त्रिभाषा सम्मेलन हैदराबाद भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगी - कवि संगम त्रिपाठी प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद द्वारा त्रिभाषा सम्मेलन क्रियान्वित किया गया। त्रिभाषा सम्मेलन में हिंदी, संस्कृत व तेलगु को नई दिशा दी गई।कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि त्रिभाषा सम्मेलन भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगी। विश्व हिंदी दिवस पर कवि बालकृष्ण रामभाउ महाजन नागपुर की कृति ' जंग अभी जारी है ' व गंगांजलि साझा काव्य संग्रह कवि संगम त्रिपाठी हास्य व्यंग जबलपुर मध्यप्रदेश, कवि पंकज बुरहानपुरी कवि लेखक बुरहानपुर, कवि श्याम फतनपुरी कवि गीतकार गोमती नगर लखनऊ, डॉ सोमनाथ शुक्ल कवि लेखक प्रयागराज की कृति जिसके संपादक डॉ अजय शुक्ल है का विमोचन किया गया जो कि प्रेरणादायक उद्धरण हैं। विश्व हिंदी दिवस के अतिथि डॉ रावी नूतला शशिधर, तेलगु वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी जी पूर्व अध्यक्ष तेलगु विभाग उस्मानिया विश्वविद्यालय, संस्कृत वक्ता चिलकर्मरी लक्ष्मीनाथ आचार्य जी विरमित उपन्यासक अध्यक्ष संस्कृत भारती ट्रस्ट तेलंगाना, हिंदी वक्ता गजेन्द्र पाठक जी सीनियर प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग हैदराबाद, डॉ गुंडाल विजय कुमार संस्थापक एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, रामवल्लभ इंदौरी, डाॅ दुर्गेश नंदिनी हैदराबाद, राकेश मणि त्रिपाठी पनवेल, अनिल राही ग्वालियर, सुहास भटनागर हैदराबाद, अजय कुमार पाण्डेय हैदराबाद, नूतल शशिधर रवि श्रीमती अनिता मिश्रा दुबे, कृष्ण कुमार द्विवेदी नागपुर , बालकृष्ण महाजन नागपुर, मेघा अग्रवाल नागपुर, राजेन्द्र कुमार रुंगटा बिलासपुर वाले हैदराबाद, सत्य प्रसन्न, अंजलि मिश्रा तिवारी बस्तर, कमलेश्वर नागेश्वर राव, सीमा शर्मा मंजरी मेरठ, सोनिया नायडू दुर्ग छत्तीसगढ़, नरेन्दर कल्याणकर, अवनीश कुमार शुक्ला, सुरेश जी हैदराबाद आदि का सहयोग प्रेरणादाई रहा।
त्रिभाषा सम्मेलन हैदराबाद भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगी - कवि संगम त्रिपाठी प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद द्वारा त्रिभाषा सम्मेलन क्रियान्वित किया गया। त्रिभाषा सम्मेलन में हिंदी, संस्कृत व तेलगु को नई दिशा दी गई।कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि त्रिभाषा सम्मेलन भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगी। विश्व हिंदी दिवस पर कवि बालकृष्ण रामभाउ महाजन नागपुर की कृति ' जंग अभी जारी है ' व गंगांजलि साझा काव्य संग्रह कवि संगम त्रिपाठी हास्य व्यंग जबलपुर मध्यप्रदेश, कवि पंकज बुरहानपुरी कवि लेखक बुरहानपुर, कवि श्याम फतनपुरी कवि गीतकार गोमती नगर लखनऊ, डॉ सोमनाथ शुक्ल कवि लेखक प्रयागराज की कृति जिसके संपादक डॉ अजय शुक्ल है का विमोचन किया गया जो कि प्रेरणादायक उद्धरण हैं। विश्व हिंदी दिवस के अतिथि डॉ रावी नूतला शशिधर, तेलगु वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी जी पूर्व अध्यक्ष तेलगु विभाग उस्मानिया विश्वविद्यालय, संस्कृत वक्ता चिलकर्मरी लक्ष्मीनाथ आचार्य जी विरमित उपन्यासक अध्यक्ष संस्कृत भारती ट्रस्ट तेलंगाना, हिंदी वक्ता गजेन्द्र पाठक जी सीनियर प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग हैदराबाद, डॉ गुंडाल विजय कुमार संस्थापक एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, रामवल्लभ इंदौरी, डाॅ दुर्गेश नंदिनी हैदराबाद, राकेश मणि त्रिपाठी पनवेल, अनिल राही ग्वालियर, सुहास भटनागर हैदराबाद, अजय कुमार पाण्डेय हैदराबाद, नूतल शशिधर रवि श्रीमती अनिता मिश्रा दुबे, कृष्ण कुमार द्विवेदी नागपुर , बालकृष्ण महाजन नागपुर, मेघा अग्रवाल नागपुर, राजेन्द्र कुमार रुंगटा बिलासपुर वाले हैदराबाद, सत्य प्रसन्न, अंजलि मिश्रा तिवारी बस्तर, कमलेश्वर नागेश्वर राव, सीमा शर्मा मंजरी मेरठ, सोनिया नायडू दुर्ग छत्तीसगढ़, नरेन्दर कल्याणकर, अवनीश कुमार शुक्ला, सुरेश जी हैदराबाद आदि का सहयोग प्रेरणादाई रहा।
- प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएं - मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ दो चरणों में 31 मई तक निरंतर चलेगा अभियान जीआईएस मैप आधारित एप से होगी जल शोधन यंत्र और पेयजल टंकियों की निगरानी स्वच्छ पेयजल प्रदाय के कार्य में ढिलाई बरते जाने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीसी द्वारा प्रदेश के स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों को दिए निर्देश उमरिया । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ जल पेयजल उपलब्ध करवाना नगरीय निकायों का दायित्व है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छ जलप्रदाय सुनिश्चित किया जाए। पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच हो, दूषित होने पर वैकल्पिक व्यवास्था करें। किसी भी स्थिति में दूषित पेयजल स्पलाई न हो। यह बड़ी चुनौती है लेकिन गंभीरता से सामना करें जिससे देश में एक आदर्श प्रस्तुत हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार की शाम सागर जिले के प्रवास से लौटने के बाद राज्य विमानतल के सभा कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रांतव्यापी स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उमरिया एनआईसी मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता , नगर पालिका अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष चंदिया पुरूर्षाेत्तम कोल, सीएमओ उमरिया किशन सिंह , पाली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।1
- सलवार खेरो में आदिवासी करमा गीत गाया गया जो गोंड आदिवासियों का परम्परागत प्राकृतिक धरोहर है1
- मझगवा कटनी में ट्रकों का जमावड़ा। कभी भी हो सकती है दुघर्टना। जिम्मेदार बेखबर। सड़क के दोनों तरफ ट्रक ही ट्रक। कई बार वहां पर दुर्घटनाए घट चुकी है।1
- *ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी* *ढीमरखेडा पुलिस ग्राम चौपाल अभियान* अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षित समाज निर्माण के उद्देश्य से कटनी जिले की पुलिस द्वारा व्यापक जन जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा, कानून पालन तथा अपराध रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के चलते आज ग्राम बंधी कला में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे के द्वारा क्रिकेट के मैदान पर ही ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में आम लोगों को बताया कि साइबर से साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है इसके अलावा यातायात जागरूकता और नशा मुक्ति के संबंध में उपस्थित जनों को आवश्यक जानकारियां दी गई थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर देते हुए जनता से अपील की गई कि उनके गांव में होने वाली अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से वे पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करके दे सकते हैं उनकी पहचान गोपनीय रहेगी। पुलिस टीम द्वारा मुख्य रूप से निम्न विषयों पर जानकारीयां दी गई — ✔ नशा मुक्ति और ड्रग्स विरोधी संदेश ✔ महिलाओं एवं बालिका सुरक्षा, हेल्पलाइन 112 का प्रचार ✔ साइबर अपराध से बचाव, हेल्पलाइन 1930 की जानकारी ✔ ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति प्रेरणा ✔ फेक न्यूज़ और अफवाहों से बचने की सलाह अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी आमजन से संवाद कर सुझाव प्राप्त करेंगे तथा यह संदेश देंगे कि “अपराध रोकथाम में पुलिस और जनता दोनों की समान भागीदारी आवश्यक है।” जिला पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा जी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 अथवा निकटतम थाने में दें। उन्होंने कहा कि “पुलिस-जन सहयोग से ही सुरक्षित वातावरण और अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है।” अभियान अगले कई दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।1
- भीषण सड़क हादसा नेशनल हाइवे-30, बरेला शारदा मंदिर के पास दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।1
- MP, सतना: पुलिस पर पथराव के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तारी के बाद उनसे एक्सरसाइज व वॉकिंग कराई गई। ज्यादा एक्सरसाइज से आरोपी ठीक से चल नहीं पा रहे थे और कहते सुनाई दिए “गलती हो गई सर” आरोपीयो के नाम हरिकृष्ण यादव, पवन कुशवाहा और प्रशांत सिंह है1
- शिव सिंह राजपूत दहिया जर्नलिस्ट सतना मध्य प्रदेश1
- अमरपाटन - रामनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अवैध रेत से लोढ़ चार हाइवा को पुलिस ने पकड़ा , हाइवा को जब्त कर रामनगर थाने में करवाया खड़ा , रामनगर पुलिस ने अवैध तरीक़े इसे लाई गई रेत के हाइवा को खनिज विभाग को सौपा2