#एयर_फोर्स में चयन हेतु आलिया को #पेलावल_विकास_मंच ने सम्मानित किया। आज पेलावल विकास मंच के सदस्यों की टीम ने टाटीझरिया अंचल झरपो पहुंच कर संत कोलंबस कॉलेज की छात्रा आलिया परवीन जो स्नातक सेमेस्टर 4 में अध्यनरत हैं, उन्हें सम्मानित किया। बेटी आलिया परवीन पिता रशीद मियां का चयन एयर फोर्स में हो जाने से ना केवल झरपो बल्कि #हजारीबाग व समस्त #झारखंड गौरांवित हुआ। इस बच्ची की प्रारंभिक शिक्षा झरपो स्थित नव प्राथमिक विद्यालय भुइयां टोली एवं मैट्रिक यू एन हाई स्कूल से हुई थी। पिता दिल्ली में प्राइवेट वाहन चालक हैं। भाई शमीम अंसारी BSC पूर्ण कर कंपटीशन की तैयारी में लगे हुए हैं। आलिया छः माह की प्रशिक्षण हेतु दिनांक 29//12/25 को कर्नाटका स्थित बेलगाम में रिपोर्टिंग देंगी तत्पश्चात उनकी पोस्टिंग होगी। सम्मान के शुभ अवसर पर झरपो के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी,मंच के संरक्षक डॉ. एके मेहता,मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष एम. हक भारती,उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप सचिव इंजमामुल हक भारती तथा कर्मठ सदस्य आसिफ अली उपस्थित थे। साथ ही आलिया की मां अफसाना खातून,भाई शमीम अंसारी, रक्तवीर रंजीत कुमार के अलावे गांव मुहल्ले के कई अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस "गुदडी में लाल" बेटी को दिल की गहराईयों से बधाइयां एवं अनंत शुभकामनाएं दीं। #Proud #ProudMoment #Honored #AirForce #AirForceSelection #टाटीझरिया #झरपो #hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews
#एयर_फोर्स में चयन हेतु आलिया को #पेलावल_विकास_मंच ने सम्मानित किया। आज पेलावल विकास मंच के सदस्यों की टीम ने टाटीझरिया अंचल झरपो पहुंच कर संत कोलंबस कॉलेज की छात्रा आलिया परवीन जो स्नातक सेमेस्टर 4 में अध्यनरत हैं, उन्हें सम्मानित किया। बेटी आलिया परवीन पिता रशीद मियां का चयन एयर फोर्स में हो जाने से ना केवल झरपो बल्कि #हजारीबाग व समस्त #झारखंड गौरांवित हुआ। इस बच्ची की प्रारंभिक शिक्षा झरपो स्थित नव प्राथमिक विद्यालय भुइयां टोली एवं मैट्रिक यू एन हाई स्कूल से हुई थी। पिता दिल्ली में प्राइवेट वाहन चालक हैं। भाई शमीम अंसारी BSC पूर्ण कर कंपटीशन की तैयारी में लगे हुए हैं। आलिया छः माह की
प्रशिक्षण हेतु दिनांक 29//12/25 को कर्नाटका स्थित बेलगाम में रिपोर्टिंग देंगी तत्पश्चात उनकी पोस्टिंग होगी। सम्मान के शुभ अवसर पर झरपो के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी,मंच के संरक्षक डॉ. एके मेहता,मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष एम. हक भारती,उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप सचिव इंजमामुल हक भारती तथा कर्मठ सदस्य आसिफ अली उपस्थित थे। साथ ही आलिया की मां अफसाना खातून,भाई शमीम अंसारी, रक्तवीर रंजीत कुमार के अलावे गांव मुहल्ले के कई अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस "गुदडी में लाल" बेटी को दिल की गहराईयों से बधाइयां एवं अनंत शुभकामनाएं दीं। #Proud #ProudMoment #Honored #AirForce #AirForceSelection #टाटीझरिया #झरपो #hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews
- #जहां_चाह_वहां_राह ... इस कामयाब एवं होनहार बेटी की नसीहत को सुने और अपनाएं। PVM आज सचमुच इस बेटी आलिया परवीन को सम्मानित करके गौरांवित हुआ। ❤️ #ProudMoment #AirForce #AirForceSelection #Hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews1
- कार्मेल विद्यालय में 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय परिसर में शनिवार को 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कार्मेल बैंड की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि तन्वी (विशेष न्यायाधीश, हजारीबाग), विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार रंजन (प्राथमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड) तथा आकाश कुमार (जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग) का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तन्वी द्वारा ध्वजारोहन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया। विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राइमरी एवं हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं खेल प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सि. सविथा मेरी ए.सी. ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर सि. एम. वल्सा ए.सी., उप प्रधानाचार्या सि. सोफिया मेरी ए.सी., सि. अल्बेला, सि. रेणु, सि. हर्षित सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार ने उपस्थित होकर समारोह का विधिवत समापन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रतिभा तथा कार्मेल विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 👇👇 https://youtu.be/1TQdKcib8cI?si=yPOo3-hpJHkCE9JV1
- टाटीझरिया में अवैध शराब का बड़ा भंडाफोड़, 200 कार्टन विदेशी शराब जब्त उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की सघन कार्रवाई, डहरभंगा गांव में रात्री छापेमारी, एक आरोपी पर केस दर्ज हजारीबाग | उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद कर्मियों एवं सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र के डहरभंगा गांव में देर रात करीब 8 बजे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्यामलाल साव के पुराने मकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से Imperial Blue Whisky (For Sale in MP Only) के करीब 200 कार्टन, कुल लगभग 1800 लीटर शराब जब्त की गई। इस मामले में संलिप्त आरोपी सुनील साव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग के अनुसार जब्त शराब की बाजार में आपूर्ति की तैयारी की जा रही थी, जिसे समय रहते रोक दिया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति ने किया। अभियान में अन्य उत्पाद कर्मियों के साथ सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। उत्पाद विभाग, हजारीबाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- तीन दिवसीय अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिता के लिए जेविएम के छात्र नवादा रवाना1
- विधानसभा में बोले CM हेमंत सोरेन सरकार रात दिन मेहनत कर रही है.1
- झारखंड में स्कॉलरशिप का आंदोलन हुआ सफल हेमंत सोरेन ने कहा?नहीं मिल पाएगा स्कॉलरशिप।#jharkhand।1
- झरपो की बेटी आलिया परवीन का एयर फोर्स में चयन, पेलावल विकास मंच ने किया सम्मानित साधारण परिवार से देश की सेवा तक का सफर; हजारीबाग की छात्रा 29 दिसंबर को बेलगाम में प्रशिक्षण के लिए करेंगी रिपोर्टिंग हजारीबाग | टाटीझरिया अंचल के झरपो गांव की बेटी आलिया परवीन ने भारतीय वायुसेना में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र और राज्य को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर पेलावल विकास मंच की ओर से झरपो पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया गया। आलिया परवीन, संत कोलंबस कॉलेज की स्नातक सेमेस्टर-4 की छात्रा हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झरपो स्थित नव प्राथमिक विद्यालय, भुइयां टोली से हुई, जबकि मैट्रिक की पढ़ाई यू.एन. हाई स्कूल से पूरी की। सीमित संसाधनों के बावजूद आलिया ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। आलिया के पिता रशीद मियां दिल्ली में निजी वाहन चालक हैं, जबकि भाई शमीम अंसारी बीएससी पूर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। आलिया आगामी 29 दिसंबर 2025 को कर्नाटक के बेलगाम में छह माह के प्रशिक्षण हेतु रिपोर्टिंग करेंगी, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग निर्धारित की जाएगी। सम्मान समारोह में झरपो के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी, मंच के संरक्षक डॉ. ए.के. मेहता, संस्थापक सह अध्यक्ष एम. हक भारती, उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप सचिव इंजमामुल हक भारती एवं सदस्य आसिफ अली उपस्थित रहे। इस अवसर पर आलिया की मां अफसाना खातून, भाई शमीम अंसारी, रक्तवीर रंजीत कुमार सहित गांव-मुहल्ले के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। सभी उपस्थित लोगों ने आलिया को “गुदड़ी में लाल” बताते हुए उनकी सफलता को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। #JharkhandKiBeti #AirForceSelection #PrideOfHazaribagh #GaonSeDeshTak #GuddhiMeLaal #PelawalVikasManch Hazaribagh news DC Hazaribagh Hemant Soren M Haque Bharti Inzmamul Haque Bharti1