Shuru
Apke Nagar Ki App…
अशोक कुमार मंगरू यादव
More news from Varanasi and nearby areas
- दिल्ली- पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर मामले में रेप पीड़िता को बीती रात दिल्ली पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठा दिया। उन्नाव (यूपी) के बहुचर्चित रेप मामले में एक बार फिर पीड़िता का दर्द सामने आया है। साल 2017 में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप तत्कालीन बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगा था। इसके बाद पीड़िता के पिता की हत्या हुई, पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया और सड़क हादसे में उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई। वर्ष 2019 में दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट ने सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। जमानत के फैसले से आहत पीड़िता ने कहा कि आरोपी को बेल दे दी गई है, तो अब उसे ही जेल में डाल दिया जाए। उसने सवाल उठाया कि ऐसे मामलों में देश की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी। पीड़िता ने कहा कि फैसले को सुनकर उसे गहरा दुख हुआ और एक पल को ऐसा लगा कि वह आत्महत्या कर ले।2
- यह रास्ता बर्थरा खुर्द चोलापुर वाराणसी का मुख्य मार्ग है 1साल से है डीएम एसडीएम बि डि ओ सभी आपिस का चक्कर काट कर थक गए हैं हम लोग2
- गाय कटवाने वाला पूरा गिरोह धरा गया, सब के सब हिंदू, पूरा देश दंग | cow smuggling UP | News Time up1
- भदोही से बड़ी खबर1
- जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा रजवार गाँव में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाँव निवासी यादवेन्द्र यादव का लगभग 11 वर्षीय पुत्र अखंड यादव घर में लगे नल से पानी चलाने गया था। नल में समरसेबल पंप लगा हुआ था, जिसमें किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही अखंड ने नल का हैंडिल पकड़ा, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और तेज आवाज में चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनते ही घर में मौजूद परिजन घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। करंट प्रवाहित होने के कारण अखंड का हाथ नल के हैंडिल से चिपक गया था, जिससे वह खुद को छुड़ा नहीं पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने बिना देर किए घर का मेन फ्यूज बंद किया। बिजली सप्लाई कटते ही अखंड का हाथ नल से छूटा और उसकी जान बच सकी। घटना के बाद परिजन आनन- फानन में अखंड को इलाज के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि करंट का असर हल्का है तथा बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। फिलहाल अखंड की हालत सामान्य है और वह सुरक्षित है।1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- स्नेहा हत्याकांड में बड़ा मोड़: नामजद आरोपी युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पैंट पर लिखे संदेश ने बढ़ाई जांच की उलझन1
- ग्रेटर नोएडा दनकौर में दबंगों के हौसले बुलंद 10 दबंगों ने छात्र को मिलकर जमकर पीटा छात्र के साथ जमकर की गई मारपीट मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी दनकौर थाना क्षेत्र का मामला1