सर्दी में क्यों बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले? डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताए कारण और समाधान सर्दियों में दिल का रखें खास ख्याल, हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव पर विशेषज्ञ की सलाह लखीमपुर खीरी। सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है, इसके क्या कारण हैं और किस प्रकार इससे बचाव किया जा सकता है—इन सभी सवालों पर युवा चिकित्सक डॉ. अंशुल गुप्ता (MBBS, MD – Medicine & Critical Care, Gold Medalist) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। डॉ. गुप्ता बताते हैं कि सर्दियों में शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसके अलावा ठंड के मौसम में लोगों की जीवनशैली अधिकतर गतिहीन हो जाती है, जिससे वजन बढ़ने लगता है। फ्लू, सर्दी-खांसी और सांस की समस्याएं भी दिल पर अतिरिक्त असर डालती हैं। सर्दियों में तली-भुनी और अधिक वसायुक्त चीजों का सेवन बढ़ जाता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है और यह हृदय रोग का प्रमुख कारण बनता है। ✦ इन लोगों को रहता है ज्यादा खतरा ✦ डॉ. गुप्ता के अनुसार हार्ट अटैक किसी को भी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों में इसका जोखिम अधिक होता है— हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति कोरोनरी आर्टरी डिजीज या हार्ट अटैक की पारिवारिक पृष्ठभूमि अधिक उम्र के लोग डायबिटीज या मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति सर्दियों में अधिक धूम्रपान करने वाले लोग ✦ हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण ✦ हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है, क्योंकि समय पर इलाज जीवन बचा सकता है। सीने में दर्द या बेचैनी सीने में दबाव महसूस होना दर्द का हाथ, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैलना सांस फूलना, चक्कर आना, ठंडा पसीना या मतली बिना कारण अत्यधिक थकान (विशेषकर महिलाओं में) इन लक्षणों के दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। सर्दियों में हार्ट अटैक से बचाव के उपाय डॉ. अंशुल गुप्ता ने सर्दियों में दिल को स्वस्थ रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताए 1. खुद को ठंड से बचाकर रखें 2. संतुलित आहार लें, जिसमें फल, सब्जियां, होल ग्रेन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल हों 3. सुरक्षित रूप से नियमित शारीरिक गतिविधि करें 4. ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच कराएं 5. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं 6. धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं उन्होंने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर सर्दियों में हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
सर्दी में क्यों बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले? डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताए कारण और समाधान सर्दियों में दिल का रखें खास ख्याल, हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव पर विशेषज्ञ की सलाह लखीमपुर खीरी। सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है, इसके क्या कारण हैं और किस प्रकार इससे बचाव किया जा सकता है—इन सभी सवालों पर युवा चिकित्सक डॉ. अंशुल गुप्ता (MBBS, MD – Medicine & Critical Care, Gold Medalist) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। डॉ. गुप्ता बताते हैं कि सर्दियों में शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसके अलावा ठंड के मौसम में लोगों की जीवनशैली अधिकतर गतिहीन हो जाती है, जिससे वजन बढ़ने लगता है। फ्लू, सर्दी-खांसी और सांस की समस्याएं भी दिल पर अतिरिक्त असर डालती हैं। सर्दियों में तली-भुनी और अधिक वसायुक्त चीजों का सेवन बढ़ जाता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है और यह हृदय रोग का प्रमुख कारण बनता है। ✦ इन लोगों को रहता है ज्यादा खतरा ✦ डॉ. गुप्ता के अनुसार हार्ट अटैक किसी को भी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों में इसका जोखिम अधिक होता है— हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति कोरोनरी आर्टरी डिजीज या हार्ट अटैक की पारिवारिक पृष्ठभूमि अधिक उम्र के लोग डायबिटीज या मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति सर्दियों में अधिक धूम्रपान करने वाले लोग ✦ हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण ✦ हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है, क्योंकि समय पर इलाज जीवन बचा सकता है। सीने में दर्द या बेचैनी सीने में दबाव महसूस होना दर्द का हाथ, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैलना सांस फूलना, चक्कर आना, ठंडा पसीना या मतली बिना कारण अत्यधिक थकान (विशेषकर महिलाओं में) इन लक्षणों के दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। सर्दियों में हार्ट अटैक से बचाव के उपाय डॉ. अंशुल गुप्ता ने सर्दियों में दिल को स्वस्थ रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताए 1. खुद को ठंड से बचाकर रखें 2. संतुलित आहार लें, जिसमें फल, सब्जियां, होल ग्रेन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल हों 3. सुरक्षित रूप से नियमित शारीरिक गतिविधि करें 4. ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच कराएं 5. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं 6. धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं उन्होंने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर सर्दियों में हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
- सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर धौरहरा में धर्म परिवर्तन की सूचना प्राप्त हुई थी 🔍 मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा जांच की गई 🚓📹, लेकिन वहां इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं पाई गई ❌ स्थिति पूरी तरह सामान्य है ✅ सत्यापन के बाद खबर 📰 #धौरहरा 🏘️ #जांच 🧐 #सूत्र 📌 #सच्चाई 💯 #UpGramKrantiNews 🎤📺1
- गुदरिया मेले में लगी मीट की दुकानें धार्मिक स्थानों की उड़ाई जा रही धज्जियां। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हटवाया मीट की दुकानें।1
- मिहिपूरवा नगर पंचायत तमोलीनपुरवा अस्पताल से हाईवे जाने वाली बायपास रोड 2 साल भी नहीं बीता जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं गढ़ों में,पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है ठेकेदार द्वारा,अन्न,फानन में रोड तो बना दिया मगर ना ही साइड शोल्डर ना बनाने के कारण गाड़ियों में कट लगाना एक्सीडेंट होने का खतरा लगा रहता है1
- भारत सरकार के यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली लखीमपुर खीरी में निकाली गई अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। अधिकारियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों के पालन की अपील की।1
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने बूढ़े बुजुर्गों को कम्बल वितरण किया1
- लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में दिखे हाथी किसानों में मचा हड़कंप चारों तरफ फैली तहसहत, वन रेंज अधिकारियों ने किसानों से कहा सावधानी बरतते हुए जाए अपने खेती में।1
- डीएम ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर स्थापित रैन बसेरे का किया निरीक्षण बहराइच 06 जनवरी। बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को देर षाम रोडवेज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका द्वारा बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पर्याप्त संख्या में बेड, कंबल, स्वच्छ एवं सुरक्षित, सोने की व्यवस्था रात्रि में प्रकाश एवं ताप व्यवस्था स्वच्छ पेयजल शौचालय एवं साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई। डीएम ने अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ब्लोवर की व्यवस्था के साथ- साथ अतिरिक्त कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, बिस्तर, रूम हीटर, फोल्डिंग एवं गर्माहट से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण रूप सुनिश्चित कर लें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की रात्रि में सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें और यदि खुले में सो रहा कोई व्यक्ति मिल जाये तो उनको तत्काल जागरुक कर सम्मानपूर्वक रैन बसेरा में पहुंचाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। डीएम ने कहा कि तहसील प्रशासन सभी के लिए 24 घंटे तत्पर तैयार है किसी को भी किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी कोई भी ठंड में बाहर नहीं सोएगा रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण / चिकित्सा उपचार भी कराया जाएगा। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP1
- https://youtu.be/pDtAj75bpAc लखीमपुर खीरी से खबर… महेवागंज निवासी राजाराम द्वारा दिए गए प्रार्थना-पत्र के बाद प्रशासन हरकत में आया है। पीड़ित के कार्यालय जाने पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह अपने घर व भूमि पर सुरक्षित रह सकता है। किसी भी दबंग द्वारा दबाव बनाने या उत्पीड़न की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने प्रशासन के आश्वासन पर संतोष जताया है। NJ भारत न्यूज़ – सच की आवाज2