Shuru
Apke Nagar Ki App…
नैनीताल जिले में लड़की से शारीरिक संबंध बनाने पर 19 लोग HIV पॉजिटिव। 19 लोगों से बनाए संबंध अब सब की जिंदगी हुई बर्बाद।।
Roshni sharma
नैनीताल जिले में लड़की से शारीरिक संबंध बनाने पर 19 लोग HIV पॉजिटिव। 19 लोगों से बनाए संबंध अब सब की जिंदगी हुई बर्बाद।।
- Hari sharma SharmaAkaltara, Janjgir-Champaसौ दो सौ को और कर देतीon 17 October
- Dharmendra singhDelhiGod ki aaj ki taaja khabaron 15 October
- Dharmendra singhDelhiGod ki aaj ki taaja khabaron 15 October
- Rumi skKunda, PratapgarhSbko jail hoon 14 October
- Manoj kumar chursyaBahraich, Uttar Pradeshपहले जिसम, पाने के लिए पैसे खर्च किए और आब दावा करने के लिए पैसाखर्च करेंon 14 October
- User10305Digod, Kota😤on 31 October
- User3417Champawat, Uttarakhand💣on 20 October
More news from Farrukhabad and nearby areas
- फर्रुखाबाद में तेज तर्रार यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, पुलिस के साथ साथ काटे गए कई चालान1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में मैनपुरी में ABVP के लोगों ने फूंका पुतला बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में मैनपुरी में शहर के क्रिश्चियन तिराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पुतला फूंका है।1
- अलाव जलवाए जाने की मांग औँछा:भीषण सर्दी के बढ़ जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कस्बा औँछा में अलाव न जलवाए जाने से लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं।कस्बा निवासी कमल मिश्रा,सतनेश,जयवीर,शिववीर सिंह ने कस्बा में अलाव जलवाए जाने की मांग की है। , एक अच्छा अलाव औँछा बस स्टैंड ,तिराहे के आसपास,एक थाना परिसर में..खरौआ पर तिराहे व चौराहे पर लगाने की माँग की है1
- दवाखाना संचालक से गाली - गलौज व मारपीट का मामला ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ कछौना, हरदोई। हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला? ग्राम मुरार नगर (संडीला) निवासी शुभम कुमार पुत्र बरिंदर कुमार कछौना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में अपना एक छोटा दवाखाना चलाते हैं। शुभम ने पुलिस को बताया कि वह अनुसूचित जाति (चमार जाति) से ताल्लुक रखते हैं। बिना उकसावे के गाली-गलौज और हमला:- शिकायती पत्र के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 3:22 बजे, ग्राम बघुआमऊ निवासी शिवम चौरसिया उर्फ जुगुल दवाखाने पर पहुंचा। आरोप है कि शिवम ने बिना किसी ठोस कारण के शुभम को जातिसूचक और गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। लात-घूसों से पिटाई और धमकी :- जब शुभम ने गाली देने का विरोध किया, तो आरोपी उग्र हो गया और उसने शुभम के साथ लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसे शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बहुत ही दबंग और गुंडा किस्म का व्यक्ति है, जो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस से न्याय की गुहार :- घटना से डरे-सहमे पीड़ित शुभम कुमार ने कछौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।2
- आदिल खान की रिपोर्ट1
- ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो वायरल हो रहा है तेजी के साथ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग,बस जलकर हुई खाक, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान। आग लगने के कारणों अभी पता शार्ट सर्किट होने की आशंका। कड़ी मसक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की घटना।1
- CITY NEWS: किरण पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिखा खेल का उत्साह1
- बांग्लादेशी हत्यारों का पुतला जिला पर फर्रुखाबाद में हिन्दू संगठनों द्वारा आवास विकास तिराहे पर फूका गया1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक स्लग :-24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एंकर :-थाना एलाऊ पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद कर लिया है। बी ओ :-पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 की रात थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी रविन्द्र सिंह के सिर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल रविन्द्र सिंह को जिला अस्पताल मैनपुरी ले जाया गया, जहां से सैफई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई उमाशंकर पुत्र लज्जाराम की तहरीर पर थाना एलाऊ में मु.अ.सं. 417/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर टीम गठित की गई। मैनपुरी–किशनी मार्ग पर मोक्षधाम जाने वाली सड़क के पास से रोबिन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बहादुरपुर, उम्र लगभग 36 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *बाइट :- अरुण कुमार सिंह एसपी सिटी मैनपुरी*1