दबंगों ने काट लिया चोरी से लकड़ी, रोकने पर किया हमला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में दबंगों का कहर बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में वर्तमान में दबंगों और चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं, ताजा मामला ग्राम सुल्तानपुर से जुड़ा हुआ है, जहां दबंगों ने सुनियोजित षड़यंत्र रचकर पीड़ित द्वारा चोरी से लकड़ी काटने पर मना करने पर उसको लहु लूहान कर दिया, वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहल्ला शिवपुरी, शुगर मिल रोड, नगर पंचायत बंकी, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी का निवासी है। पीड़ित की पैतृक भूमि गाटा संख्या-736/0.284 व 737/0.289 हे0 स्थित ग्राम सभा सुल्तानपुर परगना व तहसील नवाबगंज, बाराबंकी है, जिसके सम्बंध में बंटवारा वाद न्यायालय उपजिलाधिकारी द्वितीय तथा वाजदायरा वाद न्यायालय नवाबगंज, बाराबंकी के यहां विचाराधीन है। जिसमें सभी भाई उपस्थित हैं और उसका निस्तारण होना शेष है। चूंकि हिस्सा बंटवारा न होने के कारण सभी भाई में सम्पत्ति का विवाद है, इसलिए उक्त सम्पत्ति पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसी बीच दिनांक 12.08.2025 को समय लगभग 05.00 बजे सुबह श्रीमती पंकज सिंह पत्नी सुमित मोहन निवासिनी लक्ष्मनपुरी कालोनी, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी व सुमित मोहन पुत्र अमरेन्द्र कुमार निवासी लक्ष्मणपुरी कालोनी व विनोद कुमार पुत्र ओम प्रकाश व सुरेन्द्र शुक्ला व श्याम कुमार पुत्र ओम प्रकाश आदि उक्त गाटा संख्या में मेरे लगाए गये यूकेलिप्टिस के पेड़ चोरी से काट कर लकड़ी लाद रहे थे, पीड़ित जब सूचना पाकर मौके पर पहुंचा तो उक्त लोग मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मार डालने की नियत से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया अत्याधिक चोटे आई है। कटी हुई लकड़ी व गाड़ी मौके पर मौजूद है। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल करवा कर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दबंगों ने काट लिया चोरी से लकड़ी, रोकने पर किया हमला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में दबंगों का कहर बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में वर्तमान में दबंगों और चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं, ताजा मामला ग्राम सुल्तानपुर से जुड़ा हुआ है, जहां दबंगों ने सुनियोजित षड़यंत्र रचकर पीड़ित द्वारा चोरी से लकड़ी काटने पर मना करने पर उसको लहु लूहान कर दिया, वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित का मेडिकल
कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहल्ला शिवपुरी, शुगर मिल रोड, नगर पंचायत बंकी, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी का निवासी है। पीड़ित की पैतृक भूमि गाटा संख्या-736/0.284 व 737/0.289 हे0 स्थित ग्राम सभा सुल्तानपुर परगना व तहसील नवाबगंज, बाराबंकी है, जिसके सम्बंध में बंटवारा वाद न्यायालय उपजिलाधिकारी द्वितीय तथा वाजदायरा वाद न्यायालय नवाबगंज, बाराबंकी के यहां विचाराधीन है। जिसमें सभी भाई उपस्थित हैं और उसका निस्तारण होना शेष है। चूंकि हिस्सा बंटवारा न होने
के कारण सभी भाई में सम्पत्ति का विवाद है, इसलिए उक्त सम्पत्ति पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसी बीच दिनांक 12.08.2025 को समय लगभग 05.00 बजे सुबह श्रीमती पंकज सिंह पत्नी सुमित मोहन निवासिनी लक्ष्मनपुरी कालोनी, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी व सुमित मोहन पुत्र अमरेन्द्र कुमार निवासी लक्ष्मणपुरी कालोनी व विनोद कुमार पुत्र ओम प्रकाश व सुरेन्द्र शुक्ला व श्याम कुमार पुत्र ओम प्रकाश आदि उक्त गाटा संख्या में मेरे लगाए गये यूकेलिप्टिस के पेड़
चोरी से काट कर लकड़ी लाद रहे थे, पीड़ित जब सूचना पाकर मौके पर पहुंचा तो उक्त लोग मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मार डालने की नियत से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया अत्याधिक चोटे आई है। कटी हुई लकड़ी व गाड़ी मौके पर मौजूद है। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल करवा कर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
- Post by राम जी दीक्षित पत्रकार3
- लखनऊ नगर निगम जोन 6 जोन 6 सफाई कर्मचारियों की अदभुत कार्यशैली , रोड की सफाई में भी भेदभाव, जोन 6 मल्लाहिटोला वार्ड अंतर्गत मिश्रीबाग की कुछ गलियों में सफाई कर्मचारी द्वारा चलाया जा रहा है सफाई का अद्भुत अभियान , यहां की गलियों में सफाई कर्मचारी मनमाने ढंग से अदभुत तरीके से गलियों की शुरुवात में ही सफाई कर फोटो खींच हो जाते है गायब , कभी भी पूरी गलियों में ना ही होती है सड़कों की सफाई , न ही नालियों में होती है किसी प्रकार की भी सफाई , आखिर किस प्रकार की कार्यशैली से काम कर रहा है लखनऊ नगर निगम जोन 6 , क्या यह सफाई बस फोटो वीडियो बनाने तक ही सीमित है , या फिर शुरुवात में बने घरों से इन कर्मचारियों का कोई अनोखा रिश्ता है ?1
- MAA ANANDI news UPDET 👍4
- श्री राम कथा अष्टम दिवस कथा व्यास परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी भक्ति में बाधक बनता है लालच। शबरी पर कृपा कर श्रीराम ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश। कथा व्यास: परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज श्रीराम कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर श्रीराम ने उसके जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सीता हरण, जटायु मोक्ष, शबरी भेंट एवं हनुमान मिलन के प्रसंगों को भाव-विभोर होकर सुनाया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। श्रीराम कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के दौरान व्यास जी ने स्वर्ण मृग (सोने का हिरण) की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित हो जाती है, तब जीव को भगवान-प्राप्ति के लिए भटकना ही पड़ता है। जैसे—माता सीता जानकी सोने का हिरण नहीं चाहती थीं, परंतु सोने के प्रति आकर्षण के कारण वे प्रभु श्रीराम जैसे ‘सोने’ को भूल गईं। जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है, उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं। जैसे—जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब प्रभु श्रीराम ने उस गिद्ध जाति के पक्षी को उठाकर अपनी गोद में बैठाया और हृदय से लगाया। इसी कारण श्री तुलसीदास जी ने जटायु को ‘मानस में परम बड़भागी’ कहा है। जटायु को भगवान के हाथों मोक्ष प्राप्त हुआ और वह सीधे स्वर्गलोक को गया। इसी प्रकार शबरी भगवान की अनन्य भक्त थीं। श्रीराम यह जानते हुए भी कि वह भीलनी जाति की हैं, उनके जूठे बेर प्रेमपूर्वक खाए और सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। भगवान की साधना में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं होता। भगवान श्रीराम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश भी दिया। व्यास जी ने सुग्रीव मिलन और बालि वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका पतन निश्चित है और धर्म की विजय सदा होती है। संवाददाता रवि गुप्ता4
- Post by बलराम बाग बेलाग1
- #hardoi- सत्ता से जुड़े भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की जमीन पर किया कब्ज़ा, पांच दशकों से विवादित जमीन पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का है कब्ज़ा, न्यायालय में भी उक्त विवादित जमीन का मामला चल रहा विचाराधीन, विरोध पर भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार को कोतवाली में कराया बंद, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप, भूमाफियाओं की सह पर पुलिस ने पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार के पुरुषों व महिलाओं को जमकर पीटा, शाहाबाद कोतवाली के बुधबाजार का मामला,4
- कुत्ता काटने से इंसान हुआ पागल1
- maa anandi news updet 👍1