गांव से गुजरने वाला 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर वर्षों से गंदे जल भराव से ग्रामीणों में आक्रोश। गंदे जल भराव के कारण बुजुर्ग महिलाएं नहीं पहुंच पा रही आसमती माता मंदिर मार्ग को लेकर 84 कोसीय परिक्रमा समिति ने भी जताई है नाराजगी हरदोई अहिरोरी केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर सरकार के सपनों को साकार करना चाहती है। लेकिन ऐसा धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा है हम बात कर रहे हैं जनपद हरदोई के विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत गोपालपुर की। जहां स्वच्छ भारत मिशन सपने के मंसूबों पर शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अनसुनी कर रहे हैं।गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने गांव में वर्षों से भरे गंदे जल भराव को लेकरअपना दुखड़ा रोया है बताया है गांव से गुजरने वाला 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग दलदल रूपी गंदे पानी में तब्दील हो गया है। आसमती माता मंदिर से गुड्डू त्रिवेदी के घर तक गंदे जल भराव से आसपास रह रहे लोगों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। गंदे पानी से उत्पन्न लार्वा से मच्छर,डेंगू, मलेरिया,टाइफाइड जैसी खतरनाक बीमारी को भी दावत दे रहा हैं। कई बार बच्चे व आने जाने वाले राहगीर भी इस दलदल रूपी पानी में गिर चुके हैं।देवस्थान के पास गंदगी का जमावड़ा आसमती माता मंदिर पुजारी विजय कुमार ने बताया यह मार्ग 84 कोसी परिक्रमा मार्ग है 5वां पड़ाव का डेरा यही पर ठहरता है। लाखों की तादाद में साधू संत इसी मार्ग से गुजरते है। पास में बने मंदिर के सामने भरा गंदा पानी धर्म आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। दर्जनों शिकायती पत्र दिए गए लेकिन जिम्मेदारों के कान में अभी तक जूं नहीं रेंगी बुजुर्ग महिलाएं पूजा करने नहीं आ पाती गांव के गुड्डू त्रिवेदी ने बताया हमारे घर से मंदिर तक जाने वाला मार्ग गंदगी से जलमग्न है। इसी वजह से गांव की बुजुर्ग महिलाएं मंदिर पुजा करने नहीं जा पाती घर में घुसा पानी इंजन से निकलवाया हद तब हो गई जब गांव के ग्रामीण रामकिशन ने बताया गंदा पानी घर के अंदर आता है तो मशीन से उलचवाते हैं जाऊ कहां। किसान गुट ने भी जताई नाराजगी किसान शक्ति महासभा प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई है जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन। 84 कोसीय परिक्रमा समिति ने भी उठाई है आवाज 84 कोशिया परिक्रमा समिति महासचिव संतोष दास खाकी ने बताया परिक्रमा समिति के द्वारा भी इस विषय पर प्रार्थना पत्र दिये जा चुके हैं। लेकिन उसका कोई विशेष हल नहीं निकल पा रहा है। जहां नैमिषारण्य आज विकास की बात करता है 84 कोसीय पर्यटन को व्यवस्थित करने की बात करता है वही परिक्रमा के प्रमुख मार्गों की स्थिति खराब है। जिससे परिक्रमा समिति असंतुष्ट दिखाई देती है। कार्य योजना में भेजा गया है नाम एसडीएम सदर मामले पर पहले भी वीडियो को बोला गया है मौजूद वीडियो है उनको भी बोला गया है। रोड को ऊंचा करना पड़ेगा।कार्य योजना में प्रस्ताव बनाया जा रहा है प्रस्ताव पास हो जाएगा जल्द से निर्माण शुरू होगा। प्रधान सम्पादक अन्तराम कुशवाहा
गांव से गुजरने वाला 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर वर्षों से गंदे जल भराव से ग्रामीणों में आक्रोश। गंदे जल भराव के कारण बुजुर्ग महिलाएं नहीं पहुंच पा रही आसमती माता मंदिर मार्ग को लेकर 84 कोसीय परिक्रमा समिति ने भी जताई है नाराजगी हरदोई अहिरोरी केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर सरकार के सपनों को साकार करना चाहती है। लेकिन ऐसा धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा है हम बात कर रहे हैं जनपद हरदोई के विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत गोपालपुर की। जहां स्वच्छ भारत मिशन सपने के मंसूबों पर शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अनसुनी कर रहे हैं।गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने गांव में वर्षों से भरे गंदे जल भराव को लेकरअपना दुखड़ा रोया है बताया है गांव से गुजरने वाला 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग दलदल रूपी गंदे पानी में तब्दील हो गया है। आसमती माता मंदिर से गुड्डू त्रिवेदी के घर तक गंदे जल भराव से आसपास रह रहे लोगों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। गंदे पानी से उत्पन्न लार्वा से मच्छर,डेंगू, मलेरिया,टाइफाइड जैसी खतरनाक बीमारी को भी दावत दे रहा हैं। कई बार बच्चे व आने जाने वाले राहगीर भी इस दलदल रूपी पानी में गिर चुके हैं।देवस्थान के पास गंदगी का जमावड़ा आसमती माता मंदिर पुजारी विजय कुमार ने बताया यह मार्ग 84 कोसी परिक्रमा मार्ग है 5वां पड़ाव का डेरा यही पर ठहरता है। लाखों की तादाद में साधू संत इसी मार्ग से गुजरते है। पास में बने मंदिर के सामने भरा गंदा पानी धर्म आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। दर्जनों शिकायती पत्र दिए गए लेकिन जिम्मेदारों के कान में अभी तक जूं नहीं रेंगी बुजुर्ग महिलाएं पूजा करने नहीं आ पाती गांव के गुड्डू त्रिवेदी ने बताया हमारे घर से मंदिर तक जाने वाला मार्ग गंदगी से जलमग्न है। इसी वजह से गांव की बुजुर्ग महिलाएं मंदिर पुजा करने नहीं जा पाती घर में घुसा पानी इंजन से निकलवाया हद तब हो गई जब गांव के ग्रामीण रामकिशन ने बताया गंदा पानी घर के अंदर आता है तो मशीन से उलचवाते हैं जाऊ कहां। किसान गुट ने भी जताई नाराजगी किसान शक्ति महासभा प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई है जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन। 84 कोसीय परिक्रमा समिति ने भी उठाई है आवाज 84 कोशिया परिक्रमा समिति महासचिव संतोष दास खाकी ने बताया परिक्रमा समिति के द्वारा भी इस विषय पर प्रार्थना पत्र दिये जा चुके हैं। लेकिन उसका कोई विशेष हल नहीं निकल पा रहा है। जहां नैमिषारण्य आज विकास की बात करता है 84 कोसीय पर्यटन को व्यवस्थित करने की बात करता है वही परिक्रमा के प्रमुख मार्गों की स्थिति खराब है। जिससे परिक्रमा समिति असंतुष्ट दिखाई देती है। कार्य योजना में भेजा गया है नाम एसडीएम सदर मामले पर पहले भी वीडियो को बोला गया है मौजूद वीडियो है उनको भी बोला गया है। रोड को ऊंचा करना पड़ेगा।कार्य योजना में प्रस्ताव बनाया जा रहा है प्रस्ताव पास हो जाएगा जल्द से निर्माण शुरू होगा। प्रधान सम्पादक अन्तराम कुशवाहा
- *ऐसा क्या हुआ कि हरदोई SP ने मांगी सरेआम माफी, जानकर करेंगे तारीफ़* ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई पुलिस अधिकारी अपने मातहतों की गलती के लिए खुद आगे बढ़ कर माफी मांगे। लेकिन इसके उलट मामला हरदोई से है, जहां एसपी और आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन ने पुलिसकर्मियों की असंवेदनशीलता के लिए खुद माफी मांगी है। इस कदम ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है। *आखिर ऐसा क्या हुआ कि हरदोई एसपी को खुद माफी मांगनी पड़ गई? आखिर हरदोई पुलिस ने क्या किया था?* *मामला क्या था?* यह घटना हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से जुड़ी हुई है। 27 नवंबर को अनूप, जो पुलिस लाइन में फॉलोअर के पद पर कार्यरत हैं, अपनी बहन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अनूप ने मदद के लिए थाने में कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में, वे अपनी घायल बहन को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से न्याय की मांग करने पहुंचे। पुलिसकर्मियों की लापरवाही घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया, यह कहते हुए कि “साहब निकल रहे हैं।” इस वजह से, अनूप को अपनी बहन को चादर में लपेटकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लाना पड़ा। महिला को उपचार के दौरान दर्द हो रहा था, और चादर पर लेटाकर उसे इधर-उधर किया जा रहा था, जिससे उसकी स्थिति और भी खराब हो गई। *वीडियो हुआ था वायरल* इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एंबुलेंस को रोके जाने और महिला को दर्द में लाया जाने की घटना को संवेदनहीन बताया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस पर संज्ञान लिया और कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि यह व्यवहार “संवेदनहीन” था और उन्होंने इसके लिए खुद माफी मांगी। यूपी पुलिस में इस तरह के मामलों में आमतौर पर अधिकारियों द्वारा पीड़ितों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन नीरज कुमार जादौन ने इस बार एक अलग पहल की। उन्होंने सोशल मीडिया पर “I am sorry” लिखकर माफी मांगी और इस घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि वे इस घटना से दुखी हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। नीरज कुमार जादौन की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है, जो उनके संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक बन गई है।1
- Hardoi SP Neeraj Jadaun ने माफी का वीडियो किया जारी, वजह जानकर खुश हो जाएंगे। Viral Video1
- हरदोई में भीआर्मी जय भीम रावण आने वाला है Jay Bhim 💙💙💙 Govind jatav Sitapur1
- हरदोई में महिला के साथ हुई घटना की निंदा के बाद एसपी का बयान आया सामने महिला से मांगी क्षमा1
- जय श्री श्याम🙏❤🙏❤1
- #hardoi:-बिहार में शिक्षक पद पर चयनित होने पर क्या बोले आशीष कुमार देखिए पूरी रिपोर्ट!1
- तुम्हारे संग बिहानी चलो चल के देखबो मिला है मसूर जिला हरदोई जहां पर बुद्ध धाम के चेला1
- #trending #rural #gaav #kissan View❤️❤️❤️1