Shuru
Apke Nagar Ki App…
Makhan Kuchwah
More news from Narmadapuram and nearby areas
- स्टेट हाइवे पलिया पिपरिया गोविंद नगर के बीच अनियंत्रित होकर पलटी, मची अफरातफरी बुधवार दोपहर 12 बजे बनखेड़ी गाडरवारा मार्ग पलिया पिपरिया गोविंद नगर के बीच कार क्रमांक Mp 04 z a 6306 एक मोटर साइकिल को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई घटना के बाद घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई मगर बड़ा हादसा टल गया स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंचे मगर घटना स्थल पर कोई नहीं मिला दुर्घटनाग्रस्त कार एवं घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है मामला दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी।1
- Post by Raj malviya1
- नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के मनवाड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड का किया एसपी ने खुलासा। गांव के ही एक युवक से विवाद के बाद की गई थी दोनों युवकों की हत्या। मुख्य आरोपी केवल कीर की मृतक शुभम ओर करण कीर की हुई थी शराब पीने को लेकर लड़ाई। पहले मनवाड़ा में ही युवकों के साथ मारपीट हुई, उसके बाद बागरा तवा के जंगल में जाकर हत्या की गई। मनवाड़ा से एक मृतक को 20 किमी दूर ओर दूसरे को 40 किमी दूर जाकर शव को फेंका गया। अंधे हत्याकांड को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने जुर्म को कुबूल किया। हत्याकांड में 5 लोगों को बनाया गया आरोपी।1
- Post by User32131
- “जंगलों के बीच बसा वो गांव, जहां विकास कभी पहुंचा ही नहीं”1
- Post by Ankit Raikwar1
- मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, चंद घण्टो में आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- Post by User32131
- पिपरिया मंगलवार को 12:30 बजे जनपद सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम और तहसीलदार ने नागरिकों की समस्या सुनी इस दौरान कुल 17 लिखित आवेदन दर्ज किए गए जनसुनवाई में एसडीएम आकिब खान ने संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई में मटकुली ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच विश्राम करने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 78 शिक्षक राजेंद्र चौक से शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य कर रहे हैं या भूमि ग्राम पंचायत मटकुली ने आदिवासी बालक छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई थी कर ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचने के लिए गहन जांच की मांग की है इस शिकायत पर तहसीलदार ने हल्का नायक तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं इस क्रम में सिलाई के सरपंच और सचिव ने भी सास की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत करते हुए तहसीलदार से भूमि का सीमांकन करने की मांग की है गाड़ाघाट ग्राम पंचायत के पंचों ने आम रास्ता रोके जाने की शिकायत की जबकि विजन वाला गांव की शशि वर्मा ने जल भराव की समस्या के निराकरण का आग्रह किया अन्य शिकायतों में खापरखेड़ा के हेमराज ने सुरीला कला रोड निर्माण कर में ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही की जांच की मांग की है श्याम सिंह रघुवंशी ने गन का रास्ता रोके जाने की शिकायत की नगर के महाराणा प्रताप वार्ड में अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग की ओमवती और अन्य नागरिकों ने की हरी प्रसाद ने पचमढ़ी रोड पर अतिक्रमण कर बिना गुमास्ता के दुकान बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है इसके अतिरिक्त गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने और राजस्व अभिलेखों में सुधार संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्राप्त हुए तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि आवेदनों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर नया तहसीलदार मनोज नामदेव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे1