Shuru
Apke Nagar Ki App…
CITY NEWS: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की वाहन चेकिंग, हेलमेट बांटे और किया सम्मानित
CITY NEWS
CITY NEWS: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की वाहन चेकिंग, हेलमेट बांटे और किया सम्मानित
- User9275Farrukhabad, Uttar Pradesh😡on 5 October
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- nabhi mein Tel lagane se kuchh bimariyan dur hoti hai1
- शाहजहांपुर टाउन हाल में अव्यवस्था चरम पर । हॉकी क्लब तिराहे से लेकर संकट मोचन मंदिर तक व्यापारियों की दुकानों के सामने सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। पिछले 5 दिनों से कार्य करने वाले कर्मचारी लापता हैं। ➡️ दुकानों के सामने गड्ढे ➡️ व्यापार पूरी तरह ठप ➡️ पैदल व वाहन आवागमन बाधित ➡️ व्यापारियों में बढ़ता आक्रोश बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़क खोद देना और फिर काम बंद कर देना किसकी जिम्मेदारी है? व्यापारियों का कहना हैं। यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे। जिला प्रशासन व नगर निगम तत्काल संज्ञान ले।1
- जिलाधिकारी ने सीएचसी जरियनपुर का किया औचक निरीक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में आज हिंदी सेवा निधि का 33 वां सारस्वत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के सर्वोच्च मुख्य न्यायाधीश श्री सूर्यकांत जी का इस समिति की ओर से तथा जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस सलामी देकर उनका स्वागत किया गया तथा सी जे आई श्री सूर्यकांत जी ने कार्यक्रम स्थल पर मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत एवं हिंदी गीत प्रस्तुत किया गया। तथा उन्होंने तीन पुस्तकों का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कुश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पंकज मित्तल, राष्ट्र गौरव जनाब वसीम बरेलवी साहब, न्यायमूर्ति ब्रजराज सिंह, कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, गंग देव सम्मान प्रख्यात समीक्षक डॉ. पवन अग्रवाल आचार्य लखनऊ विश्वविद्यालय, एयर मार्शल अमित तिवारी, संगीत निर्देशक संजीव कोहली, हिन्दी अनुरागी चिकित्सक डॉ. शरद अग्रवाल, हिन्दी निष्ठ विधिवेत्ता धर्म नाथ प्रसाद यादव, हिन्दी निष्ठ न्यायमूर्ति श्री चंद्र कुमार राय न्यायधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय, शिक्षाविद् हिन्दी सेवी श्री विवेक मणि त्रिपाठी, कविवर डॉ. सुरेश नीरव, कथा शिल्पी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, हिन्दी सेवी श्री राम प्रकाश त्रिपाठी, हॉकी खिलाड़ी श्री अशोक कुमार, हॉकी खिलाड़ी श्री शकील अहमद, प्रवीण लेखक श्री हरीश कुमार, कविवर श्री प्रमोद तिवारी हंस, शायर जनाब रईस इटावी, सुकवि श्री अनिल मान मिश्र, सुकवि सुधीर मिश्र निश्चल घिरोर, युवा नाट्यकार रवीन्द्र चौहान, रजत सिंह जैन जिला जज इटावा, जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित कवि आदि उपस्थित रहे। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- Post by Anoopshukla1
- एस. डी. पब्लिक स्कूल, भोगनीपुर मे आयोजित हुई जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसंबर को जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया ! ये परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच संपन्न हुई ! विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर अभय पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उसके भविष्य हेतु तैयार कराना है । परीक्षा प्रमुख अनामिका सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम पांच बच्चों को तथा कुल 50 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर आकर्षक पुरस्कारों से विद्यालय के ग्रैजुएशन डे 16 अप्रैल 2026 को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर श्री मती नीतिका, संरक्षिका श्री मती शोभा पटेल , प्रधानाचार्या अशुरुमा खान, उप प्रधानाचार्य ओम पाल यादव तथा परीक्षा संयोजक इजरायल, शिवम्, राहुल, वासित के अलावा विद्यालय के स्टाफ सदस्य हिना परवेज़, कल्पना सविता, रिचा यादव, प्रिया यादव, दिव्या मिश्रा, शुभी पटेल, अनुराधा कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, सलोनी सचान, रिया पाल, रोज शेख, अनम सिद्दीकी, हिमांशी, संजना सचान, रूप नारायण सचान, हर्षित शुक्ला, नितिन सिंह, विभाष चंदेल, ज्ञानेश्वर निषाद, शिखा, मैनाज़, रुबीना, अर्पितम सचान, राजेश, कल्लू, विनय, महेंद्र, धर्मपाल, अजमेरी, विमल, देवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे जनपद कानपुर देहात से राजा पत्रकार की खास रिपोर्ट1
- औरैया -उत्तरप्रदेश सिखरना गौशाला में कंकाल मिलने से हड़कंप ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग4