Shuru
Apke Nagar Ki App…
पापा की परी का कारनामा.तमंचा लहराकर फिल्मी गीतों पर बनाई रील, तलाश में जुटी पुलिस जालौन जिले में पापा की परी ने तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। मामला डकोर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती का तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती तमंचा लहराकर फिल्मी गानों में सरोबार रील बना रही है। हालांकि, शुरू ऐप वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
Dev Patel
पापा की परी का कारनामा.तमंचा लहराकर फिल्मी गीतों पर बनाई रील, तलाश में जुटी पुलिस जालौन जिले में पापा की परी ने तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। मामला डकोर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती का तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती तमंचा लहराकर फिल्मी गानों में सरोबार रील बना रही है। हालांकि, शुरू ऐप वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन में नीलगाय से टकराई PTO विनय पांडेय की कार, नीलगाय से टकराते ही ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुसी कार, हादसे में PTO विनय पांडेय सहित 4 लोग हुए मामूली रूप से चुहटिल, माधौगढ़ से वाहनों की चेकिंग कर वापस उरई लौट रहे थे PTO विनय पांडेय, जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का हादसा!!1
- आज का मौसम का हाल सुबह टाइम 5:30 मिनट आगरा शीटी1
- हवासपुर चौराहे के पास से मंगलपुर पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,की कार्यवाही मंगलपुर पुलिस ने गुरुवार को करीब 10:30 बजे हवासपुर चौराहे के पास से पल्हनापुर निवासी अभियुक्त अमित उर्फ अनुज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर नियमानुसार कार्यवाही की है। बताते चले कि थाना मंगलपुर में मुकदमा 1/25 धारा 70(2),137 (2),115 (2)5जी,6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गुरुवार को करीब 10:30 बजे गिरफ्तार किया।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है।1
- परिजनो ने पिता के समाधि स्थल तोड़ने सहित खेत कब्जाने की शिकायत पुलिस से उरई । एक दलित परिवार ने बृहस्पतिवार को पिता के समाधि स्थल तोड़ने सहित खेत कब्जाने की शिकायत पुलिस से कर बताया कि वहमलखान पुत्र स्व० श्री मनसुख निवासी मु० रामनगर ईदगाह के पीछे कस्वा उरई जिला जालौन का मूल निवासी है। तथा सीधा साधा कानून में आस्था रखने वाला व्यक्ति है प्रार्थी का खेत मौजा उमरार खेर ग्रामीण में खाता खतौनी सं०- 183 में दर्ज है जो प्रार्थी व प्रार्थी के भाइयों के नाम खतौनी में दर्ज है। प्रार्थी व प्रार्थी के भाइयों ने 2 एकड़ 18 डिसमिल जमीन बहुत पहले कामता प्रसाद पुत्र पुनू निवासी चाम अण्डा थाना कोतवाली कोंच को बेंची थी कामता प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके लडके से प्रार्थी की अनुमति के बिना कुछ जमीन दिनेश निरंजन निवासी ग्राम अण्डा ने खरीद ली जिसमें वो निर्माण कर रहा है तथा प्रार्थी के पिता की समाधि स्थल को तोड़ दी प्रार्थी ने मना किया तो मां बहिन की बुरी-बुरी जाति सूचक गालियां चमरा वाले कहकर अपमानित करने लगे प्रार्थी ने जाति सूचक गालियां देने से मना किया तो उक्त व उनके साथ आये अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को मारने पीटने लगे प्रार्थी जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री दिनेश कुमार चिल्लाया तो मुहल्ले के जितेन्द्र कुमार व विनोद कुमार पुत्र श्रीकृण मोहन आ गये तथा 112 नं0 बुलायी तो 112 ने काम रूकवाया तो दिनेश कुमार निरंजन यह कहते हुये चला गया कि कही कोई कार्यवाही की तो जान से मार देगें। प्रार्थी काफी भयभीत है तथा किसी से लड़ना नहीं चाहता है इसलिये है पुलिस से उक्त सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई।1
- ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर जालौन जालौन में एक लड़की तमंचे के साथ बना रही सोशल मीडिया पर रील युवती का तमंचे के साथ वीडियो हो रहा है वायरल वीडियो वायरल होने पर युवती की तलाश में जुटी पुलिस डकोर कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला3