खोजाफूल नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे डंफर ने किसान को रौंदा; युवक की घटनास्थल पर हुई मौत सिकंदरा कानपुर देहात। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र खोजाफूल नेशनल हाईवे पर खेत से घर वापस जाते समय गलत दिशा से आ रहे डंफर ने युवक को रौंदा, जिससे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र खोजाफूल गांव निवासी परशुराम कटियार अपने खेतों से घर वापस लौट रहा था, तभी नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे डंफर ने किसान परशुराम को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार एवं हाहाकार मच गया। गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा जाम खुलवाने का प्रयास करने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।
खोजाफूल नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे डंफर ने किसान को रौंदा; युवक की घटनास्थल पर हुई मौत सिकंदरा कानपुर देहात। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र खोजाफूल नेशनल हाईवे पर खेत से घर वापस जाते समय गलत दिशा से आ रहे डंफर ने युवक को रौंदा, जिससे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र खोजाफूल गांव निवासी परशुराम कटियार अपने खेतों से घर वापस लौट रहा था, तभी नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे डंफर ने किसान परशुराम को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार एवं हाहाकार मच गया। गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा जाम खुलवाने का प्रयास करने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।
- Surjeet singhSikandra, Kanpur Dehat😔on 5 September
- Surjeet singhSikandra, Kanpur Dehat😔on 5 September
- Surjeet singhSikandra, Kanpur Dehat😔on 5 September
- Surjeet singhSikandra, Kanpur Dehat🥳on 5 September
- Surjeet singhSikandra, Kanpur Dehat😔on 5 September
- 14 दिसंबर दिन रविवार प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर झींझक कानपुर देहात में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाना था बच्चे और सीमा देवी मंजू देवी संस्कार और सारे लोग समय पर आ गए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी नहीं आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ की कोई भी आशा ही नहीं आई है1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- नगर पालिका परिषद औरैया की एक और लापरवाही महिलाएं जा रही है खुले में शौच महिला पिंक शौचालय बंद किए हुए हैं #SwachhSurvekshan2025 #swachhBharat #NarendraModi #nppAuraiya 14/12/20251
- घाटमपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार#परिजनों में मच गई चीख पुकार1
- मेरे बेटे का परसों 8 घंटे का ऑपरेशन था, मुझे परिवार के लोगों ने फोन किया कि ये बड़ा ऑपरेशन है, आपको आना चाहिए लेकिन मैंने सोचा- देश की हिफाजत में हमारे जवान जान दांव पर लगा देते हैं, इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने बलिदान दिया, सोनिया गांधी जी ने त्याग किया ऐसे में जब संसद चालू है और 'वोट चोरी' के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई चल रही है- मैं अपने बेटे के पास कैसे जा सकता हूं! जैसे सरहद पर जवान लड़ते हैं, वैसे ही अन्याय के खिलाफ सोनिया गांधी जी लड़ी हैं, राहुल गांधी जी देश के लिए हजारों मील पैदल चले हैं. मैं भी ये लड़ाई जारी रखूंगा मैं अपने एक बेटे के लिए देश के 140 करोड़ लोगों को नहीं छोड़ सकता, इसलिए मैं आज यहां आया हूं हमें लड़ना है - पीछे नहीं हटना। @kharge1
- सरकारी प्रचार बैनरों से ढके ट्रैफिक पोल, नियमों पर सवाल उरई (जालौन)। शहर में इन दिनों सरकारी प्रचार बैनरों की भरमार इस कदर दिखाई दे रही है कि यातायात व्यवस्था से जुड़े ट्रैफिक पोल और संकेतक तक ढक गए हैं। कालपी रोड सहित प्रमुख मार्गों पर लगे ट्रैफिक संकेत कई स्थानों पर स्पष्ट नहीं रह गए हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी प्रकार कोई मीडिया हाउस या विपक्षी दल बिना अनुमति के होर्डिंग लगाए, तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करता है, लेकिन सरकारी प्रचार सामग्री के मामले में नियमों की अनदेखी की जा रही है। नागरिकों का यह भी आरोप है कि एक ओर यातायात नियमों के उल्लंघन पर दोपहिया वाहनों के चालान किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर नियमों के विरुद्ध लगाए गए बैनर–पोस्टरों पर प्रशासन की नजर नहीं जाती। इससे दोहरे मापदंड का संदेश जनता के बीच जा रहा है। जनता का कहना है कि शहर की जनता सब देख रही है और यह भी समझ रही है कि केवल पोस्टर-बैनरों से जनसमर्थन नहीं मिलता। सड़क सुरक्षा से जुड़े संकेतों को ढकना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आमजन के लिए जोखिम भी पैदा करता है।1
- मैं चुनौती देती हूं-BJP एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले,ये कभी नहीं जीत पाएंगे https://youtube.com/shorts/n7tCIG5LpMo?si=0hLzBX7mU_-T43Ut और ये बात BJP भी जानती है : प्रियंका गांधी वाड्रा #votechorgaddichhod #PriyankaGandhi #ramleelaground #ramlilaground #RamlilaMaidan #bjp #Congress #PriyankaGandhiVadra @topfans1
- ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले 22 वर्षों से गरीब, बेसहारा , लाचार ,लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शिक्षकों के द्वारा आओ हमसब मिलकर करें मदद मुहिम चलाई जा रही है ,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज संदलपुर औऱ झींझक ब्लॉक के सुरासी ,बरी ,नवाबपुर ,मनकापुर ,कुदौली ,मड़ौली ,सबलपुर ,घुष्ठी गढ़िया ,डिलवल ,जगदीशपुर , भावसिंह का पुरवा ,चक्केपुरवा , भन्देमऊ,मंगलपुर ,जौरवा ,लौवा, शाहपुर ,लाड़पुर ,भूठा ,सतौरा , कटरा आदि 21 गांवों के 187 जरूरतमंदों का चयन करके उनको निशुल्क कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।1