कल दिनांक 03/09/2025 को दीपक कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी बबुरिहा खेड़ा मजरे बंका गढ़ , ब्लाक/ थाना शिवगढ़ रायबरेली का संदिग्ध परिस्थित में शव प्रातः काल दरवाजे के बाहर पड़ा मिला था । मोटरसाइकिल, बैग भी मिला था । सूचना पर थाना पुलिस बल पहुंचा था उस वक्त गांव के ही पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया था शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , शाम लगभग पांच बजे शव आने पर परिजनो ने सही रिपोर्ट न दर्ज होने कि आशंका पर शव दाह संस्कार नहीं किया। आज मौके पर सीओ उच्च स्तरीय अधिकारी को परिजनों ने सही जांच एफआईआर न लिखें जाने कि बात कही अधिकारियों के द्वारा जांच कराने न्याय दिलाने के आश्वासन पर आज परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने पर राजी हुए। शाहब शरण पासी पूर्व रनर कांग्रेस बिधान सभा बछरावां प्रत्याशी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , ने परिजनों से घटना कि जानकारी हासिल किया और सांसद नेता बिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी को अवगत कराने न्याय निष्पक्ष जांच का परिजनों को आश्वस्त किया। साथ में मैं स्वयं , शिवदास रावत जिला उपाध्यक्ष शोषल मीडिया,संतोष कुमार ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष,राम सुमिरन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल,अनिल शुक्ला पूर्व महासचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी,बृजेंद्र द्विवेदी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती,,रामकिशोर मौर्या न्यायपंचायत अध्यक्ष कसना, अशोक यादव मंडल अध्यक्ष ,राजकुमार वर्मा जी ग्राम अध्यक्ष,श्रवण कुमार पासी दीन बन्धु आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
कल दिनांक 03/09/2025 को दीपक कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी बबुरिहा खेड़ा मजरे बंका गढ़ , ब्लाक/ थाना शिवगढ़ रायबरेली का संदिग्ध परिस्थित में शव प्रातः काल दरवाजे के बाहर पड़ा मिला था । मोटरसाइकिल, बैग भी मिला था । सूचना पर थाना पुलिस बल पहुंचा था उस वक्त गांव के ही पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया था शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , शाम लगभग पांच बजे शव आने पर परिजनो ने सही रिपोर्ट न
दर्ज होने कि आशंका पर शव दाह संस्कार नहीं किया। आज मौके पर सीओ उच्च स्तरीय अधिकारी को परिजनों ने सही जांच एफआईआर न लिखें जाने कि बात कही अधिकारियों के द्वारा जांच कराने न्याय दिलाने के आश्वासन पर आज परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने पर राजी हुए। शाहब शरण पासी पूर्व रनर कांग्रेस बिधान सभा बछरावां प्रत्याशी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , ने परिजनों से घटना कि जानकारी हासिल किया और सांसद नेता बिपक्ष आदरणीय
राहुल गांधी जी को अवगत कराने न्याय निष्पक्ष जांच का परिजनों को आश्वस्त किया। साथ में मैं स्वयं , शिवदास रावत जिला उपाध्यक्ष शोषल मीडिया,संतोष कुमार ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष,राम सुमिरन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल,अनिल शुक्ला पूर्व महासचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी,बृजेंद्र द्विवेदी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती,,रामकिशोर मौर्या न्यायपंचायत अध्यक्ष कसना, अशोक यादव मंडल अध्यक्ष ,राजकुमार वर्मा जी ग्राम अध्यक्ष,श्रवण कुमार पासी दीन बन्धु आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
- यह औरत जो एक दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही है वो जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं यह जाहिलियत और क्रूरता करना BJP में आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है धब्बे हैं यह लोग समाज पर पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- unchahar New1
- तुर्कीपुल मुद्दे पर सपा नेता नरेश कोरी हाउस अरेस्ट : राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे, पुलिस ने समर्थकों संग रोका फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत तुर्की नाला पुल में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर फतेहपुर में सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नरेश कोरी को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के ऐलान से ठीक पहले कोतवाली पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब नरेश कोरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्ञापन सौंपने की जानकारी दे रहे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नरेश कोरी के साथ मौजूद उनके समर्थकों को घर में ही नजरबंद कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम फतेहपुर-बांदा को जोड़ने वाले दांदो पुल के सहायक तुर्कीपुल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर चल रहे आंदोलन का हिस्सा है। यह तुर्कीपुल चार बार गिर चुका है, जिसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। विपक्ष का आरोप है कि "पुल नहीं, सिस्टम गिरा है"। इस मुद्दे पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नरेश कोरी ने बताया कि 92 करोड़ रुपये से शुरू हुई यह परियोजना बार-बार बजट बढ़ने के बावजूद जमीन पर नाकाम साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुल का वर्चुअल उद्घाटन किया गया, लेकिन कोई निरीक्षण नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पुल फिर टूट गया। जनता आज भी 50 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटने को मजबूर है। कोरी ने कहा कि आवाज उठाने वालों को नजरबंद करना लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा सवाल है।1
- कीचड़ मुक्त अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के शोभापुर एवं सलीमपुर ग्राम सभा का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेबाक और दृढ़ शब्दों में कहा “जब तक हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र की एक-एक गली कीचड़ से मुक्त नहीं हो जाती, तब तक यह अभियान रुकने वाला नहीं है। जनता की सुविधा और सम्मान के लिए मैं स्वयं दिन-रात, लगातार 18 घंटे मेहनत करता रहूंगा।”#शोभापुर #सालिमपुर #हरचंदपुर_विधानसभा #गांव_का_गौरव #जनसेवा_ही_धर्म #नेता_नहीं_सेवक Rakesh Singh Amar Pratap Singh Akhand Pratap Singh पत्रकार आकाश प्रधान1
- जनपद उन्नाव में गाने को कारण जिला अधिकारी ने जारी किया निर्देश देखें पूरी खबर।1
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1
- सुल्तानपुर, यूपी में BJP विधायक सीताराम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को दी गई चमत्कारी व्हीलचेयर वायरल। 1. जैसे ही दिव्यांग उस पर बैठा, खींची गई फोटो, फोटो खींचते ही दिव्यांग अपने दोनों पैरों पर हो गया खड़ा। #sultanpur #bjpleader #following1
- ज्ञापन से पहले हाउस अरेस्ट! प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नरेश कोरी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई | ND NEWS1