बंगाल जिला मालदा जिला के जादूपुर इलाके पर निजी नर्सिंग होम परिसर में अस्वच्छ वातावरण मरीज़ के इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन सिरिंज,अन्य उपयोग किए गए सामानों के साथ,नर्सिंग होम के आसपास बिखरे हुए हैं यहां तक कि नर्सिंग होम के मुख्य द्वार के सामने भी पानी जमा है और मरीजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न वस्तुएं उस पानी में तैर रही हैं नर्सिंग होम के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है और मालदा शहर के लगवा जादूपुर 1 ग्राम पंचायत के गबगाछी इलाके में ऐसे ही अस्वास्थ्यकर माहौल में नर्सिंग होम चल रहा है हालांकि,जब नर्सिंग होम के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहना नहीं चाहते नर्सिंग होम के मालिक जियाउर्रहमान काफी गुस्से में हैं उन्होंने खुद को जमीनी स्तर के नेता के रूप में पेश किया जादुपुर में एक ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया आयशा यास्मीन के पति एक नर्सिंग होम के मालिक हैं जिन्हें डैनी के नाम से जाना जाता है लेकिन क्या सत्तारूढ़ दल के नेता के रूप में नर्सिंग होम प्राधिकरण को छूट दी जाएगी मालदा जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुदीप्त भादुड़ी ने जांच का आश्वासन दिया है भाजपा दक्षिण मालदा सांगठनिक जिले के महासचिव अमलान भादुड़ी ने जिला स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर रोष व्यक्त किया है मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुलाल सरकार तृणमूल कांग्रेस का नाम तोड़ कर कुछ नहीं करेंगे,उचित कदम उठायें। संवाददाता कमलेश रॉय कर्मकार
बंगाल जिला मालदा जिला के जादूपुर इलाके पर निजी नर्सिंग होम परिसर में अस्वच्छ वातावरण मरीज़ के इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन सिरिंज,अन्य उपयोग किए गए सामानों के साथ,नर्सिंग होम के आसपास बिखरे हुए हैं यहां तक कि नर्सिंग होम के मुख्य द्वार के सामने भी पानी जमा है और मरीजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न वस्तुएं उस पानी में तैर रही हैं नर्सिंग होम के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है और मालदा शहर के लगवा जादूपुर 1 ग्राम पंचायत के गबगाछी इलाके में ऐसे ही अस्वास्थ्यकर माहौल में नर्सिंग होम चल रहा है हालांकि,जब नर्सिंग होम के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहना नहीं चाहते नर्सिंग होम के मालिक जियाउर्रहमान काफी गुस्से में हैं उन्होंने खुद को जमीनी स्तर के नेता के रूप में पेश किया जादुपुर में एक ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया आयशा यास्मीन के पति एक नर्सिंग होम के मालिक हैं जिन्हें डैनी के नाम से जाना जाता है लेकिन क्या सत्तारूढ़ दल के नेता के रूप में नर्सिंग होम प्राधिकरण को छूट दी जाएगी मालदा जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुदीप्त भादुड़ी ने जांच का आश्वासन दिया है भाजपा दक्षिण मालदा सांगठनिक जिले के महासचिव अमलान भादुड़ी ने जिला स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर रोष व्यक्त किया है मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुलाल सरकार तृणमूल कांग्रेस का नाम तोड़ कर कुछ नहीं करेंगे,उचित कदम उठायें। संवाददाता कमलेश रॉय कर्मकार
- कुम्भ मेला में प्रयागराज में आपको सबसे सुन्दर चौराहा कौन सा लगा1
- बंगाल जिला सिलीगुड़ी शहर पर सिलीगुड़ी पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है पता चला है कि सिलीगुड़ी से सटे साउथांगी निवासी विवेक घोष सिलीगुड़ी के सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन थाना अंतर्गत कॉलेज पाड़ा इलाके में एक रिश्तेदार के घर काम करने आये थे काम के बाद घर लौटने के बाद उनकी साइकिल चोरी हो गयी। घटना के बाद साइकिल मालिक ने सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी इसके बाद पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर विभिन्न स्रोतों का उपयोग कर चोर को गिरफ्तार कर साइकिल बरामद करने का प्रयास कर रही थी। आखिरकार गुरुवार की रात पुलिस ने न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के सेपाई पाड़ा निवासी गोपाल मजूमदार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से चोरी की छह और साइकिलें बरामद की गईं। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया वहीं पुलिस बरामद साइकिलों को कानूनी प्रक्रिया के तहत असली मालिकों को सौंपने का प्रयास कर रही है।। संवाददाता कमलेश रॉय कर्मकार1
- Post by Shobhit Sharma1
- आज दिनांक 03.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरदोई द्वारा जनपद हरदोई में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना सुरसा क्षेत्रांतर्गत बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों, युवाओं, दुकानदारों से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने की अपील की गई एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई।* जनपद में शांति ,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए हरदोई पुलिस कटिबद्ध है।1
- Post by Devendra Thakur1
- Post by Ram Singh1
- Sach bata dun ? 😉1