बडहलगंज के खड़ेसरी में 28 जोडों का दहेज रहित सामूहिक विवाह सम्पन्न, बेटियों को मिला उपहार बड़हलगंज / गोरखपुर मानव शिक्षा सेवा संस्था द्वारा सोमवार को साईं मंदिर खड़ेसरी परिसर में दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। जिसमें 28 जोड़े गृहस्थ जीवन में कदम रखते हुए एक दूजे के हमसफर बने। वैवाहिक जोड़ों को संस्था प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता द्वारा गृहस्थपयोगी वस्तुओं के साथ उपहार भी दिया गया। इस दहेज रहित विवाह संस्कार का गवाह बनने के लिए उपनगर के अलावा क्षेत्र जवार की भीड़ उमड़ी थी। लोगों ने वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की। एक साथ जब 28 दूल्हों की बारात ढोल नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के साथ निकली तो इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े। मंदिर परिसर में 28 नवयुगलों का दुल्हन की तरह सजे पण्डालों में सामूहिक रूप से सभी वर वधुओं ने एक दूसरे के गले में जयमाल डाला और फिर विद्वान पंडितों द्वारा उच्चारित वेद ऋचाओं के बीच 28 वर वधुओं का विवाह सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता द्वारा वर वधुओं को उपहार में बेड, कुर्सी, आलमारी, कपड़े, बर्तन, जेवर के साथ अन्य घरेलू सामान दिया गया। शादी में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन का भी इंतजाम था। नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता व विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता ने कहाकि संस्था द्वारा प्रति वर्ष निर्धन कन्याओं का विवाह कराना साहसिक व पुनीत कार्य है। इसके लिए समाज के अन्य लोगों को भी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। आलोक गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन अभिषेक राय ने किया। इस अवसर पर अनीता यादव, प्रिया गुप्ता, सुरेश राय, पंकज यादव, भूपेंद्र दीक्षित, विनोद नायक, शेषनाथ पासवान, अजीत गौड़, रागिनी, शीला, महिमा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बडहलगंज के खड़ेसरी में 28 जोडों का दहेज रहित सामूहिक विवाह सम्पन्न, बेटियों को मिला उपहार बड़हलगंज / गोरखपुर मानव शिक्षा सेवा संस्था द्वारा सोमवार को साईं मंदिर खड़ेसरी परिसर में दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। जिसमें 28 जोड़े गृहस्थ जीवन में कदम रखते हुए एक दूजे के हमसफर बने। वैवाहिक जोड़ों को संस्था प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता द्वारा गृहस्थपयोगी वस्तुओं के साथ उपहार भी दिया गया। इस दहेज रहित विवाह संस्कार का गवाह बनने के लिए उपनगर के अलावा क्षेत्र जवार की भीड़ उमड़ी थी। लोगों ने वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की। एक साथ जब 28 दूल्हों की बारात ढोल नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के साथ निकली तो इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े। मंदिर परिसर में 28 नवयुगलों का दुल्हन की तरह सजे पण्डालों में सामूहिक रूप से सभी वर वधुओं ने एक दूसरे के गले में जयमाल डाला और फिर विद्वान पंडितों द्वारा उच्चारित वेद ऋचाओं के बीच 28 वर वधुओं का विवाह सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता द्वारा वर वधुओं को उपहार में बेड, कुर्सी, आलमारी, कपड़े, बर्तन, जेवर के साथ अन्य घरेलू सामान दिया गया। शादी में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन का भी इंतजाम था। नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता व विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता ने कहाकि संस्था द्वारा प्रति वर्ष निर्धन कन्याओं का विवाह कराना साहसिक व पुनीत कार्य है। इसके लिए समाज के अन्य लोगों को भी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। आलोक गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन अभिषेक राय ने किया। इस अवसर पर अनीता यादव, प्रिया गुप्ता, सुरेश राय, पंकज यादव, भूपेंद्र दीक्षित, विनोद नायक, शेषनाथ पासवान, अजीत गौड़, रागिनी, शीला, महिमा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
- Anurag ShuklaGorakhpur, Uttar Pradesh😂on 1 August
- पति ने खूबसूरत पत्नी की अवैध संबंध के शक में बेरहमी से हत्या कर उसके शव को घर के पीछे गाढ़ दिया, चार दिन तक सभी को उलझाए रखा,पुलिस ने पति से की कड़ाई से पूछताछ तो उगला पूरा राज......1
- मां की डांट बनी वजह, सोने के बिस्किट लेकर घर से भागा हाईस्कूल छात्र गोरखपुर में मचा हड़कंप,मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को भावुक कर दिया है। मां की हल्की-सी डांट से नाराज 16 साल का हाईस्कूल छात्र घर छोड़कर भाग गया। जाते-जाते वह घर की अलमारी में रखे 10-10 ग्राम के दो सोने के बिस्किट भी साथ ले गया। बेटे के अचानक गायब होने से घरवालों में कोहराम मचा हुआ है। झरना टोला न्यू टीचर कॉलोनी निवासी जया सिंह के अनुसार, 21 दिसंबर की शाम उनका छोटा बेटा देर तक बाहर घूमने के बाद घर लौटा था। मां ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वह चुप रहा। डांट से नाराज होकर शाम करीब 5 बजे वह बिना कुछ बताए घर से निकल गया। काफी देर तक जब वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रेलवे स्टेशन से बस अड्डे तक तलाश, फिर थाने पहुंची मां परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे तक छान मारा, मगर बेटा कहीं नहीं मिला। पति दुबई में नौकरी करते हैं, ऐसे में अकेली मां घबरा गई। अनहोनी की आशंका के चलते वह बड़े बेटे के साथ एम्स थाने पहुंची और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस जांच में लड़के के एक दोस्त का पता सिलीगुड़ी का मिला है। एम्स पुलिस के मुताबिक, छात्र की लोकेशन सिलीगुड़ी के आसपास ट्रेस हो रही है। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर घरवालों को सौंपने का भरोसा दिलाया गया है। दुबई में बैठे पिता भी परेशान बेटे के गायब होने की खबर जैसे ही दुबई में काम कर रहे पिता मोहन सिंह को मिली, वे बेहद परेशान हो गए। बार-बार काम छोड़कर भारत लौटने की बात कह रहे हैं। वहीं मां जया सिंह बेटे को याद कर बार-बार फूट-फूटकर रो पड़ती हैं। पुलिस का दावा—जल्द होगा खुलासा एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही लापता छात्र को ढूंढ लिया जाएगा। एक मां की डांट, एक किशोर का गुस्सा और सोने के बिस्किट… अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर कब सुरक्षित घर लौटेगा बेटा।1
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की वजह समाजसेवी ने बताया भारत के नफरतियों की बयान बाजी है।1
- Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: CM Yogi ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, लखनऊ से जुड़ा गौरवपूर्ण इतिहास1
- naya viral ladka1
- #हाटा में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, प्रेम संबंध और मारपीट की आशंका, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप #Hata1
- संख्यात्मक आरक्षण/हिस्सेदारी के साथ साथ निचले पायदान को आर्थिक एवं शैक्षणिक मजबूती प्रदान करना अनिवार्य है।1
- बांग्लादेश में दलित युवक की नृशंस हत्या से आक्रोशित युवा, महाराजा बिजली पासी जयंती पर उठाई बुलंद आवाज....1