हिसुआ को अनुमंडल और नवादा को आर्दश जिला घोषित करने को लेकर एकदिवसीय उपवास हिसुआ को अनुमंडल बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन : कन्हैया संजय वर्मा हिसुआ (नवादा): गुरुवार को हिसुआ पांचू स्थित विश्वशांति चौक पर न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बारत पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल के अगुवाई में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रखकर विभिन्न मांग किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा हिसुआ अनुमंडल बनने का पूर्ण अहर्ता रखने के बावजूद अबतक अनुमंडल नहीं बन पाया है। 30 वर्ष पूर्व ही हिसुआ को अनुमंडल बन जाना चहिए था। हिसुआ को अनुमंडल बनते ही जिले के हिसुआ समेत नरहट, नारदीगंज एवं मेसकौर जैसे 4 प्रखंड के लोगों को 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए मैं 10 वर्षों से लगातर 1 जनवरी को विश्वशांति चौक पर अनशन एवं पूर्व में हस्ताक्षर अभियान, खुली चिट्ठी, हड़ताल एवं अन्य गांधीवादी तरीके से आन्दोलन किया था। सरकार के उदासीन रवैया के करने अबतक हिसुआ अनुमंडल नहीं बन सका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिसुआ की खुली जनसभा में घोषणा किए थे कि हिसुआ को अनुमंडल बनया जाएगा, लेकिन अभी तक अनुमंडल नहीं बन सका है। जनता की आवाज सुनकर मैं विगत 20 वर्षों से प्रतिवर्ष मैं पहली जनवरी को उपवास रखकर धारणा देते आ रहा हूँ। अनुमंडल की मांग को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिया हूँ। जिसके तहत जनसंवाद, हस्ताक्षर अभियान, पैदल मार्च, धरना, अनशन आदि गांधीवादी तरीके से किया जाएगा। जब तक हिसुआ को अनुमंडल नहीं बनया जाएगा तब तक आन्दोलन जरी रहेगा। उन्होंने हिसुआ के तमाम जनप्रतिनिधि, सभी दल, बुद्धिजीवी, युवा वर्ग एवं किसानों से निवेदन करते हैं कि हिसुआ को अनुमंडल बनाने के लिए आगे आकर सहयोग करें। इस मौके पर लोक गायक मनोज कुशवाहा एवं डॉ॰ रमेश कुमार द्वारा गीत प्रस्तुति किया गया । कार्यक्रम में समर्थक जनसुराज नेता विकास कुमार ज्योति एवं गोपाल कृष्ण ने कहा यह अभियान का हम समर्थन करते हैं ,क्योंकि कन्हैया कुमार बादल ने यह मांग पूरे हिसुआ की विकास और नवादा का विश्व पटल पर नाम करने की बात कर रहे हैं। इनके प्रयास से हिसुआ को तो पुलिस अनुमंडल बनाया गया अब पूर्ण रूप से अनुमंडल के साथ -साथ स्वास्थ्य ,शिक्षा और रोजगार का मांग तक आंदोलन जारी रहेगा। कपिलदेव मांझी , डॉ. रविशंकर, नवीन कुमार, उन्नत कुमार, रमोद कुमार, सूरज कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
हिसुआ को अनुमंडल और नवादा को आर्दश जिला घोषित करने को लेकर एकदिवसीय उपवास हिसुआ को अनुमंडल बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन : कन्हैया संजय वर्मा हिसुआ (नवादा): गुरुवार को हिसुआ पांचू स्थित विश्वशांति चौक पर न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बारत पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल के अगुवाई में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रखकर विभिन्न मांग किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा हिसुआ अनुमंडल बनने का पूर्ण अहर्ता रखने के बावजूद अबतक अनुमंडल नहीं बन पाया है। 30 वर्ष पूर्व ही हिसुआ को अनुमंडल बन जाना चहिए था। हिसुआ को अनुमंडल बनते ही जिले
के हिसुआ समेत नरहट, नारदीगंज एवं मेसकौर जैसे 4 प्रखंड के लोगों को 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए मैं 10 वर्षों से लगातर 1 जनवरी को विश्वशांति चौक पर अनशन एवं पूर्व में हस्ताक्षर अभियान, खुली चिट्ठी, हड़ताल एवं अन्य गांधीवादी तरीके से आन्दोलन किया था। सरकार के उदासीन रवैया के करने अबतक हिसुआ अनुमंडल नहीं बन सका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिसुआ की खुली जनसभा में घोषणा किए थे कि हिसुआ को अनुमंडल बनया जाएगा, लेकिन अभी तक अनुमंडल नहीं बन सका है। जनता की आवाज सुनकर
मैं विगत 20 वर्षों से प्रतिवर्ष मैं पहली जनवरी को उपवास रखकर धारणा देते आ रहा हूँ। अनुमंडल की मांग को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिया हूँ। जिसके तहत जनसंवाद, हस्ताक्षर अभियान, पैदल मार्च, धरना, अनशन आदि गांधीवादी तरीके से किया जाएगा। जब तक हिसुआ को अनुमंडल नहीं बनया जाएगा तब तक आन्दोलन जरी रहेगा। उन्होंने हिसुआ के तमाम जनप्रतिनिधि, सभी दल, बुद्धिजीवी, युवा वर्ग एवं किसानों से निवेदन करते हैं कि हिसुआ को अनुमंडल बनाने के लिए आगे आकर सहयोग करें। इस मौके पर लोक गायक मनोज कुशवाहा एवं डॉ॰ रमेश कुमार द्वारा गीत
प्रस्तुति किया गया । कार्यक्रम में समर्थक जनसुराज नेता विकास कुमार ज्योति एवं गोपाल कृष्ण ने कहा यह अभियान का हम समर्थन करते हैं ,क्योंकि कन्हैया कुमार बादल ने यह मांग पूरे हिसुआ की विकास और नवादा का विश्व पटल पर नाम करने की बात कर रहे हैं। इनके प्रयास से हिसुआ को तो पुलिस अनुमंडल बनाया गया अब पूर्ण रूप से अनुमंडल के साथ -साथ स्वास्थ्य ,शिक्षा और रोजगार का मांग तक आंदोलन जारी रहेगा। कपिलदेव मांझी , डॉ. रविशंकर, नवीन कुमार, उन्नत कुमार, रमोद कुमार, सूरज कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।