*पीएमश्री छबड़ा के टिंकरिग हाल में एसएमसी,एसडीएमसी, केआरपी ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण हुआ समपन्न।* छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,जयपुर के दिशानिर्देशासार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक बारां के प्रशासनिक एव वित्तिय स्वीकृति पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता ओर मार्गदर्शन में माता सरस्वती का पूजन,अर्चन कर एसआरजी सत्यनारायण शर्मा को तिलक,चंदन लगाकर माल्यार्पण कर स्वागय किया गया।कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर,2024,गुरुवार को पीईईओ,यूसीईईओ स्तरीय 2 दिवसीय एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिये ब्लॉक स्तर पर 34 केआर्पियों को एसआरजी सत्यनारायण शर्मा,कडैया छतरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला,प्रशिक्षण प्रभारी चिंकी गालव एवं सहप्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति(एस. एम.सी.) एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति(एस.डी.एम.सी.) की क्षमता-संवर्धन के लिए प्रशिक्षकों हेतु मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण दिया गया।संभागियों को पेन,डायरी ओर मॉड्यूल प्रदान किया गया।मॉड्यूल की अनुक्रमणिका के अनुसार एआरजी शर्मा ने केआर्पियों को परिचय सत्र एवं सहजता की गतिविधियां जिनमें सीख अपनाये के तहत सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा,नामांकन,ठहराव एवं उपस्थिति, सामुदायिकता जागरूकता कार्यक्रम, निःशुल्क ओर अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 सुरक्षा को समझें के तहत अभिभावक शिक्षक वार्तालाप,बाल संरक्षण, जेंडर सुप्रबन्धन को जानें के तहत हमारा अपना विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय, एक श्रेष्ठ एसएमसी के संकेतक,एसएमसी/एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका,विद्यालय विकास योजना निर्माण(SDP) एवं एसएमसी/एसडीएमसी का योगदान,विद्यालय योजना निर्माण में ध्यान रखने योग्य बिंदु,भौतिक विकास हेतु मानक एवं मानदण्ड,शैक्षणिक उपलब्धि,मिड-डे-मील,जन सहयोग पर चर्चा की गयीं।अल्पाहार ओर चाय के बाद एसआरजी शर्मा ने *समग्र शिक्षा* के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020,समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त अनुदान,वित्तिय नियम एवं लेखा प्रक्रिया,*समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्य जिनमें ज्ञान संकल्प पोर्टल(मुख्य मंत्री विधादान कोष),पूर्व छात्र-छात्रा ओर दानदाता सम्मेलन आयोजन,पीएम श्री योजना,आंगनबाड़ी समन्वय,पूर्व प्राथमिक शिक्षा,शाला जल स्वच्छता एवं शिक्षा कार्यक्रम, स्टेट इनिशिएटिव फ़ॉर क्वालिटी एजुकेशन(SIQE),शाला सम्बलन कार्यक्रम, फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी(FLN),समावेशी शिक्षा,सामुदायिक गतिशीलता, व्यावसायिक शिक्षा,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय योजना,राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल,विद्यालयों को स्टार रेटिंग,जेंडर,आईसीटी योजना,प्राइवेट विद्यालय पोर्टल(PSP for RTE Act),निःशुल्क यूनिफार्म,शाला दर्पण पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी गयीं।समापन पर कार्यशाला के संदर्भ व्यक्ति नागर ने सबका आभार जताया और कहा कि यथा संभव आपको प्रशिक्षण से समन्धित सभी जानकारियां अल्प समय मे दी गयी है अब आपकी असली परीक्षा की घड़ी है कि आप कार्यक्रम अनुसार आगामी पीईईओ स्तर पर प्रशिक्षण देंगें।कार्ययोजना से एक दिवस पहले पीईईओ,यूसीईईओ को सूचीत कर प्रशिक्षण में 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर दक्षता के साथ निर्भय होकर प्रशिक्षण देवें जिससे एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्य प्रशिक्षण लेकर आपके विद्यालय के काम आ सकें।आगामी पीईईओ, यूसीईईओ प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं।
*पीएमश्री छबड़ा के टिंकरिग हाल में एसएमसी,एसडीएमसी, केआरपी ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण हुआ समपन्न।* छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,जयपुर के दिशानिर्देशासार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक बारां के प्रशासनिक एव वित्तिय स्वीकृति पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता ओर मार्गदर्शन में माता सरस्वती का पूजन,अर्चन कर एसआरजी सत्यनारायण शर्मा को तिलक,चंदन लगाकर माल्यार्पण कर स्वागय किया गया।कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर,2024,गुरुवार को पीईईओ,यूसीईईओ स्तरीय 2 दिवसीय एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिये ब्लॉक स्तर पर 34 केआर्पियों को एसआरजी सत्यनारायण शर्मा,कडैया छतरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला,प्रशिक्षण प्रभारी चिंकी गालव एवं सहप्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार
गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति(एस. एम.सी.) एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति(एस.डी.एम.सी.) की क्षमता-संवर्धन के लिए प्रशिक्षकों हेतु मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण दिया गया।संभागियों को पेन,डायरी ओर मॉड्यूल प्रदान किया गया।मॉड्यूल की अनुक्रमणिका के अनुसार एआरजी शर्मा ने केआर्पियों को परिचय सत्र एवं सहजता की गतिविधियां जिनमें सीख अपनाये के तहत सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा,नामांकन,ठहराव एवं उपस्थिति, सामुदायिकता जागरूकता कार्यक्रम, निःशुल्क ओर अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 सुरक्षा को समझें के तहत अभिभावक शिक्षक वार्तालाप,बाल संरक्षण, जेंडर सुप्रबन्धन को जानें के तहत हमारा अपना विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय, एक श्रेष्ठ एसएमसी के संकेतक,एसएमसी/एसडीएमसी के कर्तव्य एवं
भूमिका,विद्यालय विकास योजना निर्माण(SDP) एवं एसएमसी/एसडीएमसी का योगदान,विद्यालय योजना निर्माण में ध्यान रखने योग्य बिंदु,भौतिक विकास हेतु मानक एवं मानदण्ड,शैक्षणिक उपलब्धि,मिड-डे-मील,जन सहयोग पर चर्चा की गयीं।अल्पाहार ओर चाय के बाद एसआरजी शर्मा ने *समग्र शिक्षा* के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020,समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त अनुदान,वित्तिय नियम एवं लेखा प्रक्रिया,*समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्य जिनमें ज्ञान संकल्प पोर्टल(मुख्य मंत्री विधादान कोष),पूर्व छात्र-छात्रा ओर दानदाता सम्मेलन आयोजन,पीएम श्री योजना,आंगनबाड़ी समन्वय,पूर्व प्राथमिक शिक्षा,शाला जल स्वच्छता एवं शिक्षा कार्यक्रम, स्टेट इनिशिएटिव फ़ॉर क्वालिटी एजुकेशन(SIQE),शाला सम्बलन कार्यक्रम, फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी(FLN),समावेशी शिक्षा,सामुदायिक गतिशीलता, व्यावसायिक शिक्षा,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय योजना,राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल,विद्यालयों को स्टार
रेटिंग,जेंडर,आईसीटी योजना,प्राइवेट विद्यालय पोर्टल(PSP for RTE Act),निःशुल्क यूनिफार्म,शाला दर्पण पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी गयीं।समापन पर कार्यशाला के संदर्भ व्यक्ति नागर ने सबका आभार जताया और कहा कि यथा संभव आपको प्रशिक्षण से समन्धित सभी जानकारियां अल्प समय मे दी गयी है अब आपकी असली परीक्षा की घड़ी है कि आप कार्यक्रम अनुसार आगामी पीईईओ स्तर पर प्रशिक्षण देंगें।कार्ययोजना से एक दिवस पहले पीईईओ,यूसीईईओ को सूचीत कर प्रशिक्षण में 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर दक्षता के साथ निर्भय होकर प्रशिक्षण देवें जिससे एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्य प्रशिक्षण लेकर आपके विद्यालय के काम आ सकें।आगामी पीईईओ, यूसीईईओ प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं।
- * राघौगढ़ गुना -कालाबाजारी से परेशान किसान बोला- 'जहर खाकर मरूंगा' SDM तहसीलदार पर लगाए आरोप *1
- समाजसेवी डॉ धर्मवीर सिंह ने बेटे के जन्मदिवस पर बुजुर्ग महिलाओं को वितरित किए कंबल ग्रामीणों को मिठाई1
- अन्नदाता खाद को लेकर संकट मे, किसानों को लाईन में लगकर भी नहीं मिल पाता खाद, बिचोलिए कर रहे सांठगांठ1
- सुनील आचार्य को नजूल कालोनी के के सैकडो रहवासियो ने मिलकर अंडरपास बनाने के लिए रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा रहवासियो ने कहां वर्तमान मे एक ओर से दूसरे ओर आने जाने के लिए लगभग 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पडता है अंडरपास बनने से दोनो ओर 10 हजार रहवासियो को लाभ होगा सुनील आचार्य ने कहां पूर्व मे संबंधित रेल अधिकारियो और पटवारियो के द्वारा जगह का अवलोकन नाप तोल हो चुका है और लगभग अंडरपास बनने की स्वीकृति भी हो गयी है परंतु निर्माण हेतू देरी क्यो हो रही है इसके लिए संबंधित अधिकारियो से बात कर जल्द कार्य करवाने हेतू निवेदन करुंगा जिससे आने बाले समय मे रहवासियो को लाभ हो आचार्य ने महिला ,पुरुष,रहवासियो और छात्र छात्राओ से वार्तालाप भी की सुनील आचार्य1
- kirtan ki hai raat baba aaj thane………1
- Enjoy this winter with all new very soft and rich fabric puff jackets available only vanicollectionguna at very reasonable price Size available M to xxl For #price and #order please take a #screenshot and #dm us1
- Jay Shree ram 🙇🏽🙏🏽🚩 Hanuman ji 🚩 #ram #ramji #jaishreeram #hanumanji #hanuman #hanumanbhakt🙏🙏💕♥️❤️ #hanumandada♥️ #hanumanji🙏 #hanumanlover❤️🤗 #hanumanchalisa #love #reelsinstagram #guna #reels #explorepage #viral #explore #trendingreels #instagram #instalike #cute #ootd #travel _ajay_raygoliya_011
- Tally accounting course with GST Join today1
- Yaad dono krte hai ❤️🩹💔 Follow my page raamfitness1