बस्ती से बड़ी खबर बस्ती में पुलिस मुठभेड़ के बाद सोखा के हत्या में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार बस्ती, 11 जनवरी 2026 — जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना दुबौलिया, थाना कलवारी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्या में वांछित दो अभियुक्तों लवकुश उर्फ लालचन्द और सजरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान एक अभियुक्त भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला थाना दुबौलिया के मु0अ0सं0 233/2025 धारा 103(1) बीएनएस से जुड़ा है, जिसमें 26 दिसंबर 2025 को ग्राम बेमहरी टोला खून्नीपुरवा में 58 वर्षीय रामजीत उर्फ घरभरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचन्द की बड़ी बहन का झाड़-फूंक मृतक रामजीत से कराया जाता था | झाड़ फूंक के दौरान मृतक सोखा रामजीत ने उसके प्रति गलत नीयत दिखाई और अश्लील हरकत किया। इसी कारण लवकुश ने पहले अपनी बहन की शादी कर दी, लेकिन बाद में उसकी छोटी बहन के साथ भी मृतक द्वारा उसी तरह की अश्लील हरकतें शुरू हो गईं। इससे नाराज होकर लवकुश ने विवेक चौधरी, सजरे आलम और अरुण कुमार से संपर्क कर एक लाख रुपये की सुपारी तय की और हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार 26 दिसंबर 25 की शाम सभी आरोपी मृतक के घर पहुंचे, पहले रेकी की और फिर देर रात सुनसान होने पर दोबारा पहुंचे। लवकुश ने मृतक रामजीत की पहचान की और इशारा किया, जिसके बाद सजरे आलम ने तमंचे से मृतक के चेहरे पर गोली मार दी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अवैध .32 बोर तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक और 2280 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन में बताया कि संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना दुबौलिया, थाना कलवारी और स्वाट टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
बस्ती से बड़ी खबर बस्ती में पुलिस मुठभेड़ के बाद सोखा के हत्या में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार बस्ती, 11 जनवरी 2026 — जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना दुबौलिया, थाना कलवारी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्या में वांछित दो अभियुक्तों लवकुश उर्फ लालचन्द और सजरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान एक अभियुक्त भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला थाना दुबौलिया के मु0अ0सं0 233/2025 धारा 103(1) बीएनएस से जुड़ा है, जिसमें 26 दिसंबर 2025 को ग्राम बेमहरी टोला खून्नीपुरवा में 58 वर्षीय रामजीत उर्फ घरभरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचन्द की बड़ी बहन का झाड़-फूंक मृतक रामजीत से कराया जाता था | झाड़ फूंक के दौरान मृतक सोखा रामजीत ने उसके प्रति गलत नीयत दिखाई और अश्लील हरकत किया। इसी कारण लवकुश ने पहले अपनी बहन की शादी कर दी, लेकिन बाद में उसकी छोटी बहन के साथ भी मृतक द्वारा उसी तरह की अश्लील हरकतें शुरू हो गईं। इससे नाराज होकर लवकुश ने विवेक चौधरी, सजरे आलम और अरुण कुमार से संपर्क कर एक लाख रुपये की सुपारी तय की और हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार 26 दिसंबर 25 की शाम सभी आरोपी मृतक के घर पहुंचे, पहले रेकी की और फिर देर रात सुनसान होने पर दोबारा पहुंचे। लवकुश ने मृतक रामजीत की पहचान की और इशारा किया, जिसके बाद सजरे आलम ने तमंचे से मृतक के चेहरे पर गोली मार दी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अवैध .32 बोर तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक और 2280 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन में बताया कि संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना दुबौलिया, थाना कलवारी और स्वाट टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
- Pramod Kumar Goswami. 11/01/20261
- *प्रेस नोट* *दिनांक 10.01.2026* *थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती* *नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को मुण्डेरवा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री अभिनन्दन* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री श्यामकान्त* के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रूधौली *श्री कुलदीप सिंह यादव* के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा *श्री प्रदीप कुमार सिंह* के नेतृत्व में मुण्डेरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 03/2025 धारा 137(2), 87, 351(3) BNS थाना मुण्डेरवा बस्ती से सम्बन्धित अभियुक्त राज पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र साकिन किठुरी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुखबीर की सूचना पर मुण्डेरवा रेलवे स्टेशन के बाहर से आज दिनांक 10.01.2026 को समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । विदित हो कि थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के वादी मुकदमा श्री रामदयाल द्वारा दिनांक 05.01.2026 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त राज व उनकी माता के द्वारा वादी मुकदमा की नाबालिग लड़की/अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री मुरलीधर मिश्र द्वारा की जा रही थी। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1. राज पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र साकिन किठुरी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1. थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 2. उ0नि0 श्री उ0नि0 मुरलीधर मिश्रा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 3. हे0का0 पुनित पाठक थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 4. का0 कामोद कुशवाहा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती1
- 309-रूधौली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक Samajwadi Party माननीय Rajendra Prasad Chaudhary जी अपने सहयोगी टीम के साथ बूथ स्तर पर नए मतदाता सूची का गहन परीक्षण कराते हुए। 1-जिससे समाजवादी पीडीए मतदाताओ का वोट छूटे नही, 2- सत्तापक्ष द्वारा शासन से गलत वोट बढ़वाने की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखकर वोट चोरी को रोका जा सके।1
- विधानसभा गोसाईगंज के सम्मानित जनता जनार्दन से आग्रह है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माननीय लोकप्रिय जनप्रिय विधायक बड़े भैया परम आदरणीय श्री इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी जी के हाथों को मजबूत करें। और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। 12 जनवरी समय 11.30 #मंगलसी चौराहा अयोध्या3
- जो दिखता है वही बिकता है,1
- delhi के MLA श्री अजय महावर जी अपने क्षेत्र को विकास कार्यों से आम जनता को हौसला बढ़ते हुए लाभ दे रहे हैं1
- रामलीला मैदान की जमीन बना मौत का कारण, अरिया बाजार में युवक की हत्या #ambedkar_nagar1
- बाराबंकी जिले में घोर ठंड DM को स्कूलों में छुट्टी करना चाहिए आज से उतर भारत वर्ष में ठंड तेज हवा।।1