थाना करैरा पुलिस द्वारा 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 12000 के साथ आरोपी गिरफ्तार दिनांक 05.08.2025 को थाना थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना कि एक व्यक्ति पुराना अस्पताल के पीछे दो शराब की बडी बडी केने रखे खडा है। मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंचे तो एक व्यक्ति दो नीले रंग की कैनों को रखे हुआ दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटू केवट पुत्र रामकिशन केवट उम्र 22 साल निवासी हरदोल मदिर के पास करेरा थाना करेरा जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 12 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी छोटू केवट पुत्र रामकिशन केवट उम्र 22 साल निवासी हरदोल मदिर के पास कोरा थाना करेरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 582/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। बरामद माल- 01. सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कट्टी में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 12 हजार रुपये। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी० श्री विनोद छावई, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, आर०हरेन्द्र गुर्जर, आर0 895 राधेश्याम, आर 965 सुरेन्द्र रावत ।
थाना करैरा पुलिस द्वारा 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 12000 के साथ आरोपी गिरफ्तार दिनांक 05.08.2025 को थाना थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना कि एक व्यक्ति पुराना अस्पताल के पीछे दो शराब की बडी बडी केने रखे खडा है। मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंचे तो एक व्यक्ति दो नीले रंग की कैनों को रखे हुआ दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटू केवट पुत्र रामकिशन केवट उम्र 22 साल निवासी हरदोल मदिर के पास करेरा थाना करेरा जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 12 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी छोटू केवट पुत्र रामकिशन केवट उम्र 22 साल निवासी हरदोल मदिर के पास कोरा थाना करेरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 582/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। बरामद माल- 01. सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कट्टी में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 12 हजार रुपये। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी० श्री विनोद छावई, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, आर०हरेन्द्र गुर्जर, आर0 895 राधेश्याम, आर 965 सुरेन्द्र रावत ।
- उत्तर प्रदेश उन्नाव #viral #crime #crime1
- बैराड़ तहसीलदार के नेतृत्व में नापतोल विभाग की जांच में खुलासा: जप्त रिमोट किसी का नहीं निकला, दो कांटे जप्त, फट्टा व्यापारी राहुल राठोर के कांटे में पाई गई संदिग्ध डिवाइस। *S shivpuri sanket news* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- बबीना राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 8-0 से हरायाः बबीना में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ* बबीना में गुरुवार को रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वर्गीय मनोज सोनी की स्मृति में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। न्यू दशहरा ग्राउंड में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में राजस्थान की महिला टीम ने मध्यप्रदेश को 8-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक बिंद और अध्यक्षता कर रहे बबीना थाना प्रभारी जेपी पाल ने स्वर्गीय मनोज सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट छात्राएं भी मौजूद रहीं। आयोजक आर.एस. रजक और कार्यक्रम व्यवस्थापक रितिक सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन समिति ने अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय कराया। राष्ट्रगान के बाद मैच का शुभारंभ हुआ। राजस्थान की खिलाड़ियों ने शुरू से ही मध्यप्रदेश की टीम पर दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में 8 गोल दागकर जीत हासिल की। मैच में निर्णायक की भूमिका रामस्वरूप, अजरान और लकी साहू ने निभाई, जबकि संचालन हरिमोहन पुरोहित ने किया।इस अवसर पर राकेश सोनी, रवि भारती, प्रमोद कुमार, रवि जैन, शशिकांत सोनी, वी. के., सुशील जैन, भंवर फौजी, आशाराम पाठक, महेश, नम्रता पुरोहित, काजल, बबिता, मोनिका, दिलीप यादव, श्रीकृष्ण रजक, अमित यादव कोमल रजक, घनश्यामदास, दारा जैन, वैभव, सिद्धार्थ और शुभ साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी से मैदान में उत्साह का माहौल रहा।2
- *जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुकामनाएं*1
- भीम राव अम्बेडकर का पुतला जलाने बाला युवक पुलिस की हिरासत में, एडवोकेट अनिल मिश्रा को कहा दो कोड़ी का नेता.... देखें क्या है पूरा मामला #GwaliorNews #NewsImpact #collectorgwalior #gwaliorpolice1
- कैसी लगी कॉमेडी भाई मजा आया#🥰😄😂🤣#हंसते मुस्कुराते रहो कमेंट करके बताओ1
- उत्तर प्रदेश में दंगाई एवं दंगे कराने वालो का उपचार कैसे होना.....?1
- उत्तर प्रदेश उन्नाव2
- शिवपुरी। शिवपुरी के भावखेड़ी उचित मूल्य दुकान में राशन के बदले नगद बांटने का बड़ा घोटाला पकड़ा गया, विक्रेता नीलेश शर्मा के खिलाफ FIR हुई दर्ज *S shivpuri sanket news* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1