एक औरत पहुँची प्रशासन के द्वार,मांग रही है इंसाफ। धनबाद कतरास के रामकनाली ओपी अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जो सामाजिक दृष्टिकोण से काफी शर्मनाक है। दरअसल रामकनाली ओपी के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी निवासी सरोज कुमार खत्री ने अपनी पत्नी सुनैना देवी के होते हुए गत 28 नवम्बर 2024 को फिरसे शादी कर ली।सुनैना देवी एक परित्यक्त महिला है,जिसका गत 10 वर्ष पूर्व कोलकाता के कालीघाट में प्रेम विवाह हुआ है।मामले से सुनैना देवी आहत होकर रामकनाली थाना पहुँचकर इंसाफ की गुहार लगा रही है।पुलिस बक सुनैना देवी को लेकर उसके द्वारा बताए गए व्यक्ति के घर पहुँची, जहाँ सरोज खत्री फरार था।इस दौरान पीड़िता और सरोज खत्री के परिजनों के बीच हाईवोल्टेज हंगामा भी हुआ। मामले में पीड़िता ने बताया कि हमलोगों का सम्बंध बनने के बाद 10 वर्ष पूर्व शादी की और उसके बाद हमदोनों की एक बेटी भी है।हमने शादी से पूर्व सभी बातों से सरोज को अवगत करा दिया था।फिर भी सरोज हमसे शादी करने की इच्छा जताई थी। जब मुझे यह पता चला कि अपने घरवालों के दवाब में आकर फिर से शादी कर लिए तब हमने इस मामले को करीब पाँच दिन पूर्व। ब्यूरो चीफ एमडी वसीम अंसारी की रिपोर्ट।
एक औरत पहुँची प्रशासन के द्वार,मांग रही है इंसाफ। धनबाद कतरास के रामकनाली ओपी अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जो सामाजिक दृष्टिकोण से काफी शर्मनाक है। दरअसल रामकनाली ओपी के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी निवासी सरोज कुमार खत्री ने अपनी पत्नी सुनैना देवी के होते हुए गत 28 नवम्बर 2024 को फिरसे शादी कर ली।सुनैना देवी एक परित्यक्त महिला है,जिसका गत 10 वर्ष पूर्व कोलकाता के कालीघाट में प्रेम विवाह हुआ है।मामले से सुनैना देवी आहत होकर रामकनाली थाना पहुँचकर इंसाफ की गुहार लगा रही है।पुलिस बक सुनैना देवी को लेकर उसके द्वारा बताए गए व्यक्ति के घर पहुँची, जहाँ सरोज खत्री फरार था।इस दौरान पीड़िता और सरोज खत्री के परिजनों के बीच हाईवोल्टेज हंगामा भी हुआ। मामले में पीड़िता ने बताया कि हमलोगों का सम्बंध बनने के बाद 10 वर्ष पूर्व शादी की और उसके बाद हमदोनों की एक बेटी भी है।हमने शादी से पूर्व सभी बातों से सरोज को अवगत करा दिया था।फिर भी सरोज हमसे शादी करने की इच्छा जताई थी। जब मुझे यह पता चला कि अपने घरवालों के दवाब में आकर फिर से शादी कर लिए तब हमने इस मामले को करीब पाँच दिन पूर्व। ब्यूरो चीफ एमडी वसीम अंसारी की रिपोर्ट।
- *महिलाओं ने हेमंत सरकार का अभिनंदन किया*मंइया सम्मान के लिए* *महिलाओं ने झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, का अभिनंदन किया* *चुनाव में हेमंत सोरेन ने जो कहा, वह खटाखट खटाखट पूरा किया: मथुरा प्रसाद महतो* *मंईंया योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं का सम्मान किया है: मथुरा प्रसाद महतो* धनबाद *कतरास:* झारखंड सरकार की मंईया सम्मान योजना पर खुशी जाहिर करते हुए छाताबाद वार्ड संख्या-2 की महिलाओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर हेमंत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. छाताबाद अटल क्लिनिक स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा के पूर्व विधायक को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंंदन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि हेमंत है, तो हिम्मत है. सरकार ने जो कहा, वह पूरा किया. मंईंया सम्मान योजना में पहले एक हजार फिर ढाई हजार रुपया दिया. इंडिया गठबंधन पर जनता ने भरोसा किया, तो उस भरोसे को हेमंत सोरेन की सरकार ने खटाखट खटाखट भेजकर पूरा किया. जबकि भाजपा गठबंधन सरकर बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का नारा दिया. लेकिन ना बेटी बच्चा रहा है ना बेटी पढ़ा रहा है. जलेश्वर महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन की हेमंत सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही ताकि राज्य की महिलाएं आत्म निर्भर हो. ताकि राज्य का विकास हो. कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के सम्मान में मंईंया योजना के माध्यम से महिलाओं का सम्मान किया है. इस योजना से महिलाओं का आत्म बल बढ़ा है. इंडिया गठबंधन की हेमंत सरकार में राज्य की महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है. इस कार्यक्रम की स्रफलता से पता चलता है कि महिलाएं मंईयां सम्मान योजना से खुश है. कार्यक्रम का संचालन मो. नईम अंसारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रोबिन पाल ने की. आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई सोनिया खातुन, खुश्बू परवीन, रूबी खातुन, जुबैदा खातुन, पारो खातुन, नुरैशा खातुन, फरदह खातुन, नशीमा खातुन आदि महिलाएं कर रही थी. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. नईम अंसारी, इस्तेखार अंसारी, नौशाद खान, मुस्ताक खान, औरंगजेब अंसारी, इरफान खान, , गुलरेज हसन, मुमताज अंसारी, मो. निशाद, मो. नदीन, मो. शकील अंसारी, प्रदीप रजक, जुही खातुन आदि शामिल थी. *ब्यूरो chifएमडी वसीम अंसारी*1
- किसान विकास ट्रस्ट एवं जीएससी के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वनभोज का शानदार आयोजन निरशा के कुहूका ग्राम में किया गया।4
- Bridal makeup artist Dhanbad/ makeup artist in jharkhand/ Ranchi1
- Post by Riaz Ansari Riaz Ansari1
- Dhanbad !! बंद झरिया रेल लाइन पर बस गए है गांव ,नहीं बना फ्लाईओवर1