अमन और चैन के साथ अदा हुई ईद उल फितर की नमाज फतेहाबाद :कस्बा फतेहाबाद में सैकड़ों की संख्या में कस्बा व आसपास के गांव से आए लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की और अमन और चैन की दुआएं मांगी । सुबह से ही आगरा रोड स्थित ईदगाह पर मुस्लिम भाईयों का रंगबिरंगे परिधानों मे पहुंचना शुरू हो गया था। ठीक सात बजे मुस्लिम भाईयों को ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई। ईदगाह से के बाद मुस्लिम भाईयों को साढ सात बजे शाही जामा मस्जिद , मोहल्ला चांद नगर में नमाज अदा कराई गई ।वही नमाज के बाद हमेशा की तरह हिंदू मुस्लिम एकता को मद्दे नजर रखते हुए सभी हिंदू भाइयों ने चौराहे पर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी ।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या,सुभाष वर्मा, अनम खा, असलम खा, पूर्व चैयरमैन शैलेश यादव, नीरज चक द्वारा लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।वही डौकी मे थाने के सामने मुस्लिम भाईयों व्दारा ईद उल फीतर की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी गई।
अमन और चैन के साथ अदा हुई ईद उल फितर की नमाज फतेहाबाद :कस्बा फतेहाबाद में सैकड़ों की संख्या में कस्बा व आसपास के गांव से आए लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की और अमन और चैन की दुआएं मांगी । सुबह से ही आगरा रोड स्थित ईदगाह पर मुस्लिम भाईयों का रंगबिरंगे परिधानों मे पहुंचना शुरू हो गया था। ठीक सात बजे मुस्लिम भाईयों को ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई। ईदगाह से के बाद मुस्लिम भाईयों को साढ सात बजे शाही जामा मस्जिद , मोहल्ला चांद नगर में नमाज अदा कराई गई ।वही नमाज के बाद हमेशा की तरह हिंदू मुस्लिम एकता को मद्दे नजर रखते हुए सभी हिंदू भाइयों ने चौराहे पर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी ।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या,सुभाष वर्मा, अनम खा, असलम खा, पूर्व चैयरमैन शैलेश यादव, नीरज चक द्वारा लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।वही डौकी मे थाने के सामने मुस्लिम भाईयों व्दारा ईद उल फीतर की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी गई।
- #love 5 अप्रैल निषाद जयंती आगरा फतेहाबाद मेला 🛶♥️😎🦅🦅🚩1
- rihawali fatehabad Agra Uttar Pradesh India 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳1
- Post by गगनदीप राठौर ram ram ji1
- फ़िरोज़ाबाद प्राइवेट चिकित्सक के घर लाखों की चोरी से मचा हड़कंप ,1
- बुद्ध गाथा सिरसागंज फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश1
- Ham bada karte hai …1
- S j fast food Firozabad 🍕🍕🎂🍔 ##sjfastfood #fitnessmotivation #firozabad #kek #1
- 😱😱.₹35. Keval ₹35 kilo Di jaati Hamare Yahan holsale wale ekattha Mal Lene Walon ke liye contact number Hamara business aisa hai aap acche income kar sakte ho isase 9680 11 46791