हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में कार्यक्रम आयोजित संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु सलसलाई शासकीय शहीद मनोज सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार एवं महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी पंकज दवे के आदेशानुसार शहीद मनोज सोनी शासकीय माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में सेक्टर पर्यवेक्षक प्रियंका चंद्रवंशी के द्वारा बालिकाओ को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु शासन के 25 नवंबर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलाये जा रहे अभियान के बारे में चर्चा की गई जिसमें भ्रूण हत्या , महिला सुरक्षा, बाल विवाह अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट ,घरेलू हिंसा के तहत बालिकाओ को उनके अधिकारो के बारे में बताया और बालिकाओ के गुड टच बेड टच के बारे में व पोक्सो एक्ट के तहत अगर किसी बालिका के साथ कोई लैंगिक अपराध घटना हो तो वह तुरन्त कानून के सहारा ले व महिलाओ को लेकर जो सरंक्षण नियम बनाये गए हैं उन्हें समझे व जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग करे इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्राचार्य कमल सिंह भिलाला की उपस्थिति में बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई एवं इस कार्यक्रम में शिक्षक मुकेश परमार, शिक्षिका भारती समस्त स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री भिलाल व प्रज्ञा मेवाड़ा तथा सहायिका उपस्थित रही
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में कार्यक्रम आयोजित संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु सलसलाई शासकीय शहीद मनोज सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार एवं महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी पंकज दवे के आदेशानुसार शहीद मनोज सोनी शासकीय माध्यमिक विद्यालय सलसलाई में सेक्टर पर्यवेक्षक प्रियंका चंद्रवंशी के द्वारा बालिकाओ को
जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु शासन के 25 नवंबर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलाये जा रहे अभियान के बारे में चर्चा की गई जिसमें भ्रूण हत्या , महिला सुरक्षा, बाल विवाह अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट ,घरेलू हिंसा के तहत बालिकाओ को उनके अधिकारो के बारे में बताया और बालिकाओ के गुड टच बेड टच के बारे में व पोक्सो एक्ट के तहत अगर किसी बालिका के साथ कोई लैंगिक अपराध घटना
हो तो वह तुरन्त कानून के सहारा ले व महिलाओ को लेकर जो सरंक्षण नियम बनाये गए हैं उन्हें समझे व जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग करे इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्राचार्य कमल सिंह भिलाला की उपस्थिति में बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई एवं इस कार्यक्रम में शिक्षक मुकेश परमार, शिक्षिका भारती समस्त स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री भिलाल व प्रज्ञा मेवाड़ा तथा सहायिका उपस्थित रही
- नमस्ते शाजापुर आपका स्वागत है आपके अपने शहर शाजापुर के मित्रम सैंडविच पर यहां उपलब्ध है, चीज़ चटनी सैंडविच, वेज मसाला सैंडविच, आलु मसाला सैंडविच, वेज चीज़ सैंडविच, चीज़ कार्न सैंडविच, तंदूरी पनीर सैंडविच और मित्रम स्पेशल सैंडविच, एड्रेस बस स्टैंड साई पेलेस के सामने, मोबाईल नम्बर 62675452081
- पूज्य संत श्री गोविन्द जाने Shajapur 📍 govind_jane_1
- Post by Bhupendra1
- #नर्मदाकीपुकार# शाजापुर,जिले की मोमन बड़ोदिया जनपद ग्राम पंचायत मुडलाय सरपंच एवं सचिव की मनमानी1
- विशाल प्राचीन मंदिर पचेटी माताजी शाजापुर जिला विशेष रूप पर पत्ता भी दिया जाता है माता रानी के नाम पर अगर कोई मन्नत मांगता है वहां से और पटटा मिलता है तो आपका काम पूरे होने पर दुपट्टा आपको वापस उसे मां के दरबार में रखना जाना पड़ता है1
- श्री कष्टभंजन देव 🚩🚩 सारंगपुर 🚩1
- बालाजी धाम कॉलोनी सारंगपुर प्लांट के लिए संपर्क करें72238737771
- डीजे कृष्णा सारंगपुर 👑 Shiv Barat Sarangpur 🔱 djkrishnabymanish7871