Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदौर कि घटना के दृस्टिगत नगर परिषद के समस्त बोरो के पानी का लिया गया सेम्पल अजयगढ़:-विगत दिवस इंदौर के भगीरथपुरा मे गंदे पानी पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया। जिसके बाद अजयगढ़ नगर परिषद के द्वारा नगर के अंतर्गत जल प्रदाय करने वाले समस्त संचालित सभी बोरो से पानी का सेम्पल लिया गया। नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ मे सप्लाई किये जाने वाले जल प्रदाय के सेम्पल लेकर के पन्ना मे संचालित लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग भेजा गया है।भेजे गए सेम्पलो के अनर्गत बुनयादी स्कूल,सब्जी मंडी,ऊसरन पुरवा जैन मंदिर,माधोगंज,बरियारपुर सहित नगर के 15 से अधिक बोरो के पानी के सेम्पल लिए गए है। इन सेम्पलो को एकत्रित करने के लिए पिछले कई दिनों से नगर परिषद से विभिन्न कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी।
Media panna atul Raikwar
इंदौर कि घटना के दृस्टिगत नगर परिषद के समस्त बोरो के पानी का लिया गया सेम्पल अजयगढ़:-विगत दिवस इंदौर के भगीरथपुरा मे गंदे पानी पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया। जिसके बाद अजयगढ़ नगर परिषद के द्वारा नगर के अंतर्गत जल प्रदाय करने वाले समस्त संचालित सभी बोरो से पानी का सेम्पल लिया गया। नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ मे सप्लाई किये जाने वाले जल प्रदाय के सेम्पल लेकर के पन्ना मे संचालित लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग भेजा गया है।भेजे गए सेम्पलो के अनर्गत बुनयादी स्कूल,सब्जी मंडी,ऊसरन पुरवा जैन मंदिर,माधोगंज,बरियारपुर सहित नगर के 15 से अधिक बोरो के पानी के सेम्पल लिए गए है। इन सेम्पलो को एकत्रित करने के लिए पिछले कई दिनों से नगर परिषद से विभिन्न कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जिन जिन सरकारों ने विदेशी कर्ज हमारे देश के नाम पर लिया उन पार्टियों को ही चुकाना होगा ये कर्ज नेता ऐश करें कर्ज जनता पर थोपा जाए तो ऐसा नहीं होगा 11 सालों में मोदी सरकार ने इतना कर्ज लिया पर पैसा गया कहा हिसाब नहीं दिया हिसाब देना चाहिए बीजेपी को ही चुकाना चाहिए नेता अगर देश भक्ति का ढोंग करते है तो सैलरी सुख सुविधाएं जनता के टैक्स के पैसों से क्यों लेते है जितने अरबपति करोड़पति नेता है उनकी संपत्ति सत्ता राज में कितनी बढ़ी क्यों कैसे बढ़ी इन्होंने कितना टैक्स देश को दिया मीडिया के सामने देश को बताएं यही इंसाफ है यही धर्म है अब गरीब मिडिल क्लास त्रस्त हो गया है।।1
- 🔥🔥 *श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2026* 🔥🔥 🏏💥 महासंग्राम – फाइनल मुकाबला 💥🏏 ⚡ इज़्ज़त • जोश • जीत का जुनून ⚡ 🟥🟥🟥 🔥 खोरा (पन्ना) 🔥 🟥🟥🟥 ⚔️⚔️⚔️ VS ⚔️⚔️⚔️ 🟦🟦🟦 🔥 भदैया (पन्ना) 🔥 🟦🟦🟦1
- लोकेशन नौगांव 70 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चंडीगढ़ ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश । कल खेला जाएगा पूल बी का सेमीफाइनल मुकाबला चंडीगढ़ बनाम गाजियाबाद के मध्य । पूल बी से जो भी टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीतेगी वह 13 जनवरी को दिल्ली से फाइनल मुकाबला खेलेगी । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- ईरान की जनता सड़कों पर क्यों उतरी? इस वीडियो में जानिए ईरान के बवाल की असली वजह। #IranNews #PublicApp #DeshVidesh #AajKiKhabar1
- कड़कड़ाती ठंड में मानवता की मिसाल: कोनिया ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी (महोबा)। हाड़ कपाने वाली कड़ाके की ठंड में जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ग्राम पंचायत कोनिया के प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत द्वारा मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की गई। ग्राम पंचायत कोनिया, छतेसर व ज्यादा हैबतपुरा ब्रहनान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड से कांप रहे बुजुर्गों के चेहरे पर कंबल पाकर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड में गरीब व असहाय लोगों के लिए यह कंबल किसी वरदान से कम नहीं हैं। कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी भीषण ठंड में जरूरतमंदों की सुध लेना एक पुण्य का कार्य है। ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस नेक पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के दुख-दर्द में सहभागी बनना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब, बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, इसके लिए ग्राम श्रीमती दमयंती राजपूत ने कहा कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करतीं रहेंगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक एकजुटता का भाव और मजबूत हुआ।1
- दमोह1
- बांदा में कांग्रेसियों का मनरेगा बचाओ संग्राम | केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल1
- नौगांव तोरण द्वार हादसा में मजदूर की मौत पर परिजनों का हंगामा प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप । तोरण द्वार निर्माण कार्य की निगरानी नगर पालिका नौगांव में पदस्थ इलेक्ट्रीशियन इंजीनियर गगन सूर्यवंशी द्वारा की जा रही थी जिनके पास सिविल कार्य का कोई भी डिप्लोमा नहीं है । हालांकि नौगांव एसडीएम गोपाल शरण पटेल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1