**बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ का प्रेरणादायी नववर्ष संदेश**🌹🌹💐💐👏👏 **बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष द्वारा नववर्ष के अवसर पर संघ सदस्यों से प्रत्यक्ष संपर्क कर उन्हें नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया जाना अत्यंत सराहनीय पहल है** आज उनके मेरे प्रतिष्ठान पर आगमन के दौरान प्राप्त यह कैलेंडर केवल एक तिथि-पत्र नहीं, बल्कि संघ के संघर्ष, एकता और सफलता की गौरवशाली यात्रा का जीवंत दस्तावेज स्वरूप है ये कैलेंडर के प्रत्येक पृष्ठ में संघ के उन ऐतिहासिक क्षणों को सहेजा गया है, जब बैलाडीला क्षेत्र के व्यापारियों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों, सम्मान और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर संघर्ष किया, इन स्मृतियों ने उन स्वर्णिम पलों को पुनः ताजा कर दिया, जब व्यापारियों ने तन-मन से एक होकर एक सशक्त संघ के निर्माण में योगदान दिया था, आज यह देखकर विशेष संतोष होता है कि बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के पदाधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए संघ और उसके प्रत्येक सदस्य के साथ आत्मीय संबंध बनाए हुए हैं, उनका यह प्रयास न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि आने वाले समय में व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु एक सकारात्मक संकेत भी है, ऐसी पहलें संगठन के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करती हैं तथा नववर्ष में नई ऊर्जा, आशा और प्रेरणा का संचार करती हैं, बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ निरंतर इसी प्रकार सकारात्मक कार्य करते हुए व्यापारियों के हितों के लिए अग्रसर रहे यही कामना है ये संग ऐसे ही निरंतर अच्छे कार्य करे और एक भरोसे का संग बने और हर व्यापारी का उम्मीद का संघ बने, **जय बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ**🌹🌹💐💐🌷🌷🎁🎁🎆🎆
**बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ का प्रेरणादायी नववर्ष संदेश**🌹🌹💐💐👏👏 **बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष द्वारा नववर्ष के अवसर पर संघ सदस्यों से प्रत्यक्ष संपर्क कर उन्हें नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया जाना अत्यंत सराहनीय पहल है** आज उनके मेरे प्रतिष्ठान पर आगमन के दौरान प्राप्त यह कैलेंडर केवल एक तिथि-पत्र नहीं, बल्कि संघ के संघर्ष, एकता और सफलता की गौरवशाली यात्रा का जीवंत दस्तावेज स्वरूप है ये कैलेंडर के प्रत्येक पृष्ठ में संघ के उन ऐतिहासिक क्षणों को सहेजा गया है, जब बैलाडीला क्षेत्र के व्यापारियों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों, सम्मान और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर संघर्ष किया, इन स्मृतियों ने उन स्वर्णिम पलों को पुनः ताजा कर दिया, जब व्यापारियों ने तन-मन से एक होकर एक सशक्त संघ के निर्माण में योगदान दिया
था, आज यह देखकर विशेष संतोष होता है कि बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के पदाधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए संघ और उसके प्रत्येक सदस्य के साथ आत्मीय संबंध बनाए हुए हैं, उनका यह प्रयास न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि आने वाले समय में व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु एक सकारात्मक संकेत भी है, ऐसी पहलें संगठन के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करती हैं तथा नववर्ष में नई ऊर्जा, आशा और प्रेरणा का संचार करती हैं, बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ निरंतर इसी प्रकार सकारात्मक कार्य करते हुए व्यापारियों के हितों के लिए अग्रसर रहे यही कामना है ये संग ऐसे ही निरंतर अच्छे कार्य करे और एक भरोसे का संग बने और हर व्यापारी का उम्मीद का संघ बने, **जय बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ**🌹🌹💐💐🌷🌷🎁🎁🎆🎆
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में चूहों का आतंक, वीडियो वायरल #Jabalpur #जबलपुर #VictoriaHospital #DistrictHospital #ICU #HospitalCondition #RatMenace #MouseInICU #ViralVideo #ShockingVideo #HealthSystem #MedicalNegligence #PublicHealth #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #MPNews #IndiaNews #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #BsnewsNetwork1
- Orissa rengali Shyam metali ke gate gate number 52
- छिंदवाड़ा जिला के तामिया पातालकोट में फिल्म दुनिया के कलाकार पहुंचे फिल्म शुटिंग शुरू हुई1
- Nitish Kumar Viral : CM Nitish Kumar ने Dr. Muslim महिला का भरे Stage पर नक़ाब खींचा, फिर जो हुआ...1
- ग्राम सेवार में पत्नी के मायके जाने की बात पर मां बेटे के झगड़े को सुन कर पड़ोसी ने बेटे की कर दी पिटाई चकरभाठा थाना में मामला हुआ दर्ज सोमवार की रात 09:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी संतोष कुमार साहू पिता गांधी राम साहू उम्र 37 साल साकिन सेंवार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने सौमवार की दोपहर 14:55 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मै सेवार में रहता हूं कक्षा 08 तक पढा हूं राज मिस्री का काम करता हु दिनांक 14/12/2025 के शाम करीबन 07:00 बजे मैं अपने घर पर ही था मेरी मां बृहस्पिति बाई मेरी पत्नि से विवाद कर उसे मायके भेज दी है इसी बात की विवाद को लेकर मां बेटे वाद विवाद कर मैं घर से बाहर निकला इतने में मेरा पड़ोसी बरातू गोड मुझे मां से विवाद करता है कहकर मेरी मां बहन की अस्लील गाली गलौच किया जिसे मैं गाली देने से मना किया तब वह अपने हाथ में पहने चुडा से मेरे सर पर 03 बार मारा मेरे सिर में चोट आकर खून निकलने लगा मौके पर मेरी मां बृहस्पति बाई व भाई अशोक कुमार साहू देखे छुडाये हैं कार्यवाही की जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296, 115(2), बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- मानवता शर्मसार: एंबुलेंस चालक ने मरीज की पत्नी से ही धुलवाई एंबुलेंस सतना: सड़क दुर्घटना में रामनगर निवासी कमलेश रावत का पैर टूट गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल भेजा गया. रास्ते में तबीयत बिगड़ने के कारण मरीज को उल्टियां हो गईं, जिससे एंबुलेंस गंदी हो गई. जैसे ही एंबुलेंस जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, एंबुलेंस चालक ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस धुलवाने का काम करवा दिया. #Satna #सतना #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #Ambulance #108Ambulance #Hospital #DistrictHospital #ViralVideo #ShockingVideo #Humanity #Inhuman #Insensitive #PatientRights #HealthCare #RoadAccident #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #MPNews #IndiaNews #BsnewsNetwork1
- सरकार रबड़ी और मलाई खा रही है, बच्चों की थाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रही है। #mp #government #cm #breaking #news #bjp1