Shuru
Apke Nagar Ki App…
राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कार्यक्रम संपन्न हुआ
स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ 24
राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कार्यक्रम संपन्न हुआ
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- ➡️ *थाना मण्डी पुलिस को मिली सफलता मुठभेड़ के दौरान, लूट के मुकदमे का वांछित 01 हिस्ट्रीशीटर शातिर लूटेरा अभियुक्त घायलवस्था में गिरफ्तार, जिसके कब्ज़े से 01 तमंचा .315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस .315 बोर , 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल एवं थाना बेहट पर पंजीकृत लूट के मकुदमें से संबंधित 6,900/- रुपये नगद बरामद ।* ➡️ *जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम,सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट।*1
- Tulsi Pujan Diwas 2025 : 24 या 25 दिसंबर, कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें शुभ मुहूर्त और नियम से लेकर सबकुछ तुलसी पूजन विधि (Tulsi Pujan Diwas 2025 Puja Vidhi) सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। तुलसी के पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें। ध्यान रहे कि जल बहुत अधिक न हो जिससे जड़ें सड़ें। माता तुलसी को सिंदूर, कुमकुम और हल्दी अर्पित करें। अगर हो पाए तो उन्हें लाल चुनरी भी चढ़ाएं। तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। तुलसी के पौधे की कम से कम 7 या 11 बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास एक दीपक जरूर जलाएं, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। पूजन के समय ध्यान रखें ये बातें (Tulsi Pujan Diwas 2025 Rules) बिना स्नान किए कभी भी तुलसी के पौधे को स्पर्श न करें। इस बार 25 दिसंबर को गुरुवार है, इसलिए इस दिन जल चढ़ाने में कोई बाधा नहीं है। लेकिन याद रखें कि रविवार और एकादशी को तुलसी को जल नहीं दिया जाता और न ही पत्ता तोड़ा जाता है। तुलसी के गमले के आसपास गंदगी न रहने दें। वहां जूते-चप्पल पहनकर न जाएं। तुलसी पूजन मंत्र (Tulsi Pujan Mantra) महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आदि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। लसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी, धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।। #TulsiPujanDiwas #TulsiPujan #Tulsi #TulsiPuja #tulsipujavidhi #तुलसी #तुसलीपूजन1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह जी का संकल्प सेवा ही है उनके जीवन का मात्र एक लक्ष्य2
- ब्रेकिंग अमेठी | जन समस्या चार माह से सड़क पर पड़े बिजली के खंभे, बांस के सहारे दौड़ रही लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा अमेठी। तहसील तिलोई क्षेत्र के विकास खण्ड सिंहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकहा रामपुर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। गांव में बारिश और आंधी के दौरान टूटे बिजली के खंभे करीब चार महीने से सड़क पर पड़े हैं, लेकिन आज तक न तो उनकी मरम्मत हुई और न ही नए खंभे लगाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि खंभे गिरने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर आए थे और एक सप्ताह में काम पूरा करने का आश्वासन देकर चले गए, मगर चार महीने बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। स्थिति यह है कि गांव में बिजली आपूर्ति बांस के सहारे कराई जा रही है। लाइन महज करीब छह फीट की ऊंचाई पर लटक रही है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों की जान हर वक्त खतरे में बनी हुई है। सिर पर घास, पैरा या कोई सामान लेकर निकलना लगभग नामुमकिन हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी बिजली विभाग से संपर्क किया जाता है तो हर बार एक ही जवाब मिलता है—“अभी खंभा उपलब्ध नहीं है।” जबकि इसी लाइन से सहदेव सिंह, सर्वोदय आदर्श इंटर कॉलेज, हौसिला मौर्य, वेदप्रकाश सिंह, राघव सिंह, पंचायत भवन, राम कृपाल पासी, धीरज मौर्य, संजय मौर्य और वेदप्रकाश मौर्य समेत कई उपभोक्ताओं को बिजली दी जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द नए खंभे लगवाने और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके। @UPPCL @UPPowerCorp @UP_EnergyDept @PowerDeptUP @MD_UPPCL @AmethiAdministration @DM_Amethi1
- जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा रजवार गाँव में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाँव निवासी यादवेन्द्र यादव का लगभग 11 वर्षीय पुत्र अखंड यादव घर में लगे नल से पानी चलाने गया था। नल में समरसेबल पंप लगा हुआ था, जिसमें किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही अखंड ने नल का हैंडिल पकड़ा, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और तेज आवाज में चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनते ही घर में मौजूद परिजन घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। करंट प्रवाहित होने के कारण अखंड का हाथ नल के हैंडिल से चिपक गया था, जिससे वह खुद को छुड़ा नहीं पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने बिना देर किए घर का मेन फ्यूज बंद किया। बिजली सप्लाई कटते ही अखंड का हाथ नल से छूटा और उसकी जान बच सकी। घटना के बाद परिजन आनन- फानन में अखंड को इलाज के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि करंट का असर हल्का है तथा बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। फिलहाल अखंड की हालत सामान्य है और वह सुरक्षित है।1
- हाईवे के एक तरफ नहीं स्ट्रीट लाइट रात में वाहन चलाना खतरों से भरा..? कोहरे की स्थिति में वाहन चलाते समय कृपया हैज़र्ड लाइट अवश्य चालू रखें। सुरक्षित दूरी बनाए रखें,अचानक ब्रेक व ओवरटेक से बचें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। आपकी सावधानी, सबकी सुरक्षा। रिपोर्ट - @विकास गुप्ता बोले प्रयागराज यमुनानगर : हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद, रखरखाव वाली एजेंसी बेखबर..? हाईवे और जारी बजट में स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति के कारण नागरिक परेशान हैं। एनएचएआई और स्थानीय एजेंसियों की लापरवाही के चलते कई जगह लाइटें बंद हैं, जिससे दुर्घटनाएं और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं।... स्ट्रीट लाइट खराब:रोड लाइट बंद, ग्रामीण व वाहन चालक परेशान.?1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- कम्बल वितरण कार्यक्रम और वार्षिक उत्सव जैसे आयोजनों में जब कोई जननेता जनता के बीच पहुँचता है, तो असली पहचान जनता के प्यार से होती है। डिडौली गाँव पहुँचे भूतपूर्व विधायक राकेश सिंह का जो स्वागत देखने को मिला, वह साधारण नहीं बल्कि अभूतपूर्व था। ऐसा स्नेह, ऐसा अपनापन बहुत कम लोगों के हिस्से आता है।1