*आरईसी लिमिटेड ने भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल में नेत्र शल्य चिकित्सा प्रायोजित कर हजारों लोगों को दृष्टि दी* भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, आरईसी लिमिटेड ने बरसाना में स्थित भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल में एक महत्वपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा पहल को प्रायोजित किया है, जिससे वंचित समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। *अस्पताल के जन सम्पर्क अधिकारी श्रीमान सुरपति दास जी* ने बताया कि आरईसी लिमिटेड के उदार सहयोग से मथुरा जिला ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के हाथरस आगरा अलीगढ और आसपास के हरियाणा, राजस्थान के 150 से अधिक गांवों के 5,000 से अधिक लोगों को जीवन बदलने वाली नेत्र शल्य चिकित्सा का लाभ मिला है। इस पहल का उद्देश्य मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों को समय पर आधुनिक विधि (फेको) से शल्य चिकित्सा प्रदान करना था, जिनमें से कई आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। इन लाभार्थियों के लिए, आरईसी लिमिटेड द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से न केवल दृष्टि की बहाली हुई, बल्कि गरिमा, स्वतंत्रता और आजीविका के अवसरों की वापसी भी हुई। बरसाना में स्थित भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल, उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा और सामुदायिक सेवा का एक प्रसिद्ध केंद्र है। भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और कुशल नेत्र सर्जनों की सहायता से सफलतापूर्वक शल्य चिकित्सा संपन्न की है। आरईसी लिमिटेड के योगदान से अस्पताल दूरदराज के गांवों तक पहुंचने, आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से रोगियों की पहचान करने और लाभार्थियों को नि:शुल्क सुरक्षित और प्रभावी शल्य चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम हुआ। इस पहल का प्रभाव व्यापक रहा है- दृष्टि बहाल होने से हजारों व्यक्ति दैनिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने, अपने परिवारों का भरण-पोषण करने और अपने समुदायों में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम हुए हैं। नेत्र स्वास्थ्य में सुधार के व्यापक प्रभाव से पूरे क्षेत्र में समग्र सामाजिक और आर्थिक कल्याण में वृद्धि हुई है। यह पहल आरईसी लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रयासों के माध्यम से समावेशी विकास और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ का समर्थन करके, आरईसी लिमिटेड पूरे भारत में स्वास्थ और समाज कल्याण के कार्यो को अमल में लाने के लिए प्रतिवद्धता दिखाई।
*आरईसी लिमिटेड ने भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल में नेत्र शल्य चिकित्सा प्रायोजित कर हजारों लोगों को दृष्टि दी* भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, आरईसी लिमिटेड ने बरसाना में स्थित भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल में एक महत्वपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा पहल को प्रायोजित किया है, जिससे वंचित समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। *अस्पताल के जन सम्पर्क अधिकारी श्रीमान सुरपति दास जी* ने बताया कि आरईसी लिमिटेड के उदार सहयोग से मथुरा जिला ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के हाथरस आगरा अलीगढ और आसपास के हरियाणा, राजस्थान के 150 से अधिक गांवों के 5,000 से अधिक लोगों को जीवन बदलने वाली नेत्र शल्य चिकित्सा का लाभ मिला है। इस पहल का उद्देश्य मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों को समय पर आधुनिक विधि (फेको) से शल्य चिकित्सा प्रदान करना था, जिनमें से कई आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। इन लाभार्थियों के लिए, आरईसी लिमिटेड द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से न केवल दृष्टि की बहाली हुई, बल्कि गरिमा, स्वतंत्रता और आजीविका के अवसरों की वापसी भी हुई। बरसाना में स्थित भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल, उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा और सामुदायिक सेवा का एक प्रसिद्ध केंद्र है। भक्तिवेदांत नेत्र अस्पताल ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और कुशल नेत्र सर्जनों की सहायता से सफलतापूर्वक शल्य चिकित्सा संपन्न की है। आरईसी लिमिटेड के योगदान से अस्पताल दूरदराज के गांवों तक पहुंचने, आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से रोगियों की पहचान करने और लाभार्थियों को नि:शुल्क सुरक्षित और प्रभावी शल्य चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम हुआ। इस पहल का प्रभाव व्यापक रहा है- दृष्टि बहाल होने से हजारों व्यक्ति दैनिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने, अपने परिवारों का भरण-पोषण करने और अपने समुदायों में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम हुए हैं। नेत्र स्वास्थ्य में सुधार के व्यापक प्रभाव से पूरे क्षेत्र में समग्र सामाजिक और आर्थिक कल्याण में वृद्धि हुई है। यह पहल आरईसी लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रयासों के माध्यम से समावेशी विकास और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ का समर्थन करके, आरईसी लिमिटेड पूरे भारत में स्वास्थ और समाज कल्याण के कार्यो को अमल में लाने के लिए प्रतिवद्धता दिखाई।
- Post by Subhash Chand1
- जनपद हाथरस पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा और गिरे हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपकर लोगों के चेहरों पर खुशी लौटा दी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में सर्विलांस सेल व विभिन्न थानों की संयुक्त टीम ने सीईआईआर पोर्टल और प्राप्त शिकायतों के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के तहत विभिन्न कंपनियों के कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 31 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।1
- 🥰🥰🥰🥰🥰🤔🤔🤔❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️🫶🫶🫶🫶1
- Meerut Dalit Girl News: दलित युवती के अपहरण मामले में अभी तक क्या हुआ? | Meerut Police Trand News India #meerut #uttarpradesh #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- ◆ एडीसीपी क्राइम आदित्य सिंह के नेतृत्व में बड़ा खुलासा, क्रिप्टो ठगी गैंग का भंडाफोड़ ★ क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया ▶ 6 राज्यों में फैला था क्रिप्टो फ्रॉड नेटवर्क, हजारों लोगों से ठगे करोड़ों ● फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को लगाया चूना, साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ✦ आगरा समेत देशभर में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार ■ क्रिप्टो में मोटे मुनाफे का लालच देकर की जाती थी ठगी ⚠ सेमिनार कर भोले-भाले लोगों को फंसाता था ठग गैंग ⬤ 2018 से चल रहा था करोड़ों का क्रिप्टो घोटाला, अब हुआ खुलासा ➤ गैंग के मास्टरमाइंड विनय-विनोद गिरफ्तार, विनोद पर पहले से कई मुकदमे ✪ ठगी का पैसा विदेशों में किया निवेश, मनी ट्रेल की जांच में जुटी पुलिस ⬛ बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन खंगाल रही साइबर क्राइम टीम ◆ पैसे वापस मांगने पर खुली ठगी की पोल, पीड़ितों ने दर्ज कराए मुकदमे ★ आगरा साइबर क्राइम थाना पुलिस की बड़ी सफलता, देशव्यापी ठगी का पर्दाफाश ▶ पहले भी एक आरोपी गिरफ्तार, अब पूरे नेटवर्क पर कसी नकेल1
- Post by Ak india bharat 51
- ◆ ताजगंज में दबंग का आतंक, व्यापारी पर स्टील ड्रम से जानलेवा हमला ■ थाने का नाम लेकर वसूली, विरोध करने पर व्यापारी की बेरहमी से पिटाई ✦ कानून का डर खत्म! ताजगंज में दबंग खुलेआम कर रहा गुंडई ▶ मारपीट का CCTV वायरल, दबंगई ⚠ दबंग के आगे बेबस व्यापारी, ताजगंज में कानून व्यवस्था पर सवाल ✱ थाने की धमकी देकर वसूली, स्टील ड्रम से हमला—दहशत का वीडियो सामने आया ◆ व्यापारी लहूलुहान, आरोपी बेखौफ—ताजगंज में दबंगई चरम पर ❖ ताजगंज थाने में तहरीर, फिर भी दबंग पर कार्रवाई कब? ★ CCTV में कैद गुंडई, व्यापारियों में उबाल ■ दबंग का तांडव: स्टील ड्रम, थाने की धमकी और खुली वसूली1
- dema lalapur 😭😂😂1
- उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गई और कब वो युवक अपनी माँ को छोड़कर आगरा भाग गया, किसी को पता भी नहीं चला। बेटे के गायब होने से परेशान माँ जब आगरा पहुँची, तो वहाँ का नज़ारा देख हंगामा खड़ा हो गया। इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं? क्या यह वाकई प्यार है या सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव?1