*नालासोपारा में भाजपा-महायुति की ताक़त का प्रदर्शन मंत्री नितेश राणे ने प्रचार रैली के ज़रिए चुनावी बिगुल फूंका, वहीं विधायक राजन नाईक ने जनता से महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की।* वसई-विरार नगर निगम चुनावों के मद्देनजर, आज नालासोपारा (पश्चिम) के वार्ड नंबर 14,11 के पाटणकर पार्क,समेल पाड़ा, नीलेमोरे गांव देवी मंदिर में भाजपा महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार हेतु एक भव्य जनसभा आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नागरिकों की इस सहज प्रतिक्रिया के साथ आयोजित इस प्रचार सभा में, नागरिकों ने बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नागरिकों से सीधे संवाद किया। कई वर्षों से उपेक्षित रहे इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाना है तो यह अत्यंत आवश्यक है कि सत्ता सक्षम, ईमानदार और विकासोन्मुखी नेतृत्व के हाथों में हो। इसके लिए उन्होंने भाजपा-महायुति के उम्मीदवारों से आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने और जीत हासिल करने की अपील की। सभा में पार्षद पद के उम्मीदवार विधायक राजन नाइक के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*नालासोपारा में भाजपा-महायुति की ताक़त का प्रदर्शन मंत्री नितेश राणे ने प्रचार रैली के ज़रिए चुनावी बिगुल फूंका, वहीं विधायक राजन नाईक ने जनता से महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की।* वसई-विरार नगर निगम चुनावों के मद्देनजर, आज नालासोपारा (पश्चिम) के वार्ड नंबर 14,11 के पाटणकर पार्क,समेल पाड़ा, नीलेमोरे गांव देवी मंदिर में भाजपा महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार हेतु एक भव्य जनसभा आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नागरिकों की इस सहज प्रतिक्रिया के साथ आयोजित इस प्रचार सभा में, नागरिकों ने बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नागरिकों से सीधे संवाद किया। कई वर्षों से उपेक्षित रहे इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाना है तो यह अत्यंत आवश्यक है कि सत्ता सक्षम, ईमानदार और विकासोन्मुखी नेतृत्व के हाथों में हो। इसके लिए उन्होंने भाजपा-महायुति के उम्मीदवारों से आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने और जीत हासिल करने की अपील की। सभा में पार्षद पद के उम्मीदवार विधायक राजन नाइक के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 9 जनवरी (आज) नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क गार्डन में एक भव्य चुनावी रैली आयोजित करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।1
- महाराष्ट्र सरकार ने 7 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनावों को सुगम बनाने के लिए परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत 15 जनवरी, 2026 को सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया है। यह छुट्टी बृहन्मुंबई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय जिलों सहित 29 नगर निगमों पर लागू होता है। यह आदेश परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत जारी किया गया है, जिसके तहत गृह मंत्रालय की 1968 की अधिसूचना के माध्यम से राज्य सरकार को शक्तियां सौंपी गई हैं। देश की वित्तीय राजधानी का संचालन करने वाली बीएमसी के पास 74,000 करोड़ रुपये से अधिक का विशाल वार्षिक बजट है और इसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। राज्य में बीएमसी और 28 अन्य नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे। #viral #viralreels #viralpost #mumbai #election1
- वार्ड 62 से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार जीशान चंगेज मुल्तानी ने भरी हुंकार: "पद के लिए नहीं,जनता की सेवा के लिए मैदान में हूँ"1
- Post by ज्योतिष अनुसंधान केंद्र1
- “वार्ड क्रमांक 99, मुंबई खार वेस्ट में BJP उम्मीदवार जितेंद्र राउत का जनसंवाद, जनता ने जताया जीत का भरोसा” “मुंबई खार वेस्ट के वार्ड 99 में जनता से मिले BJP प्रत्याशी जितेंद्र राउत, लोगों ने दिखाया मजबूत समर्थन” “वार्ड 99, खार वेस्ट (मुंबई) में BJP उम्मीदवार जितेंद्र राउत को मिला जनसमर्थन, जीत का विश्वास जताया” “मुंबई खार वेस्ट वार्ड 99 में जनसंपर्क अभियान के दौरान जितेंद्र राउत को जनता का भरोसा” “दानपाड़ा में जितेंद्र राउत को मिला जनसमर्थन, लोगों ने कहा—इस बार जीत तय” “BJP उम्मीदवार जितेंद्र राउत के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनविश्वास, दानपाड़ा की जनता ने जताया भरोसा” #khardanda #kharwest #gazdharbandh #santacruz #kharnews #election2026 #wardnumber99 #bjp #bjpnews #bjpindia #bjpgovernment #bjpparty #bjp4india #bjpleader1
- मुंबई की लोकल ट्रेन में हुआ झगड़ा1
- #अगर मुसलमान बर्दाश्त न करें तो एक मिनट में देश में दंगे हो सकते हैं. - मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन #अगर हिंदू भाईचारा छोड़ दे तो दंगे करने वाले सभी को 72 हूरों के पास भेज देंगे, मौलना धमकाना बंद करो. श्रीमान दिनेश दादा पाटील, आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल-राष्ट्रिय अध्यक्ष # @highlight योगी सिद्धनाथ अघोर साधक CMOMaharashtra CMO Goa CM Madhya Pradesh टायगर ग्रुप महाराष्ट्र Rukma Nand Pandey बालयोगी श्री सदानंद महाराज - Balyogi Shri Sadanand Maharaj Mike Plays Cm Dr Himanta Biswa sarma Fan Club PM Narendra Modi Dattatray A Dethe Mangal Prabhat Lodha Kayakalp Global Jagadguru Paramhans Acharya Uswege Murderer PMO India PMO India : Report Card Kapil Patil Mahesh Chaughule CM Ramesh UP CM Support CM Uttarakhand Fan Club Hemont Mattwankar(marathi_bhaiya)1
- आज, 09 जनवरी, 2026 को सुबह करीब 07:30 बजे, ठाणे से मीरा रोड जा रही घोड़बंदर रोड पर गायमुख ट्रैफिक चौकी के सामने उल्टी दिशा से आ रही, एक सीमेंट ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, उसके वजह से एक चेन एक्सीडेंट हुआ। इसमें करीब 11 से 12 फोर-व्हीलर और थ्री-व्हीलर आपस में टकरा गए। https://www.instagram.com/reel/DTS62TDjIHl/?igsh=MWx3dm9udTF2aW1qZA== Like Share & Follow Channel For Latest News1