Shuru
Apke Nagar Ki App…
एक शिकारी कभी भी अपने शिकार को नहीं छोड़ता । Bandhavgarh
MF
Manohar Fuleriya
एक शिकारी कभी भी अपने शिकार को नहीं छोड़ता । Bandhavgarh
More news from Bandhogarh and nearby areas
- ❤️❤️#बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व खूबसूरत नजारा 👌👌👍1
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शावक को देख पर्यटक रोमांचित1
- बातें ब्रांड हमार जटिया बांधवगढ़ जिला से ए बरतिया shorts# video😝1
- "SHOCKING Sloth Bear ATTACK in BANDHAVGARH 😱🐻 Woman Killed"1
- 𝐓𝐕𝐒 के साथ ज़िंदगी में बढ़ाये अपनी रफ़्तार 🎉🍾 सफर को बनाये यादगार हो कर खुशियों पर सवार 🎉🍾 जी हाँ , नए साल में होगी आपकी राइडिंग एकदम जबरदस्त वो भी बेहतरीन और शानदार 𝐓𝐰𝐨 𝐖𝐡𝐞𝐞𝐥𝐞𝐫 नयी 𝐑𝐚𝐝𝐞𝐨𝐧 , नयी 𝐓𝐕𝐒 𝐀𝐩𝐚𝐜𝐡𝐞 𝐑𝐓𝐑 और नयी 𝐓𝐕𝐒 𝐑𝐚𝐜𝐞 𝐗𝐏 के साथ पाए आकर्षक माइलेज , बेहतरीन स्टाइल और आकर्षक अंदाज़ के साथ सिर्फ और सिर्फ 𝐑𝐬 𝟗𝟗𝟗𝟗 रूपए के न्यूनतम डाउनपेमेंट पर 𝐇𝐞𝐥𝐦𝐞𝐭 𝐅𝐫𝐞𝐞 ⛲𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐃𝐢𝐬𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭 ⛲ 𝐄𝐚𝐬𝐲 𝐄𝐌𝐈 ⛲ 𝐄𝐚𝐬𝐲 𝐁𝐚𝐧𝐤 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 ⛲ 𝐋𝐨𝐰 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐑𝐚𝐭𝐞 अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हाट्सप्प करे ! 𝐂𝐚𝐥𝐥 𝐨𝐫 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 📲 𝟗𝟏𝟓𝟏𝟏𝟒𝟔𝟗𝟐3 / 9559484754 𝐒𝐡𝐨𝐰𝐫𝐨𝐨𝐦 𝟏: बाईपास रोड, नियर नेशनल तिराहा, भदोही1
- 24घंटे के अंदर उमरिया पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा किया *घटना का विवरण* दिनांक 06.01.2025की सुबह फरियादी फग्गू बैगा निवासी पारा टोला ग्राम खैरा उमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा लड़का नारायण बैगा पिता फग्गू बैगा उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम खैरा दिनांक 05.01.2025की शाम ग्राम अमड़ी मे दशमी कार्यक्रम मे मे शामिल होने के लिए घर से निकला था रात भर घर वापिस नहीं आया दिनांक 06.01.2025की सुबह रामखिलावान एवं विसर्जन सिंह मुझे आकर बताए कि दलपत सिंह के खेत के पास नारायण की लाश पड़ी है तब मै जाकर देखा की दलपत सिंह के खेत पास मेरे लड़के की लाश पड़ी थी जिसके सिर व चेहरे पर चोट थी तीन चार कदम पर एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी जिसमे खून लगा है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व चेहरे पर चोट पंहुचा कर हत्या कर शव को दलपत सिंह के खेत के बगल मे फेंक दिया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 11/25धारा 103(1)BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया *पुलिस कार्यवाही का विवरण* घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली थाना स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल सुरक्षित किया गया एवं घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरिक्षण कर थाना प्रभारी कोतवाली को घटना स्थल की बारीकी से छान बीन एवं फॉरेनसिक टीम बुला कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित साथ ही अज्ञात आरोपी की पता तलासकरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मृतक के पास से मिले मोबाईल फोन के माध्यम से प्राप्त हुए साक्ष्ययो के आधार पर प्रकारण मे पूछ ताछ की गई जिस पर संदेही मोहन सिंह की भूमिका संदिग्ध समझ मे आने पर उससे बारीकी से पूछताछ की गई, संदेही मोहन सिंह द्वारा बताया गया दिनांक 05.01.25 को वह मजदूरी करने उमरिया गया था उसकी पत्नी रिस्तेदारी मे गई हुई थी शाम को मजदूरी करके घर लौटा तो देखा की मेरी लड़की खेत मे बनी मढैया के पास थी उसके पास एक लड़का भी खड़ा था जो की खैरा का नारायण बैगा जिसको मैंने पहले भी मिलने में मना किया था परंतु बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानता था उसे दिन अपनी लड़की के पास उसे देखकर मैंने गुस्से में आकर मढ़ैया में लगी लड़की का गोंडा उठाकर नारायण के सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया उसके बाद पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर बार किया जिससे उसके सिर से काफी खून निकलने लगा उसके बाद पास पड़ी प्लास्टिक की बोरी को उसके सिर में फंसाकर उसको अपने कंधे पर लड़ कर दलपत सिंह के खेत के पास फेक कर वापस आ गया और किसी को मुझ पर शक ना हो इसके लिए अगले दिन फिर से कम पर चला गया घटना में प्रयुक्त चीजों एवं कपड़ों खेत में छिपा दिया था आरोपी को निशादेही पर उक्त सामग्री जप्त कर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार आरोपी :- मोहन सिंह पिता बाबा दिन सिंह उम्र 45 साल निवासी अगनहुड़ी थाना कोतवाली जिला उमरिया| महत्वपूर्ण भूमिका:- उपरोक्त संपूर्ण कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, उनि लखन सिंह, सउनि सुभाष यादव, सउनि उमेश सिंह, सउनि बाबूलाल, सउनि विनोद प्रजापति, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. सतेन्द्र, प्र.आर. प्रकाश, प्र.आर.अशोक, आर. मनीष, आर. कमोद, आर. कमलेश, आर. भूपेंद्र,आर.सुनील, आर. रामचरण, आर. आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है l4
- मेला❣️🤩🥰_._._._._._1