Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरसिंहपुर पुलिस का 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ': 25 लाख का गांजा और 3.5 लाख की स्मैक जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार नरसिंहपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी स्ट्राइक की है। पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाहियों में करीब 28.5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
Ashish Dubey
नरसिंहपुर पुलिस का 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ': 25 लाख का गांजा और 3.5 लाख की स्मैक जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार नरसिंहपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी स्ट्राइक की है। पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाहियों में करीब 28.5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- उड़ीसा से लाई जा रही थी मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा दो तस्कर आए गिरफ्त में1
- ट्रक से 106 किलो गांजा जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार, नरसिहपुर। ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 106 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसके अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस के अनुसार गांजा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों शकील खान निवासी देवरी पार्वती जिला सिहोर मध्य प्रदेश अमन कुशवाहा निवासी नानकपुर, आष्टा जिला सिहोर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों का ट्रक उड़ीसा की ओर जा रहा था जांच में सामने आया कि गांजा को ट्रक के केबिन में सरिया लोड के बीच पटियों के नीचे बेहद चालकी से छिपाकर रखा गया था। अन्य जब्ती एक ट्रक क्रमांक 09 एच एफ 9648 कीमत लगभग 30 लाख रुपये दो मोबाइल कीमत 15 हजार रुपयें जब्त बैधानिक कार्यवाही - धारा 8,20 एवं एनडीपीएस एक्ट तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। ओडिशा की ओर से आर रहा ट्रक को बरमान मेले में चैकिग के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन थाना सुआतला पुलिस ने थाना बरमान को सूचित किया उक्त ट्रक वापस बरमान की और भाग रहा तभी सूचना पर बरमान थाना प्रभारी आशीष बोपचे और उनकी टीम ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया जांच के दौरान केबिन के ऊपर लगी पट्टियां हिलती नजर आई जिससे शक हुआ नट बोल्ट खोलकर तलाशी लेने पर गाजा बरामद किया गया जो कि 106 किलों गाजा बरामद किया गया जो कि 106 किलों गांजा जो पीकिट में था जब्त किया इस कार्यवाही की सूचना एसडीओपी आशीष मिश्रा को दी गई पुलिस के अनुसार आरोपी अमन कुशवाहा गांजे की धीरे धीरे अवैध विक्री करता था मामले में आगे की जांच जारी है डोकरघाट में 31 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार इसी क्रम में एक अन्य कार्यवाही में थाना गंज पुदिस ने डोकरघाट क्षेत्र में चेकिग के दौरान लगभग 31 ग्राम स्मैक कीमत 3.5 लाख अनुमानित के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. । गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष कौरव 35 वर्ष निवासी ग्राम कुशमी थाना करेली के रुप में हुई है आरोपी को गिरफ्तार किया है इन अधिकारियो की रही सराहनीय भूमिका अवैध गांजा प्रकरण में निरीक्षक प्रियका केवट उनि अनिल अजमेरिया उनि आशीष बोपचे उनि दिलीप सिह,स उनि सतोष राजपूत प्रधान अरक्षक रजीत पटेल दैवेद सिंह आशोक अहिरवार,जितेन्द्र पटेल,आरक्षक हसन रजा,आशीष पटेल अनुराग ठाकुर,हेमत बाडिवा मोहित त्रिपाठी, सैनिक गजराज व चुरामन की भूमिका सराहनीय रही। वही स्मेक प्रकरण में थाना स्टशेनगंज प्रभारी सौरव पटेल,उनि राहुल सोनकर, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे नंदकिशोर कुशवाहा,दिलीप इनवाती और प्रंशात ठाकुर की अहम भूमिका रही2
- व्यूज़ की भूख में सच्चाई से खिलवाड़! जबलपुर में विमान इमरजेंसी लैंडिंग की अफवाह फैलाने वाला वीडियो निकला AI से बना फेक। वायरल के चक्कर में डर फैलाना अपराध है। हर वीडियो पर भरोसा नहीं, सतर्क रहें।1
- आज सिवनी शादी समारोह में माशुर कॉमेडी अभिनेता मुस्ताक खान साहब से मुलाकात हुई2
- . 📍जबलपुर। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे जबलपुर के रांझी–गोकलपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने एक्टिवा सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। . ↪️ मृतक की पहचान रिंकू चौरसिया के रूप में हुई है, जो रांझी गांधी व्यायाम शाला के पास के निवासी बताए जा रहे हैं। रिंकू काम से लौटते समय एक्टिवा से घर जा रहे थे, तभी पीछे से आए टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। . ↪️ हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही रांझी पुलिस ने आधारताल क्षेत्र में नाकाबंदी कर टैंकर को पकड़ लिया। वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को रांझी अस्पताल भेजा गया, जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। . ↪️ स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए नगर निगम द्वारा चल रहे पाइपलाइन कार्य को जिम्मेदार ठहराया है। सड़क संकरी होने और एक तरफा यातायात के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। . 📍 स्थान: रांझी–गोकलपुर रोड, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- . 📍**जबलपुर।** शहर में तेज रफ्तार भारी वाहनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात करीब **10:30 बजे** जबलपुर के **रांझी–गोकलपुर रोड** पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में **पेट्रोल टैंकर** ने एक्टिवा सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी **मौके पर ही मौत** हो गई। . 📍 कहां और कैसे हुआ हादसा यह हादसा **रांझी थाना क्षेत्र** अंतर्गत हुआ। मृतक की पहचान **रिंकू चौरसिया** के रूप में हुई है, जो **रांझी गांधी व्यायाम शाला के पास** के निवासी बताए जा रहे हैं। परिजनों के अनुसार, रिंकू काम से लौटने के बाद **एक्टिवा से अपने घर जा रहे थे**, तभी **रांझी से गोकलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर** ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक टैंकर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। . ### 🚔 हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस ने की घेराबंदी हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही **रांझी पुलिस** हरकत में आई और **आधारताल क्षेत्र में नाकाबंदी** कर दी गई। कुछ ही समय में पुलिस ने टैंकर को पकड़ लिया। ✔️ टैंकर जब्त ✔️ चालक को हिरासत में लिया गया ✔️ मर्ग कायम कर जांच शुरू पुलिस ने शव को **रांझी अस्पताल** भिजवाया, जहां शनिवार को **पोस्टमार्टम** किया जाएगा। . ### ⚠️ नगर निगम के काम पर उठे सवाल स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए **नगर निगम की लापरवाही** को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से **पाइपलाइन बिछाने का काम** चल रहा है, जिसके कारण— - सड़क संकरी हो गई है - एक तरफा आवागमन हो रहा है - रोज़ाना जाम की स्थिति बनती है - दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सड़क कार्य जल्द पूरा करने और भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण की मांग की है। . ### 👮♂️ पुलिस का बयान पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की **हर एंगल से जांच** की जा रही है। टैंकर की स्पीड, ड्राइवर की लापरवाही और सड़क की स्थिति को जांच में शामिल किया गया है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। . ### ⚠️ सच तक पत्रिका NEWS की अपील तेज रफ्तार और लापरवाही **एक पल में किसी की ज़िंदगी छीन सकती है।** भारी वाहन चालकों से अपील है कि रफ्तार नियंत्रित रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। . 📍 **स्थान:** रांझी–गोकलपुर रोड, जबलपुर 🗣️ **रिपोर्ट:** दीपक विश्वकर्मा 📰 **Sach Tak Patrika News**1
- नरसिंहपुर - वेंकटेश सिटी कॉलोनी में मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी के साथ जूनियर सलमान का हुआ आगमन1
- केसली नर्मदा घाट पर ग्राम पंचायत द्वारा नहीं की गई व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं ने जताई नाराजगी1
- छिन्दवाड़ा श्री सुंदरकांड ग्रुप छिन्दवाड़ा द्वारा बी.बी.सी.कॉलोनी, चंदनगांव में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ भी गया,इसी तरह कई वर्षों से निरंतर ग्रुप के माध्यम से सनातन धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं 26 जवनरी से प्रारंभ होंगी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी प्रभातफेरी सनातन यात्रा छिंदवाड़ा। श्री सुंदरकांड ग्रुप छिन्दवाड़ा द्वारा श्री शरद सूर्यवंशी जी (चंदनगांव पटवारी जी) के निजनिवास- बी.बी.सी.कॉलोनी, चंदनगांव, छिंदवाड़ा,तहसील व जिला छिन्दवाडा मध्यप्रदेश में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ भी गया,इसी तरह कई वर्षों से निरंतर ग्रुप के माध्यम से सनातन धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं। इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,अंश पटेल,कैलाश उइके,पलक उईके,अनय कसार,प्रदीप भारती,कमलेश सूर्यवंशी,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,वंश झरवड़े,अंकित शर्मा,शिव सिकन्दरपूरे,सचिन साहू,रंजीत साहू,विक्की नोथानी,सागर स्वर्णकार,प्रणय सातनकर,शिवांश चौधरी,गोविंद चौधरी,पिल्ली पटेल,लक्ष्य कहार,दशरथ वर्मा,उमेश वंशकार,जित्तू यादव,सोनू जी,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,प्रतीक चोवितकर,राहुल बातरे,दिलीप चौधरी,साहिल मालवीय,दशरथ वर्मा,शुभम डेहरिया,रनवीर मालवीय,प्रहलाद पटेल,राजेश बुनकर,अर्जुन ठाकुर,दीपक यादव,पप्पू वंदेवार,बलराम वंदेवार,आदेश मिश्रा,दुर्गेश चंदेल,राहुल निर्मलकर,नीरज विश्वकर्मा,अहम यादव,दिवाकर मालवीय,अभिषेक ठाकुर,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,गौरब पटेल,चंचलेश मालवीय,सुमित सुहागपुरे,अंकित वसूले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,नितेश नागवंशी,अनित साहू,विनय सानोडिया एवं समस्त सूर्यवंशी परिवार के साथ साथ समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।जल्द 26 जवनरी से प्रारंभ होगी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सनातन यात्रा।1