*मुनि श्री 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रसिद्ध सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश* परम पूज्य वाक्केशरी आचार्य 108 श्री विनिश्चय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रसिद्ध सागर जी महाराज का आज भव्य मंगल प्रवेश हजारीबाग नगर में हुआ। नीलांबर पीतांबर चौक से गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें समाज के स्त्री और पुरुष वर्ग के साथ बच्चे भी शामिल हुएं। नगर प्रवेश के क्रम में बड़ा बाजार मंदिर तक जगह जगह उनकी आरती उतारी गई पाद प्रक्षालन किया गया। मुनि श्री ने बड़ा बाजार मंदिर जी में जिन दर्शन के उपरांत प्रातः 9 बजे अपना मंगल प्रवचन दिया । जिसमें समाज के अध्यक्ष महामंत्री कार्यकारिणी सदस्यों सहित काफी संख्या में स्त्री और पुरुष वर्ग के लोगों ने धर्म लाभ लिया । मंगल प्रवचन के पहले समाज के पदाधिकारी गण तथा उपस्थित श्रद्धालुगण द्वारा दोनों मुनिराजों के चरणों में श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया गया । बाहर से पधारें परम मुनिभक्त अंकित जैन, नैनागिरी जिनका मुनि श्री के विहार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा को दिगंबर जैन पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया । अपने मंगल प्रवचन में मुनि श्री ने कहा की देव शास्त्र गुरु का समागम बहुत ही पुण्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है और जो इसका लाभ ले पाता है वह निश्चित ही बहुत ही पुण्यवान व्यक्ति है । प्रवचन के पश्चात आहारचर्या का कार्यक्रम हुआ। मंगलाचरण अंकित जैन, नैनागिरी द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन विजय लुहाड़िया द्वारा किया गया। बताते चले कि प्रतिदिन प्रातः 8:30 से मंगल प्रवचन, 9:45 से आहारचर्या, दोपहर 3:00 बजे से धार्मिक कक्षा स्वाध्याय,संध्या 6:30 बजे से आनंद यात्रा, शंका समाधान तथा प्रश्न मंच , रात्रि 9:00 बजे से वैय्या वृति का कार्यक्रम होगा। मुनिश्री दर्शन हेतु पारस भवन बड़ा बाजार में विराजमान है।
*मुनि श्री 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रसिद्ध सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश* परम पूज्य वाक्केशरी आचार्य 108 श्री विनिश्चय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रसिद्ध सागर जी महाराज का आज भव्य मंगल प्रवेश हजारीबाग नगर में हुआ। नीलांबर पीतांबर चौक से गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें समाज के स्त्री और पुरुष वर्ग
के साथ बच्चे भी शामिल हुएं। नगर प्रवेश के क्रम में बड़ा बाजार मंदिर तक जगह जगह उनकी आरती उतारी गई पाद प्रक्षालन किया गया। मुनि श्री ने बड़ा बाजार मंदिर जी में जिन दर्शन के उपरांत प्रातः 9 बजे अपना मंगल प्रवचन दिया । जिसमें समाज के अध्यक्ष महामंत्री कार्यकारिणी सदस्यों सहित काफी संख्या में स्त्री और पुरुष वर्ग के लोगों ने धर्म लाभ लिया । मंगल प्रवचन के पहले समाज के पदाधिकारी गण तथा
उपस्थित श्रद्धालुगण द्वारा दोनों मुनिराजों के चरणों में श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया गया । बाहर से पधारें परम मुनिभक्त अंकित जैन, नैनागिरी जिनका मुनि श्री के विहार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा को दिगंबर जैन पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया । अपने मंगल प्रवचन में मुनि श्री ने कहा की देव शास्त्र गुरु का समागम बहुत ही पुण्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है और जो इसका लाभ ले पाता है वह निश्चित
ही बहुत ही पुण्यवान व्यक्ति है । प्रवचन के पश्चात आहारचर्या का कार्यक्रम हुआ। मंगलाचरण अंकित जैन, नैनागिरी द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन विजय लुहाड़िया द्वारा किया गया। बताते चले कि प्रतिदिन प्रातः 8:30 से मंगल प्रवचन, 9:45 से आहारचर्या, दोपहर 3:00 बजे से धार्मिक कक्षा स्वाध्याय,संध्या 6:30 बजे से आनंद यात्रा, शंका समाधान तथा प्रश्न मंच , रात्रि 9:00 बजे से वैय्या वृति का कार्यक्रम होगा। मुनिश्री दर्शन हेतु पारस भवन बड़ा बाजार में विराजमान है।
- बॉडी बनाना आसान है लेकिन उसको हमेशा मेंटेन रखना सबसे बड़ी बात है 💪🎯🔥1
- ❤️💝1
- Tag your love 💕💕1
- Post by SURESH ORAON1
- 💔1
- केरेडारी चौक पर सीओ द्वारा ठंड को देखते हुए आग का प्रबंध किए एक्स1
- ये नहीं बदले 😂👏🏻 deepak_the_lucky_boy_01 mayank_raj_00201
- Birthday party #gudiya_vlog #jharkhand🤩😍 #hazaribagh #follow #viralshorts #like #instagram #bestreels2025 💛🩵1