Shuru
Apke Nagar Ki App…
पिपरिया में कल बिजली मेंटेनेंस के चलते पिपरिया के अन्य क्षेत्र में सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक बिजली रहेगी बंद
Raj malviya
पिपरिया में कल बिजली मेंटेनेंस के चलते पिपरिया के अन्य क्षेत्र में सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक बिजली रहेगी बंद
More news from Bhopal and nearby areas
- भोपाल लाडली बहनों को धमकी देने पर महिला कांग्रेस ने जलाया मंत्री विजय शाह का पुतला1
- https://youtu.be/tnI9hVuYPRY?si=5tDLwbkkgDp4o0yU Gadarwara कौड़ियां में चल रही भूख हड़ताल की कहानी, किसानों, सुनीता पटेल, डॉक्टर एवं SDO की जुबानी1
- सफला एकादशी पर गम्मत कीर्तन जगदीश स्वामी मंदिर बेदनखेड़ी गंजबासौदा।1
- एक दर्जन किसानों नें थाना पहुंचकर सुखाखेडी बांध में मोटर पंप नही चलानें देने वालों की शिकायत की। मुलताई।सुकाखेड़ी के चन्नी मन्नी बांध में सिंचाई के लिए लगे मोटर पंप नहीं हटाने पर निरगुड़ के किसानों कों धमकी देने वाले मुकेश और राजा की शिकायत लेकर एक दर्जन किसान थाना पहुँचे जहां उन्होंने थाना प्रभारी कों आवेदन देकर बताया कि चन्नी मन्नी बांध में मोटर पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे है, लेकिन बांध के डूब क्षेत्र में गई जमीन के मालिक उनको अपने मोटर पंप हटाने का दबाव बना रहे है,वही नहीं सुनने पर मोटर पंप में तोड़ फोड़ की बात कर रहे है। जबकि उन लोगो कों डूब का मुआवजा भी मिल गया है जिसके बाद भी डूब की जमीन पर हक़ जताते हुए उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है। पिछले साल भी मोटर पंप का नुकसान किया गया था जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। किसानों का कहना था कि उक्त लोगो नें बांध की मिट्टी खोद कर खेतों में डाली है जिससे बांध की दीवार कों भी नुकसान हुआ है। थाना पहुंचे किसानों नें बताया कि उनके द्वारा जन संसाधन विभाग को भी शिकायती पत्र सौंपा गया है अभी थाने से तहसील कार्यालय जा रहे हैं जहां पर भी शिकायत दर्ज कराई जाएंगी।1
- सावलमेंढा में भव्य हिन्दू सम्मेलन, मातृ शक्ति का जोरदार उत्साह भैंसदेही/मनीष राठौर ग्राम सवालमेड़ा में शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभसंघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर भैंसदेही खंड के सावलमेंढा में सावलमेंढा एवं पलासपानी मंडल का संयुक्त हिन्दू सम्मेलन रविवार को स्थानीय हाईस्कूल खेल मैदान पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना और भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया। यात्रा में 121 कलश लेकर भगवा साफा बांधे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जबकि आसपास के ग्रामों से भी 11-11 कलश ले 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।ग्राम भ्रमण और पूजा-अर्चनाशोभा यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय भगत-भुमका एवं पुजारी ने किया। यात्रा के दौरान सम्पूर्ण ग्राम में ग्राम देवता, जेरी, हनुमान मंदिर, शारदा मंदिर, शिव मंदिर, शीतला माता एवं जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। सावलमेंढा-पलासपानी क्षेत्र के 18 गांवों से 2 हजार से अधिक लोग सम्मिलित हुए। स्थानीय दुकानदारों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद कर सम्मेलन का स्वागत किया।मुख्य कार्यक्रम और संबोधनग्राम भ्रमण के बाद शोभा यात्रा हाईस्कूल खेल मैदान पहुंची। मुख्य अतिथि महाराज बबलू सुजाने, महिला अतिथि प्राचार्य श्रीमती मंजुला बौरासी एवं मुख्य वक्ता मध्यभारत प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख रामवीरसिंह कौरव ने भारत माता के चित्र की पूजा-अर्चना एवं सामूहिक 'वंदे मातरम' गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू से अधिक सहिष्णु कोई नहीं। हम ही 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' और 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की बात करते हैं। जाति-समाज, मत-पंथ या देवी-देवता कुछ भी हो, हिन्दू होने के नाते सब एक हैं।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मानकार्यक्रम में भगत-भुमका सम्मान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। हाईस्कूल, कन्या आश्रम, एनपीएस स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने जनजातीय, धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।समापन और सामूहिक भोजकार्यक्रम आभार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। 3 हजार से अधिक समाजजनों ने सामूहिक समरसता भोज ग्रहण किया1
- देवास में ईमानदारी का बेहतरीन परिचय सामने आया है। बैंक खाते में आए ₹4.43 लाख तुरंत लौटाए। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाराणसी में 'काशी के कोतवाल' श्री काल भैरव जी की पूजा-अर्चना की1
- बैतूल में बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग से हो रहे हादसें, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश। खबर मध्यप्रदेश के बैतूल सें है जहाँ हाइवे-47 पर बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट के सामने बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों को रोके जाने से लगातार गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है। इस अव्यवस्था के कारण पीछे से आने वाले छोटे वाहन और मोटरसाइकिल सवार अचानक ब्रेक या दिशा बदलने को मजबूर हो रहे हैं,जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा गुजरात पैटर्न लागू कर राज्य के सभी चेक पोस्ट बंद किए जाने के बावजूद बैतूल में संसुद्रा और उभारिया के बीच हाइवे-47 पर बंद पड़े चेक पोस्ट के सामने बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो जाने सें दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। वही दो दिन पहले उभारिया निवासी नवीन इरपाचे नामक युवक हादसे का शिकार हो गया गंभीर रूप से घायल नवीन को भोपाल रेफर किया गया था,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाइवे पर अवैध रूप से की जा रही बैरिकेडिंग को तत्काल हटाने, वाहनों को रोकने की प्रक्रिया बंद करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।1
- मुलताई पुलिस की सख्ती: डम्फर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने वाले पर कार्रवाई, दो आरोपी अभियुक्त बैतूल/मनीष राठौर बैतूल जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर थाना मुलताई की टीम ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डम्फर चलाने और बेचने वाले पर त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई।कार्यवाही का विवरणदिनांक 14 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुलताई निवासी पूनम साहू अपने घर के पास एक डम्फर खड़ा करके रखा है, जिसमें फर्जी नंबर प्लेट MP48ZD2340 लगी हुई है। वास्तविक नंबर UP93 BT0325 का यह डम्फर है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूनम साहू से डम्फर के कागजात मांगे। जांच में चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया, जबकि दूसरे स्थान पर MAT448085B3P35260 और इंजन नंबर 61E63517558 दर्ज था। ऑनलाइन वेरिफिकेशन से पुष्टि हुई कि यह वाहन UP93BT0325 का है, जिस पर आरोपी ने फर्जी प्लेट लगा रखी थी।इसके आधार पर अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3), 345(1), 347(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।गिरफ्तारी एवं जप्तीथाना मुलताई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित आरोपियों को अभियुक्त बनाया:पूनम पिता झनकलाल साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी नेहरू वार्ड, मुलताई।मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया, उम्र 46 वर्ष, निवासी भोपाल।पुलिस ने पूछताछ के बाद डम्फर को विधिवत जप्त कर लिया तथा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश होने के लिए सूचना पत्र तामील किया।जप्त सामग्रीएक टाटा कंपनी का डम्फर (वास्तविक नंबर UP93BT0325)।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे, प्र.आर. गजराज, आर. प्रशांत, आर. अरविंद एवं आर. विवेक की भूमिका सराहनीय रही। जिले में ऐसी अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सतर्क बनी हुई है2