Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://lp.pattistars.com/m/share?channel=5&userId=248639&shareCode=248639&bindCode=0 New teen patti game only register and download karke 7 days daily rewards collect 💸💸karne par 3 lakh rupees ka free Turnament participate kare inam sirf 600 players ko milenge & play games 🎯 Join wattasap chanal and free 3 lakh free Turnament participate Link👇👇👇 https://whatsapp.com/channel/0029VatrOZTFy72Dk5vkLp1I
Dimpi
https://lp.pattistars.com/m/share?channel=5&userId=248639&shareCode=248639&bindCode=0 New teen patti game only register and download karke 7 days daily rewards collect 💸💸karne par 3 lakh rupees ka free Turnament participate kare inam sirf 600 players ko milenge & play games 🎯 Join wattasap chanal and free 3 lakh free Turnament participate Link👇👇👇 https://whatsapp.com/channel/0029VatrOZTFy72Dk5vkLp1I
More news from Rewa and nearby areas
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- #प्रयागराज संगम क्षेत्र में मंगलवार को अशोक सिंघल विचार मंच के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी हुई और कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष आचार्य कुशमुनि जी महाराज ने बांग्लादेश से किसी भी प्रकार की वार्ता को खारिज करते हुए कड़े कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने कांग्रेस और कट्टरवाद के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। #प्रयागराज #विरोधप्रदर्शन #राजनीतिक_हलचल #अशोकसिंघलविचारमंच1
- फूलपुर में व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल प्रयागराज। थाना फूलपुर क्षेत्र में एक स्थानीय व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित व्यवसायी कृष्ण कुमार केसरवानी, निवासी ग्राम प्रतापपुर खुर्द, थाना फूलपुर, ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार, 28 नवंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:49 बजे उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपना नाम बताने से इनकार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कृष्ण कुमार केसरवानी का कहना है कि इसके बाद भी उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं, जिनकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 30 नवंबर 2025 की रात्रि जब वह प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब दोपहिया वाहन सवार 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। किसी तरह सुरक्षित स्थान पर रुकने के बाद वे लोग वहां से चले गए। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाना फूलपुर में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।1
- आज दिनांक 23/12/2025 को भारतरत्न भारत देश के 5 प्रधानमंत्री आदरणीय चौधरी चरणसिंह जी की जयंती करारी कार्यालय में सभी पदाधिकारीगण के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- जिला कटनी। मध्य प्रदेश जन अभियान का बड़वारा में हुआ कार्यक्रम1
- अजयगढ़: जंगल से सटी कृषि भूमि विवाद में बड़ा कदम, 35 किसानों ने पेश किए दस्तावेज अजयगढ़ (पन्ना), 2025 – वन व्यवस्थापन से जुड़े लंबे विवाद को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। ग्राम बीरा और हरसेनी के 35 दावा करने वाले किसानों ने आज वन परिक्षेत्र अजयगढ़ कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराए और कथन दर्ज कराए। एसडीएम आलोक मार्को के 16 दिसंबर के आदेश का अनुपालन करते हुए किसान सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचे। आदेश में स्पष्ट निर्देश था कि किसान अपनी कृषि भूमि के कब्जे और अधिकार संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करें तथा प्रशासन का सहयोग करें। वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज दुवे ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए विशेष न्यायालय लगाया गया। यहां वन अमला, पटवारी सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी किसानों के जंगलों से सटी भूमि के दस्तावेज जांचे गए, कथन लिए गए और पूरी कार्यवाही का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। यह कदम पन्ना जिले में वन-राजस्व भूमि विवादों के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल माना जा रहा है। किसानों ने प्रशासन के इस सहयोगात्मक रुख की सराहना की है। अब सभी की निगाहें एसडीएम के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो जल्द ही इन दावों पर अंतिम निर्णय ले सकते हैं।4
- #आंगनवाड़ी केंद्र में #लापरवाही का मामला #कौशांबी के विकास खंड #नेवादा, ग्राम #उमरवल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चे नियमित रूप से केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन कई बार आंगनवाड़ी संचालक समय पर उपस्थित नहीं रहतीं, जिससे मासूम बच्चों को ठंड में बंद दरवाजे पर खड़ा रहना पड़ता है। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है तथा सरकारी योजनाओं की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाती है। 👉 प्रशासन से मांग है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण मिल सके। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। #आंगनवाड़ी_लापरवाही #कौशांबी #नेवादा_ब्लॉक #उमरवल #बच्चों_का_भविष्य #जनहित1
- पन्ना पुलिस ने सलेहा थाना क्षेत्र में नकली सोना चाँदी के आभूषण बेंचने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा* *घटना में शामिल राजस्थान के अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 09 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से नगद रूपये, 04 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल तथा असली एवं नकली सोने चाँदी के आभूषण वजनी करीब 03 किलो680 ग्रामसहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडूके निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना सलेहा के अप.क्र. 231/25 धारा 318 बी एन एस में फरियादी के साथ धोखाधड़ी करने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 09 सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है । दिनांक22.07.2025को फरियादीअनिल गुप्ता पिता श्री रतनलाल गुप्ता, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, सलेहाद्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक10.07.2025को एक व्यक्ति मेरी दुकान में आया जिसने अपना नामकैलाश कुमार निवासी राजस्थानका होना बताया ।उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसेकहा गया कि मेरे पास एक सोने की माला है जिसे मैं बेचना चाहता हूँ अगर तुम चाहो तो किसी सोने चाँदी की दुकान से सोने का परीक्षण करवा सकते हो इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा माला से एकगुरियानिकालकर परीक्षण कराने हेतु मुझे देकर मेरा फोन नम्बर ले लिया गया था । मेरे द्वारा उक्त सोने की गुरिया का सत्यापन कराया गया जो वास्तव में सोना था । मैने विश्वास में आकर उक्त व्यक्ति से संपर्क किया जो उक्त व्यक्ति द्वारा दिनांक13.07.2025को मुझे गुनौर बुलाया कर माला का सौदा07 लाख रुपयेमें तय हुआ। तय राशि में से उसके द्वारा तत्काल03 लाख रुपयेलेकर शेष राशि बाद में देने को कहा गया मेरे द्वारा पैसो की व्यवस्था करने हेतु समय की माँग किये जाने पर उस व्यक्ति द्वारा शाम को पन्ना बुलाया गया। मैं पैसो की व्यवस्था करके पन्ना पहुँचा तो कैलास मुझे पन्ना मे मिला जिसने मुझसे पैसा लेकर कहा कि तुम रूको मैं माला लेकर आता हूँ । काफी देर बाद जब कैलाश नही आया तो मैने उसे फोन लगाया लेकिन कैलाश का फोन बंद आ रहा था । इस तरीके से उक्त व्यक्ति द्वारा मेरे साथ 03 लाख रूपयो की धोखाधड़ी कारित की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 231/25 धारा 318 बी एन एस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । मामले में थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को निर्देशित किया गया । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में 09 संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि हम लोगो द्वारा सलेहा क्षेत्र में फरियादीअनिल गुप्ताको असली सोने की माला 07 लाख रुपयेमें बेचने का सौदा तय करके अनिल गुप्ता से पन्ना में03 लाख रुपये नगद प्राप्त करमाला लाने का बहाना बनाकर फरार हो गये थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे सेनगद 01 लाख 22 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल वाहन कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, 10 मोबाइल कीमती करीब 97500 रूपये एवं नकली सोने चाँदी धातु जैसे आभूषण वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम एवं असली सोना वजनी करीब 60 मिलीग्राम कीमती करीब 5000 सहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से नगद 01 लाख 22 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल वाहन कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, 10 मोबाइल कीमती करीब 97500 रूपये एवं नकली सोने चाँदी धातु जैसे आभूषण वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम एवं असली सोना वजनी करीब 60 मिलीग्राम कीमती करीब 5000 सहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त किया गया है । *तरीका-ए-वारदात* –आरोपीगण अपने अन्य साथियों के साथ समूह बनाकर विभिन्न स्थानों पर नाम बदल-बदलकर लोगों को यह बताकर कि खुदाई के दौरानगड़ा हुआ पुराना धन (चाँदी के सिक्के/सोने की मोहर)प्राप्त हुआ है, रुपये की आवश्यकता होने के कारण उसे बेचने का झांसा देता था। विश्वास में लेने हेतु आरोपियों द्वारा जांच के लिएअसली सोने का छोटा टुकड़ा (गुरिया/तार)दिया जाता था तथा जांच उपरांत लोगों कोसोने जैसी धातु से बने नकली आभूषण (माला)देकर रुपये लेकर फरार हो जाते थे। *गिरफ्तार आरोपी*– 1. जगदीश सोलंकी पिता केसाराम सोलंकी उम्र 29 वर्ष निवासी थूरथाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान 2. लक्ष्मण सोलंकीपिता मानसाराम सोलंकीउम्र 35 वर्षनिवासी बीबलसरथाना बागराजिला जालोर राजस्थान, 3.पिटाराम पिता बालाराम सोलंकी उम्र 32 साल निवासी ग्राम थूर थाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान, 4. पुजाराम पिता रामराम राठौर उम्र 50 साल निवासी उम्मेदाबाद थाना बिशनगढ़ जिला जलोढ राजस्थान 5.परसा राम पिता दयाराम सांकला उम्र 36 निवासी सिकोड़ा थाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान 6. कालूराम पिता आशाराम सोलंकी उम्र 42 साल निवासी थूर थाना रामसिंह जिला जलोंद राजस्थान, 7. सुनील पिता ननबा बागड़े उम्र 44 साल निवासी खेमपुर थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर राजस्थान 8. अजय बागड़े पिता सुनील 18 साल निवासी खेमपुर थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, राजस्थान 9. शंकर राठौड़ पिता पदमाराम राठौड़ 20 साल निवासी उम्मेदाबाद थाना बिशनगढ़ जिला जलोढ राजस्थान *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह, सउनि भैयामन सिंह, प्र.आर. विपिन पाण्डेय, राजेश कुमार, आदित्य कुशवाहा, गोविन्द सिंह, आर. गौरव सिंह, बबलू पटेल, शैलेन्द्र, विनय, भरत पाण्डेय, जीतेन्द्र जौनवार एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4
- माघ मेला 2026 में संत समाज को जमीन न मिलने के कारण कई संत मेला ऑफिस के सामने धरने पर बैठे इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की1