कोतवाली में हुआ विदाई समारोह। खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी और फूलपुर सब इंस्पेक्टर अनुराग पांडेय, महिला दारोगा प्रियंका तिवारी का अन्यत्र हस्तांतरण होने पर कोतवाली परिसर में विदाई पार्टी दी गई। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के अच्छे कामों के लिए उनका धन्यवाद किया। चौकी प्रभारी ने भी क्षेत्र के लोगों के सहयोग की सराहना की। कहा कि उन्हें ढेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। कोतवाल सच्चिदानंद ने कहा कि किसी इंसान की पहचान उसके चेहरे नहीं बल्कि उसके द्वारा किए गए कार्यों से होती है। उनकी कार्यकुशलता से लोगो को सीख लेनी चाहिए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने माल्यापन कर स्वागत किया। इस मौके पर एसएसओ गंगा राम बिंद, निजामुद्दीन, प्रदीप भारती, आदेश यादव, किरन, सुनील यादव, वीरेंद्र डीके त्रिपाठी ,राजेश, सुरेश थे।
कोतवाली में हुआ विदाई समारोह। खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी और फूलपुर सब इंस्पेक्टर अनुराग पांडेय, महिला दारोगा प्रियंका तिवारी का अन्यत्र हस्तांतरण होने पर कोतवाली परिसर में विदाई पार्टी दी गई। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के अच्छे कामों के लिए उनका धन्यवाद किया। चौकी प्रभारी ने भी क्षेत्र के लोगों
के सहयोग की सराहना की। कहा कि उन्हें ढेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। कोतवाल सच्चिदानंद ने कहा कि किसी इंसान की पहचान उसके चेहरे नहीं बल्कि उसके द्वारा किए गए कार्यों से होती है। उनकी कार्यकुशलता से लोगो को सीख लेनी चाहिए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने माल्यापन कर स्वागत किया। इस मौके पर एसएसओ गंगा राम बिंद, निजामुद्दीन, प्रदीप भारती, आदेश यादव, किरन, सुनील यादव, वीरेंद्र डीके त्रिपाठी ,राजेश, सुरेश थे।
- ‘वह बहुत दुखी है’: नीतीश कुमार के हिजाब खींचने के बाद मुस्लिम महिला डॉक्टर शायद नौकरी जॉइन न करें! पटना में संवाद मंच पर हुई घटना से दुखी, जहां बिहार CM नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींचा था, आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन ने सरकारी नौकरी जॉइन न करने का फैसला किया है! जबकि उनका परिवार उनसे इस पर दोबारा सोचने के लिए कह रहा है कि गलती मुख्यमंत्री की है, नुसरत परवीन की नहीं! "उसने नौकरी जॉइन न करने का पक्का इरादा कर लिया है। हालांकि, मेरे समेत परिवार के सभी सदस्य उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उससे कह रहे हैं कि गलती दूसरे इंसान की है, तो उसे इसकी वजह से बुरा क्यों लगना चाहिए या दुख क्यों उठाना चाहिए," डॉक्टर नुसरत परवीन के भाई ने @enewsroomindia को बताया। कोलकाता में रहने वाले उनके भाई एक सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। 20 दिसंबर को परवीन को नौकरी जॉइन करनी थी। युवा डॉक्टर के पति एक कॉलेज में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं।1
- Post by SONI DEVI1
- हजारीबाग : बरही में बच्चे के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया।6
- रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर1
- अंबेडकर नगर में ऑटो के ड्राइविंग सीट पर मिला युवक का शव -मचा हड़कंप-पुलिस पड़ताल शुरू #ambedkarnagar_news1
- संस्था का एक ही सपना, पढ़ा लिखा हो समाज अपना। आरती जायसवाल (अध्यक्ष/प्रबंधक)1
- तेज रफ्तार का कहर: मनसा देवी फाटक पर भीषण सड़क हादसा, एक पल में 4 ज़िंदगियां खत्म |1
- बाहुबली माफिया अजय सिंह सिपाही ने कहा... टूट जाऊंगा - झुकूंगा नहीं... बेवाक बातचीत पार्ट ( 1 ) #ambedkarnagar_news1