दधिकर्दमोत्सव में गिरिधर के 'कोरे कागज के आखर' का हुआ देवार्पण सलेमपुर (देवरिया)। स्थानीय श्री मुरली मनोहर मंदिर में दधिकर्दमोत्सव कार्यक्रम में गुरुश्री वेद प्रकाश के कर कमलों द्वारा भक्त कवि गिरधर 'करुण' जी की नव प्रकाशित पुस्तक 'कोरे कागज के आखर' का देवार्पण किया गया। वहीं नगर के सम्मानित व्यवसायी हेमंत कुमार गुप्ता ने पूरे मंदिर परिवार को स्मृति स्वरूप शाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भगवान के मनोहर लीलाओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गई। उक्त अवसर पर प्रवचन करते हुए गुरुश्री वेद प्रकाश ने कहा कि बड़ा से बड़ा पापी भी ज्ञान नौका के द्वारा पाप समुद्र को पार कर लेता है। अंत में सब ने परस्पर हर्षोल्लास के साथ दधि कींच की होली खेलते हुए दधिकर्दमोत्सव मनाया। इस अवसर पर राम रतन गुप्ता, शंभू दयाल गुप्ता, विरक्त संत शंभू नाथ जी, रामविलास तिवारी, बीके शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, मनोज सिंह, हेमन्त कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार, विजय जायसवाल, ओंकार नाथ, ब्रजमोहन जी बैजू, गोल्डेन सिंह, राजा शर्मा, रतन रौनियार, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, लव वर्मा, सूरज वर्मा, मदन जी, अशोक कुमार, धर्मेंद्र यादव, डॉ ओएसएन तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद, प्रेमशिला देवी, सुनीता देवी, कुंती देवी, विद्यावती, माया देवी, सरोज देवी, उमा देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी, बबिता देवी, रानी देवी, गंगा देवी, सरोज देवी, शर्मिला देवी, राधिका देवी, शैल देवी, सुधा देवी, प्रियंका देवी, आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
दधिकर्दमोत्सव में गिरिधर के 'कोरे कागज के आखर' का हुआ देवार्पण सलेमपुर (देवरिया)। स्थानीय श्री मुरली मनोहर मंदिर में दधिकर्दमोत्सव कार्यक्रम में गुरुश्री वेद प्रकाश के कर कमलों द्वारा भक्त कवि गिरधर 'करुण' जी की नव प्रकाशित पुस्तक 'कोरे कागज के आखर' का देवार्पण किया गया। वहीं नगर के सम्मानित व्यवसायी हेमंत कुमार गुप्ता ने पूरे मंदिर परिवार को स्मृति स्वरूप शाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भगवान के मनोहर लीलाओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गई। उक्त अवसर पर प्रवचन करते हुए गुरुश्री वेद प्रकाश ने कहा कि बड़ा से बड़ा पापी भी ज्ञान नौका के द्वारा पाप समुद्र को पार कर लेता है। अंत में सब ने परस्पर हर्षोल्लास के साथ दधि कींच की होली खेलते हुए दधिकर्दमोत्सव मनाया। इस अवसर पर राम रतन गुप्ता, शंभू दयाल गुप्ता, विरक्त संत शंभू नाथ जी, रामविलास तिवारी, बीके शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, मनोज सिंह, हेमन्त कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार, विजय जायसवाल, ओंकार नाथ, ब्रजमोहन जी बैजू, गोल्डेन सिंह, राजा शर्मा, रतन रौनियार, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, लव वर्मा, सूरज वर्मा, मदन जी, अशोक कुमार, धर्मेंद्र यादव, डॉ ओएसएन तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद, प्रेमशिला देवी, सुनीता देवी, कुंती देवी, विद्यावती, माया देवी, सरोज देवी, उमा देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी, बबिता देवी, रानी देवी, गंगा देवी, सरोज देवी, शर्मिला देवी, राधिका देवी, शैल देवी, सुधा देवी, प्रियंका देवी, आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- Post by विजय कुमार1
- देवरिया प्रशासन कि घोर लापरवाही, चीनी मिल का प्रदर्शनी मेला दे रहा मौत को दावत, प्रशासन कर रहा किसी बड़े अनहोनी का इंतज़ार. * ओवरब्रिज के बगल में प्रदर्शनी मेला, जानलेवा मंजर * ओवरब्रिज के नीचे मेला, ऊपर मौत का खतरा * प्रदर्शनी मेला बना खतरे की घंटी, ओवरब्रिज पर बढ़ा जोखिम * ओवरब्रिज के पास मेला, हादसों को खुला न्योता * मनोरंजन के नाम पर जोखिम, ओवरब्रिज से सटा जानलेवा मेला * सेल्फी का क्रेज और सुरक्षा की अनदेखी,ओवरब्रिज के पास मेला * जहां पहले लग चुकी है रोक, वहीं फिर मिली प्रदर्शनी मेले की अनुमति1
- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात — वकील अनुज यादव ने रखा पक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पेशी के बाद जब अमिताभ ठाकुर और उनके अधिवक्ता मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी और व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हुए। पेशी के बाद उनके वकील अनुज यादव ने बयान देते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में इस तरह की व्यवस्था और घटनाक्रम चिंताजनक है। इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।1
- Sixer के 6 गोली छाती में ठोकी …. Oops यहाँ तो 6 से ज़्यादा गोलियां चल गईं…. चली ही जा रहीं मोदी जी इसके लिए कुछ नया गाना suggest करिए! (गयाजी, बिहार)1
- क्लास 10th और 12th का नया फाउंडेशन मैच प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हो चुका है जो भी विद्यार्थी संस्था से जुड़ना चाहते हैं शीघ्र प्रस्थान करें - विज्ञान शिक्षण संस्थान मिश्रबतरहाँ मिडिल स्कूल के पास By - Rahul sir 9110991281 #viralvideoviralfeed #shortsbyrahulsir #shortsreels #rahulsirpcb #viralreels #fbreels #shortsviral #shortsfeed #motivation #upsc1
- क्लास 10th और 12th का नया फाउंडेशन मैच प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हो चुका है जो भी विद्यार्थी संस्था से जुड़ना चाहते हैं शीघ्र प्रस्थान करें - विज्ञान शिक्षण संस्थान मिश्रबतरहाँ मिडिल स्कूल के पास By - Rahul sir 9110991281 #viralvideoviralfeed #shortsbyrahulsir #shortsreels #rahulsirpcb #viralreels #fbreels #shortsviral #shortsfeed #motivation #upsc1
- लोकतंत्र के 3 गुनहगारों का नाम याद रखना है - ये आपके हक़, मताधिकार और चुनाव के चोर हैं!1
- शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में I-CAT की 15 साल की उपलब्धि को मिला सम्मान 🏆 देवरिया। शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल जी द्वारा हमारी संस्था ICAT टेक्निकल इंस्टिट्यूट को विगत 15 वर्षों से शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।1