबाइल, नकदी व अन्य सामान रखा था।1
- https://youtu.be/JZhkqmco9Qs?si=6zTeXaHj0vzjWDY7 नर्मदा सेवा संस्थान नर्मदा महोत्सव नर्मदा जयंती पर भक्तों के द्वारा विशाल भंडारा किया गया एवं मां नर्मदा की भव्य आरती की गई देश की धड़कन न्यूज़ से संवाददाता भगवान से चौहान अपने आसपास की खबरों की जानकारी के लिए लाई और सब्सक्राइब करें अधिक जानकारी के लिए संपर्ककरें 98263930141
- 25 जनवरी को युवाओ ने देश के प्रत्ती अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाते हुए विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन कीया रैली की शुरुआत आज़ाद नगर से की और इंदौर के प्रसिद्ध राजबाड़ा पर रैली को समाप्त किया गया रैली मे इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों मेसे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ईस विशाल वाहन तिरंगा रैली को सफल बनाकर देश के प्रति प्रेम और सम्मान दर्शाया ईस कार्यक्रम के आयोजक फजल हुसैन (भाई जी ) रहे और मुख्य आतिथि अजनेश शुक्ला रहै वही सफल आयोजन के लिए संजय शुक्ला ने भी राजबाड़ा पर बधाई दी1